किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

किंग्स XI पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| पैरों पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला और रन हासिल किया|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया फाइन लेग की साइड पर और फील्डर से दूर रही गेंद| बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| KXIP vs KKR: Match 24: KL Rahul hits Pat Cummins for a 4! Kings XI Punjab 34/0 (4.5 Ov). Target: 165; RRR: 8.64


4.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

4.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

4.2 ओवर (1 रन) टैप किया विकेट के पास गेंद को एक रन के लिए|

4.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.6 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई| करारा छह कह सकते हैं, शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का, बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| KXIP vs KKR: Match 24: It's a SIX! Mayank Agarwal hits Prasidh Krishna. Kings XI Punjab 28/0 (4.0 Ov). Target: 165; RRR: 8.56

3.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

3.4 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री!!! फिर से सामने की तरफ खेला| राहुल के शरीर की तरफ आई थी और उन्होंने छलांग लगाते हुए गेंद को अपने नीचे से जाने दिया और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा पार निकल गई| गेंदबाज़ की गति का इस्तेमाल करते हुए चौका मारा| KXIP vs KKR: Match 24: Mayank Agarwal hits Prasidh Krishna for a 4! Kings XI Punjab 22/0 (3.4 Ov). Target: 165; RRR: 8.76

3.3 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! बाउंड्री के बाद वापसी करते हुए कृष्णा| बल्लेबाज़ को ब्लॉक करने पर मजबूर किया|

3.2 ओवर (4 रन) चौका!!! नज़ाकत भरा शॉर्ट!!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री की तरफ| ओवरपिच गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया बल्लेबाज़ ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| KXIP vs KKR: Match 24: Mayank Agarwal hits Prasidh Krishna for a 4! Kings XI Punjab 18/0 (3.2 Ov). Target: 165; RRR: 8.82

3.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को ड्राइव किया मिड ऑफ़ की तरफ| पिच से रुक कर आई गेंद जिसकी वजह से टाइमिंग सही नहीं|

2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई कमिंस के एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में गेंद को खेला और रन हासिल किया| 3 के बाद 14/0 पंजाब, लक्ष्य से फिलहाल 151 रन दूर|

2.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

2.4 ओवर (1 रन) हलके हताहों से गेंद को टैप करते हुए सिंगल बटोरा|

2.3 ओवर (2 रन) फुल लेंथ की गेंद ऑफ़ स्टम्प पर डाली हुई जिसे ड्राइव किया और दो रन हासिल कर लिया|

2.2 ओवर (1 रन) एक और बार गेंद को कट करते हुए पॉइंट्स की दिशा से रन हासिल किया|

2.1 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की दिशा में गेंद को और सिंगल हासिल किया|

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ कृष्णा का एक बेहतरीन ओवर हुआ समाप्त| महज़ 5 ही रन इस ओवर से आये|

1.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए मयंक लेकिन पैड्स पर जा लगी| रन का मौका नहीं बन पाया|

1.4 ओवर (1 रन) टैप किया इस बार गेंद को ऑफ़ साइड पर एक रन के लिए|

1.3 ओवर (0 रन) ड्राइव किया इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.2 ओवर (4 रन) कैच ड्रॉप!!! दो रन पर राहुल को मिला जीवनदान!!! रसेल से हुई एक चूक!!! साथ में खुद को चोटिल भी कर लिया| शायद उनका चोटिल घुटना एक बार फिर से चोट में आया| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला था| पिच पर फस कर आई गेंद जिसकी वजह से एक हाथ बल्ले से निकला और हवा में गई गेंद| मिड ऑफ़ से रसेल उसके पीछे भागे थे और कैच टपका बैठे| KXIP vs KKR: Match 24: KL Rahul hits Prasidh Krishna for a 4! Kings XI Punjab 7/0 (1.2 Ov). Target: 165; RRR: 8.46

1.1 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे मिड ऑन की दिशा में खेला रन का मौका नहीं बन पाया|

दूसरे छोर से गेंद लेकर प्रसिद्ध कृष्णा तैयार..

0.6 ओवर (1 रन) खूबसूरत शॉट मिड ऑन की ओर लेकिन रन मिलेगा मात्र एक ही| पहले ओवर से आये मात्र 3 रन|

0.5 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बल्ले के बीचो बीच लगी गेंद लेकिन टाइमिंग उतनी अच्छी नहीं| गैप भी नहीं मिला| कमिंस द्वारा कसी हुई गेंदबाज़ी|

0.4 ओवर (0 रन) ताज गति से एक बार फिर से पैरों पर डाली गई गेंद| मिड ऑन की दिशा में खेला| नारेन मौजूद, रन का मौका नहीं बन पाया|

0.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर गेंद फ्लिक किया उसे लेकिन डीप स्क्वायर लेग मौजूद| नतीजा एक ही रन मिल पायेगा|

0.2 ओवर (1 रन) टैप किया पॉइंट की दिशा में राहुल ने गेंद को और सिंगल के साथ रन चेज़ का आगाज़ किया|

0.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका हमारे साथ इस रन चेज़ में जहाँ पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य हासिल करना है| सलामी बल्लेबाज़ी के रूप में के एल राहुल और मौयांक अगरवाल की जोड़ी क्रीज़ पर जबकि पहला ओवर लेकर पैट कमिंस तैयार...