यह ख़बर 20 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

टीम इकाई के तौर पर खेलेगी तो जीतेगी : कपिल

खास बातें

  • कपिल देव ने कहा कि यदि भारतीय टीम को एडिलेड में चौथे और आखिरी टेस्ट में जीत दर्ज करनी है, तो खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना होगा।
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम अभी तक इकाई के रूप में खेलने में नाकाम रही है और यदि उसे 24 जनवरी से एडिलेड में शुरू होने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज करनी है, तो खिलाड़ियों को एकजुट होकर खेलना होगा।

कपिल ने लंदन ओलिंपिक के लिए आयोजित ‘गो फोर गोल्ड’ कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘हम अभी तक इकाई के रूप में नहीं खेल पाए हैं और यह टीम की लगातार हार का प्रमुख कारण है। यही टीम थी जो कुछ दिन पहले तक बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और दुनिया की नंबर एक टीम थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए कुछ न कुछ गड़बड़ी तो है। टीम को चाहिए कि वह बैठकर इस पर मनन करे कि कहां गलती हुई है और उसमें सुधार करने की कोशिश करे। मैं समझता हूं कि उन्हें जीत के लिए इकाई के तौर पर खेलना होगा। वे बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में वह सुधरा हुआ खेल दिखाएंगे।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम अभी चार मैच की टेस्ट शृंखला में 0-3 से पीछे चल रही है और उस पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। कपिल ने इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटरों से इस समय टीम में अधिक मीनमेख निकालने और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रूप से आलोचना करने से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘अभी शृंखला चल रही है और मैं शृंखला समाप्त होने के बाद ही टीम के संपूर्ण प्रदर्शन पर कोई टिप्पणी करूंगा। अभी उनकी आलोचना का नहीं, बल्कि मनोबल बढ़ाने का समय है।’’