'करुण मज़ा आ गया, 12 साल 8 महीने से बहुत अकेला था' : वीरेंद्र सहवाग

'करुण मज़ा आ गया, 12 साल 8 महीने से बहुत अकेला था' : वीरेंद्र सहवाग

चेन्नई:

करुण नायर - अभी तक नाम नहीं सुना था तो अब याद कर लीजिए क्योंकि 25 साल के यह युवा खिलाड़ी टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन करुण ने यह कारनामा कर दिखाया. इसके साथ ही वह वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं जो इस बेंचमार्क को छू पाए हैं. सहवाग ने यह उपलब्धि दो बार हासिल की है.

करुण नायर से जुड़ी सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नायर की इस उपलब्धि के बाद उनके बारे में जानकारियां बटोरी जा रही हैं. गूगल पर उनकी हाइट से लेकर उनके टेस्ट करियर की खोजबीन चल रही है.
 

karun nair

वहीं ट्विटर और फेसबुक पर उनकी पीठ थपथपाई जा रही है. इस काम में सबसे आगे वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने ट्वीट किया कि 'पिछले 12 साल और 8 महीने से यहां बहुत अकेला महसूस कर रहा था. करुण मज़ा आ गया...'
 
मोहम्मद कैफ ने भी नायर को शुभकामनाएं दीं -
 
 
हर्षा भोगले लिखते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस्तक देने का इससे अच्छा क्या तरीका हो सकता है -
 
स्पोर्ट्स कमेंटटेटर गौरव कपूर ने लिखा -
 
@trollbeep ने लिखा कि जब करुण बल्लेबाज़ी करने आए थे तो उनका निजी स्कोर क्या था और अब -
 


एक ट्वीट में लिखा गया कि एक लड़का जो केरल में पैदा हुआ, कर्नाटक का प्रतिनिधित्व किया और तमिलनाडु में छा गया.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com