जावेद मियांदाद ने कहा, वसीम अकरम की कामयाबी के पीछे पहली वाइफ हुमा का बड़ा हाथ

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने अपने यू- ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को लेकर बड़ा खुलासा किया

जावेद मियांदाद ने कहा, वसीम अकरम की कामयाबी के पीछे पहली वाइफ हुमा का बड़ा हाथ

मियांदाद बोले- अकरम की सफलता में उनकी पहली वाइफ igce का बड़ा हाथ

खास बातें

  • जावेद मियांदाद ने वसीम अकरम को लेकर दिया बयान
  • वसीम अकरम के सफल होने के पीछे उनकी पहली वाइफ का बड़ा हाथ
  • साल 2009 में वसीम अकरम की पहली वाइफ हुमा का निधन हुआ था

जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने अपने यू- ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) को लेकर बड़ा खुलासा किया. मियांदाद ने अपने चैनल पर कहा कि, जब वो शुरूआत में आए थे तो बेहद ही इनोसेंट थे. मियांदाद ने कहा कि जब मैंने पहली बार नेट पर अकरम की गेंदबाजी का सामना किया तभी ठान लिया था कि इसे पाकिस्तान की टीम में जरूर शामिल करूंगा. मियांदाद ने कहा कि उस समय टीम को चुनने के लिए कमेटी बनाई गई थी. कमिटी में शामिल लोग इस नए लड़के को टीम में शामिल करने पर काफी नाराज थे और मना कर रहे थे. मैं पहले ही वसीम के टैलेंट को भांप चुका था, तो मैंने कमेटी के अहम लोगों से बात की और कहा कि मेरी टीम में यह लड़का जरूर होगा. उस समय पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली थी. मेरे कहने के बाद वसीम को पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया.

मियांदाद ने कहा कि शुरूआत में वो बेहद ही इनोसेंट था, जब वह ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाला था तो मेरे पास आया और यह कहा कि 'मुझे कितने पैसे ले जाने होंगे'. इसके बाद मैंने उसे समझाया और कहा कि तुम्हें पैसे मिलेंगे ले जाना नहीं है. मियांदाद ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मैंने उसे शॉपिंग भी कराई 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि जो आज वसीम अकरम है उसने खुद के लिए मेहनत किया और आज यहां पहुंचा है. वह एक टैलेंटेड खिलाड़ी के अलावा दिमाग वाला भी खिलाड़ी रहा. मियांदाद ने कहा कि वसीम अकरम ने जो सफलता अर्जित की उसमें उनकी पहली वाइफ हुमा मुफ्ती का अहम रोल रहा. हालांकि वह अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उसने ही अकरम को इतना बड़ा बनाया. पहले अकरम बात करने में भी सहज नहीं थे, हुमा ने उसे एजुकेट भी किया. हुमा ने अकरम पर काफी मेहनत की थी जिसके कारण वो इतने सफल हुए. मियांदाद ने कहा कि मैं तो हुमा को पहले से जानता था. वसीम अकरम के बड़ा बननें में हुमा ने भी अपना करिदार बखुबी निभाया. बता दें कि वसीम की पहली वाइफ हुमा की लंबी बीमारी के बाद 2009 में मौत हो गई थी


जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मूल की शेरेना थॉम्पसन के साथ दूसरी शादी की. अकरम ने दूसरी शादी साल 2013 में की. गौरतलब है कि शेरेना थॉम्पसन पूर्व तेज गेंदबाज अकरम से 17 साल छोटी हैं. अकरम को पहली वाइफ से दो बेटे भी हैं. अपने करियर में अकरम ने 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले और 916 विकेट लेने में सफल रहे. टेस्ट में अकरम के नाम 414 विकेट तो वहीं वनडे में 502 विकेट लेने का कमाल दर्ज है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.