श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ब्रैंडन मैक्कुलम की जगह केन विलियम्सन होंगे कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में ब्रैंडन मैक्कुलम की जगह केन विलियम्सन होंगे कप्तान

केन विलियम्सन (फाइल फोटो)


अगले माह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए केन विलियम्सन न्यूजीलैंड टीम के कप्तान होंगे। गौरतलब है कि वर्तमान कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम भारत में होने वाले 2016 आईसीसी वर्ल्ड कप टी-20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में दो मैचों की इस टी-20 सीरीज के लिए विलियम्सन को कमान सौंपी गई है।

ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की पीठ की चोट के बाद वापसी हो रही है। एंडरसन चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया टूर पर नहीं जा पाए थे, इसके साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज से भी बाहर थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कोच माइक हेसन ने बताया कि एंडरसन की रिकवरी से सिलेक्टर संतुष्ट थे। उन्होंने नॉदर्न डिस्ट्रिक्स की ओर से घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लिया है। ग्रांट एलियट को भी टी-20 स्क्वाड में शामिल किया गया है। हेसन ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ खेलने से मार्च में भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की तैयारी में मदद मिलेगी।