KKR vs MI: रोहित आईपीएल इतिहास में यह बड़ा कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने, विराट के साथ शुरू हुई रेस

IPL 2020, KKR vs MI: रोहित ने इसकी शुरुआत पारी में कुलदीप द्वारा फेंके गए 13वें ओवर की पहली गेंद से की. यह छोटी गेंद थी और इसे पुल करके रोहित ने हवा में टांगते हुए छक्के के लिए पहुंचा दिया. बस यह छक्का क्या लगा कि कमेंटरी बॉक्स में चर्चा भी शुरू हो गयी, रोहित शर्मा (Rohit Sbharma) ने 54 गेंदों पर 6 गगनचुंबी छक्कों और 3 चौकों से 80 रन का पारी खेली. 

KKR vs MI: रोहित आईपीएल इतिहास में यह बड़ा कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने, विराट के साथ शुरू हुई रेस

KKR vs MI: रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास पुरुष हो चले हैं.

खास बातें

  • कौन जीतेगा यह कमाल की रेस?
  • रोहित जीतेंगे या विराट भारी पड़ेंगे?
  • रोहित ने तो केकेआर को रूला दिया?
नई दिल्ली:

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने  पारी के 14वें ओवर में वह कारनामा (Match Live blog) कर दिखाया, जिसने उनका नाम इस लीग के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में जरूर लिख दिया है. वास्तव में यह एक ऐसी उपलब्धि है, जो अपने आप में बताती है कि जब बात वनडे या टी-20 की आती है, तो  रोहित (Rohit Sharma)किस स्तर के बल्लेबाज हैं. कुल मिलाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक ऐसी स्क्रिप्ट लिख दी है, जिस पर अब नजर विराट कोहली की लगी हुई है. रोहित शर्मा (Rohit Sbharma) ने 54 गेंदों पर 6 गगनचुंबी छक्कों और 3 चौकों से 80 रन का पारी खेली. 

बहराहल, रोहित के रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने  इसकी शुरुआत पारी में कुलदीप द्वारा फेंके गए 13वें ओवर की पहली गेंद से की. यह छोटी गेंद थी और इसे पुल करके रोहित ने हवा में टांगते हुए छक्के के लिए पहुंचा दिया. बस यह छक्का क्या लगा कि कमेंटरी बॉक्स में चर्चा भी शुरू हो गयी. और सिर्फ दो गेंद बाद ही रोहित ने कुलदीप को सामने लांगऑफ के ऊपर से करारा छक्का जड़ने के साथ ही रोहित ने इतिहास रच दिया. 

यह भी पढ़ें:  प्रशंसक कर रहे रसेल का बेसब्री से इंतजार, यह इतिहास रचा था पिछले साल, कौन छू पाएगा


और यह इतिहास रहा आईपीएल के इतिहास में 200 छक्के जड़ने का. बता दें कि अभी तक क्रिस गेल के अलावा यह कारनामा करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं. जहां गेल के खाते में 326 छक्के हैं, तो वहीं रोहित से आगे एमएस धोनी (212) और एबी डिविलियर्स (214) हैं. मतलब यह कि रहित अब आईपीएल में छक्कों का दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. वैसे अब सुरेश रैना (194) तो रोहित को पीछे छोड़ने से रहे इस आईपीएल में, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की नजर बुरी तरह से लगी हुई है, जिनके खाते में 190 छक्के हैं. कुल मिलाकर अब यहां से विराट और रोहित के बीच छक्कों की रेस शुरू हो गयी है. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.