किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

किंग्स XI पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई जॉर्डन के एक सस्ते ओवर की समाप्ति| फ्लिक करने गए थे लेकिन पैड्स पर लगकर कीपर की तरफ गई गेंद| 5 के बाद 19/2 कोलकाता|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!! गिल के बल्ले से बाउंड्री आती हुई| रिलीज़ बाउंड्री भी कह सकते हैं इसे| पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और गैप से चार रनों के लिए निकल गई गेंद| KXIP vs KKR: Match 24: Shubman Gill hits Chris Jordan for a 4! Kolkata Knight Riders 19/2 (4.5 Ov). CRR: 3.93


4.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

4.3 ओवर (0 रन) एक और छोटी लेंथ की गेंद जिसे बैकफुट से कवर्स की ओर पंच किया| सीधा फील्डर की ओर गई गेंद|

4.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

4.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को पंच किया ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिला|

क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी के लिए आये..

3.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन के बीच रखी गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| 4 के बाद 15/2 कोलकाता|

3.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, गैप नहीं मिला|

3.4 ओवर (1 रन) पुल किया मिड विकेट की तरफ गेंद को एक रन के लिए|

इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी के लिए आये..

3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!! नितीश राणा हेर रन आउट!!! खराब ताल मेल बल्लेबाजों के बीच| कल भी हमने दो रन आउट देखा था और आज एक यहाँ पर भी देख लिया| ये बहुत खराब है कोलकाता के लिए| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक किया था गिल ने और राणा रन के लिए भाग खड़े हुए| गिल तैयार नहीं थे और दोनों ही बल्लेबाज़ के ही छोर पर जा खड़े हुए| वहां से थ्रो हुआ और मिड विकेट फील्डर ने बैक अप करते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड की बेल्स उड़ाई| 14/2 कोलकाता| KXIP vs KKR: Match 24: WICKET! Nitish Rana run out (Nicholas Pooran) 2 (4b, 0x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 14/2 (3.3 Ov). CRR: 4

3.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को चिप किया मिड विकेट की तरफ| हवा में ज़रूर थी लेकिन फील्डर से दूर रही गेंद जहाँ से एक रन मिल गया|

3.1 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली, बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| कीपर ने उछाल के साथ गेंद को एक हाथ से रोका|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| तेज़ गति से डाली गई थी छोटी लेंथ की गेंद जिसपर डक तो किया लेकिन बल्ले के उपरी हिस्से से लगकर थर्ड मैन की ओर गई गेंद और सिंगल मिल गया|

2.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को लीव किया| रन का मौका नहीं बन पाया|

नितीश राणा बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं..

2.4 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! शमी यु ब्यूटी!!! बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| कोई भी तेज़ गेंद इस गेंद को देखकर खुश होगा| बल्लेबाज़ को पूरी तरह से भेदते हुए बोल्ड करना यानी आप बहुत ही तगड़े गेंदबाज़ हैं| त्रिपाठी की एक जुझारू पारी का हुआ अंत| पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद, बड़े शॉट के लिए गए सामने की ओर लेकिन इनस्विंग से चकमा खाए और गेंद मिडिल स्टम्प उड़ा गई| 12/1 कोलकाता| KXIP vs KKR: Match 24: WICKET! Rahul Tripathi b Mohammed Shami 4 (10b, 1x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 12/1 (2.4 Ov). CRR: 4.5

2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, जिस मोमेंटम की दरकार थी बल्लेबाज़ को वो मिल गया है यहाँ पर| शॉटपिच डाली गई गेंद थी जिसे फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| KXIP vs KKR: Match 24: Rahul Tripathi hits Mohammed Shami for a 4! Kolkata Knight Riders 12/0 (2.3 Ov). CRR: 4.8

2.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया| पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच शमी द्वारा| बल्लेबाज़ दबाव में आता हुआ|

2.1 ओवर (1 रन) कट किया ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बहार की गेंद को पॉइंट की तरफ और रन भाग लिया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई पहले मेडेन ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

1.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट करने गए| बाले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई|

1.3 ओवर (0 रन) शानदार गेंदबाज़ी उसे भी बेहतरी प्रयास फील्डर दवारा देखने को मिला यहाँ पर| फुल लेंथ की बॉल को मिड विकेट की दिशा में फील्डर करने गए बल्ले टॉप एज लेती हुई गेंद कवर्स की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद अपने आगे की ओर डाईव लगाकर कैच करने गए| बॉल उनके आगे जा गिरी रन नही हुआ|

1.2 ओवर (0 रन) कैच का मौका लेकिन बॉल कीपर के हाथ में आने से पहले ज़मीन को जा लगी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेती हुई बॉल कीपर की ओर गई| सिमरन ने अपने आगे की ओर डाईव लगाया लेकिन बॉल एक टप्पा खाकर उनके हाथ में गई| बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

1.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

दूसरे छोर से अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी करने आए...

