सुनील गावस्कर ने जेसन होल्डर पर की टिप्पणी, कहा, 'कहीं से भी टेस्ट गेंदबाज नजर नहीं आते'

सुनील गावस्कर ने जेसन होल्डर पर की टिप्पणी, कहा, 'कहीं से भी टेस्ट गेंदबाज नजर नहीं आते'

सुनील गावस्कर (फाइल फोटो)

खास बातें

  • भारत-वेस्टइंडीज का मैच देखने वेस्टइंडीज में हैं सुनील गावस्कर।
  • गावस्कर ने वेस्ट इंडीज की बॉलिंग को बताया निम्न स्तर का।
  • गावस्कर बोले, 'जेसन होल्डर दुनिया के किसी टीम में शामिल नहीं हो सकते।'
एंटिगा:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का वेस्ट इंडीज़ से खास नाता रहा है। इस समय भी वो वेस्ट इंडीज़ में हैं और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं। वेस्ट इंडीज़ की कमज़ोर गेंदबाज़ी की आलोचना करते हुए करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि जेसन होल्डर कहीं से भी टेस्ट गेंदबाज़ नजर नहीं आते और अगर वो वेस्ट इंडीज़ की टीम के कप्तान हैं और सलामी गेंदबाज़ हैं तो फिर ऐसे में वेस्ट इंडीज़ का भगवान ही मालिक है।

जेसन होल्डर की आलोचना करते हुए गावस्कर ने कहा कि वेस्ट इंडीज़ टीम ही नहीं वे दुनिया की किसी भी टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना सकते। वेस्ट इंडीज़ की मौजूदा गेंदबाजी को सुनील गावस्कर ने किसी क्लब लेवल की गेंदबाजी से भी खराब आंका है।

सीरीज़ में और शतक बना सकते हैं विराट
इस बीच सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली की पारी ने पूरे मैच का रुख पलट दिया और उन्होंने न केवल अपने रन बनाए बल्कि उनके आने से पहले शिखर और फिर अश्विन को भी बल्लेबाज़ी करने में आसानी हुई। विराट ने जब दोहरा शतक बनाया तो सुनील गावस्कर स्टैंड्स में उनकी बल्लेबाजी को निहार रहे थे। गावस्कर ने साफ कहा कि विराट की कामयाबी उनकी मेहनत और तैयारियों का नतीजा है।

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com