KKR vs KXIP: पंजाब के कहर से बच पाएगा आज केकेआर, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू और 'सबसे बड़ा मुकाबला'

KKR vs KXIP: शनिवार को केकेआर की टीम दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन दिखाई पड़ी. सुनील नरेन की वापसी ने टीम को भरोसा दिया है. जब आखिरी बार दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो केकेआर ने 2  रन मुकाबला जीता था और आज हिसाब चुकता करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के हाथ फड़फड़ा रहे होंगे

KKR vs KXIP: पंजाब के कहर से बच पाएगा आज केकेआर, जानिए पिच से लेकर तमाम पहलू और 'सबसे बड़ा मुकाबला'

KKR vs KXIP: सुनील नरेन की वापसी ने केकेआर को भरोसा दिया है

शारजाह:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में सत्र के कुछ ही मैच बाकी बचे हैं और आज किंग खान की केकेआर (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच टूर्नामेंट का 46वां मैच खेला जाएगा. एक और जीत का मतलब न केवल पंजाब की लगातार पांचवीं जीत होगी, बल्कि यह उसे प्वाइंट्स टेबल में चौथी  पायदान पर भी पहुंचा देगी, जिस पर वर्तमान में केकेआर (KKR) का कब्जा है. पिछले मुकाबले में हैदराबाद के  जबड़े से जीत छीनने के बाद पंजाब के कॉन्फिडेंस  का टेंपो हाई है!! वहीं, केकेआर (KKR) के प्रदर्शन में नियमितता का अभाव रहा है. हालांकि, शनिवार को केकेआर की टीम दिल्ली के खिलाफ बेहतरीन दिखाई पड़ी. सुनील नरेन की वापसी ने टीम को भरोसा दिया है. जब आखिरी बार दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो केकेआर ने 2  रन मुकाबला जीता था और आज हिसाब चुकता करने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के हाथ फड़फड़ा रहे होंगे. चलिए आज के मुकाबले की पिच से लेकर तमाम पहलुओं और सबसे बड़े मुकाबले के बारे में जान लीजिए: 

यह भी पढ़ें:  बैंगलोर के खिलाफ मैच में Sam Curran के 'रंगीन चश्में' ने जीता दिल, फैन्स बोले-दशहरा मेले से खरीदा..' 

पिच रिपोर्ट


यहां तक पहुंचते-पहुंचते शारजाह की पिच थोड़ी धीमी हो चली है. और गेंदबाजों को भी खासी मदद मिल रही है. यहां का औसत स्कोर 170-180 बताने के लिए काफी है कि दबदबे का पलड़ा तो बल्लेबाजों की तरफ ही झुक रहा है और आज भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. 

मौसम का हाल
क्रिकेटप्रेमियों का नसीब इस मामले में बहुत ही बढ़िया रहा है. हो सकता है कि अगर टूर्नामेंट भारत में होता, तो कुछ मैच शायद बारिश से धुल जाते हैं, लेकिन यहां इसकी मार पिछले मैचों पर पड़ी और न आज पड़ने जा रही है!

मैदान के आंकड़े 

कुल मैच: 13

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 9 (लगभग 69 %)

पहले बॉलिंग करने वाले की जीत: 4 (30 %)

पहली पाली का औसत स्कोर: 151

दूसरी पाली का औसत स्कोर: 131

सर्वाधिक स्कोर: 215/6

न्यूनतम स्कोर: 90/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 140/3

न्यूनतम बचाव: 154/8

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स का तूफानी शतक, IPL इतिहास में बनाया यह रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने


किसके हिस्से कितने विकेट: 

सीमर: 58.1 %, स्पिनर: 41.9 %

पिछले 5 मैचों के सबसे बड़े योद्धा:

 5 मैचों के बल्ले के महारथी: 

पंजाब: केएल राहुल: 258 रन, औसत: 51.6

केकेआर: इयोन मोर्गन: 129 रन, औसत: 32.25

5 मैचों के सबसे बड़े बॉल बहादुर:

पंजाब: मोहम्मद शमी: 8 विकेट, औसत:  21.38

केकेआर: वरुण चक्रवर्ती: 7 विकेट, औसत: 18.29

सबसे बड़ा मुकाबला: 

सुनील नरेन vs शेल्डन कॉट्रेल

सुनील ने गेंद खेलीं 12

आउट हुए: 4 बार

बैटिंग स्ट्रा. रेट: 133.33

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 3.00