0.6 ओवर (0 रन) एक और लीव!!! काफी कम ऐसा किसी भी टी 20 मुकाबले में देखने को मिलता है जहाँ एक ओवर में तीन तीन लीव हो| ऑफ़ स्टम्प की लाइन से बाहर डाली गई थी गेंद जिसे देखते हुए जाने दिया कीपर की और| पहले ओवर से आये 7 रन|

0.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

0.4 ओवर (4 रन) शानदार फ्लिक शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! पहला चौका, पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| KXIP vs KKR: Match 24: Shubman Gill hits Mohammed Shami for a 4! Kolkata Knight Riders 7/0 (0.4 Ov). CRR: 10.5

0.3 ओवर (2 रन) दो रन यहाँ पर बल्ले से आता हुआ| पैड्स पर शमी द्वारा डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए रन हासिल किया| डीप में फील्डर मुजीब तैनात जिन्होंने सीमा रेखा से पहले गेंद को कट किया|

0.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर शमी तैयार, स्ट्राइक पर त्रिपाठी| पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे फ्लिक करने गए और बीट हुए| पैड्स से टकराई गेंद और ऑन साइड पर गई| लेग बाई के रूप में आया सिंगल|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार राहुल त्रिपाठी और शुबमन गिल के कन्धों पर होगा, जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार...

पंजाब प्लेइंग-XI- के एल राहुल, मयंक अगरवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रवी बिश्नोई, क्रिक्स जॉर्डन, मुजीब उर रहमान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

कोलकाता प्लेइंग-XI- राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, सुनील नारेन, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा

टॉस हारने के बाद के एल राहुल ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| ये एक डे गेम है इसलिए ड्यू नहीं आएगी| | ये एक अच्छा ट्रैक है और हमने यहाँ पर शानदार क्रिकेट खेलनी है| उम्मीद करता हूँ कि यहाँ और भी अच्छा करेंगे| हमारे पास काफी अनुभव है इस ग्रुप में जिसमें अनिल और जॉन्टी रोड्स शामिल हैं| टीम में बदलाव पर राहुल ने कहा कि आज शेल्डन कॉट्रेल की जगह क्रिस जॉर्डन आये हैं जिसकी वजह उन्होंने शेल्डन का चोटिल होना बताया|

टॉस जीतने के बात करने गए कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने बताया कि हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर नज़र आ रही है| जिसके कारण हम बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करते हुए अपने गेंदबाजों को राहत दे सकें| टीम में बदलाव के बारे में कार्तिक ने कहा कि आज हमने एक बदलाव किया है| शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है|

टॉस – राहुल ने कहा हेड्स और आया टेल्स, कोलकाता ने जीता है टॉस, पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करने आये दीप दास गुप्ता और अजीत अगरकर| दास ने कहा कि यह एक डे मैच है तो काफी गर्मी है और पसीना काफी हो रहा है| आगे उन्होंने कहा कि ये पिच पहली बार इस्तेमाल हो रही है और ये इस मैदान की तीसरे नम्बर की पिच है| दायें साइड काफी लम्बी बाउंड्री है| अगरकर ने कहा कि घांस बिलकुल भी नहीं और पिच का हरा रंग है जिसकी वजह से स्पिनरों को मदद मिलेगी| दास ने ये भी बताया कि पैचेस हैं इसपर जिसकी वजह से गेंद थोड़ी ऊपर नीचे रहेगी, साथ ही डबल पेस भी हो सकती है| जाते जाते ये भी बोल गए कि 160 और 170 के बीच अगर बनता है तो पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को फायदा होगा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नमस्ते क्रिकेट फैन्स!!! क्या आप तैयार है सुपर शनिवार का पहले डबल हेडर मुकाबला का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे साथ जहाँ होगी वीर ज़ारा यानी शाहरुख ख़ान और प्रीटी ज़िंटा आमने सामने| इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नंबर 24वां जोकि कोलकाता और पंजाब के बीच अबु धाबी के मैदान पर खेला जाना है| अभी तक जहाँ पंजाब ने खेले अपने 6 मुकाबलों में महज़ एक में ही जीत हासिल कर पाई है| तो दूसरी ओर कोलकाता ने 5 मैचों में तीन जीत का मज़ा चखा है| एक तरफ अपनी टीम को जीत के ट्रैक पर लाने की पूरी कोशिश में होगी के एल राहुल की| तो वहीं बंगाल टाइगर्स जीत के साथ अपनी दावेदारी को मजबूत करने के इरादे से मैदान पर अपना क़दम रखेंगे| आमने सामने की लड़ाई में जहाँ आंद्रे रसेल करेंगे शेलडन कॉट्रेल का सामना| तो के एल राहुल और मयंक अगरवाल की जोड़ी को तोड़ने के लिए कार्तिक करेंगे पैट कमिंस और कमलेश नागरकोटी का इस्तेमाल| तो तैयार हो जाइए शनिवार के पहले धमाकेदार मुकाबले के साथ| अब से कुछ ही देर में शुरू होगा महायुद्ध|