किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स XI पंजाब के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

किंग्स XI पंजाब बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को गिल से सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर बॉल गई सीमा रेखा के पार| KKR vs KXIP: Match 46: Shubman Gill hits Arshdeep Singh for a 4! Kolkata Knight Riders 33/3 (4.5 Ov). CRR: 6.82


4.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलते हुए 1 रन हासिल किया|

4.3 ओवर (4 रन) चौका!!! कदमों का इस्तेमाल यहाँ पर मॉर्गन दवारा| ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को दूर से ही कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल| थर्ड मैन की दिशा में गई एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| KKR vs KXIP: Match 46: Eoin Morgan hits Arshdeep Singh for a 4! Kolkata Knight Riders 28/3 (4.3 Ov). CRR: 6.22

4.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|

4.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| पूरन के हाथ में गई बॉल रन नही हुआ|

3.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की फुल लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 4 के बाद 23/3 कोलकाता| अब यहाँ से इन दो दिग्गज बल्लेबाजों को टीम की नैय्या संभालनी होगी| पंजाब को एक और विकेट की दरकार होगी यहाँ पर ताकि कोलकाता की कमर तोड़ी जा सके|

3.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| शमी ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

3.4 ओवर (4 रन) खूबसूरत!! कड़ाकेदार कट शॉट!! तेज़ तर्रार शॉट और किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं उसे रोकने का और गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा पार कर गई| जबतक पॉइंट फील्डर अपनी पलक झपकते गेंद उनसे दूर निकल गई| KKR vs KXIP: Match 46: Eoin Morgan hits Mohammed Shami for a 4! Kolkata Knight Riders 23/3 (3.4 Ov). CRR: 6.27

3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला और रन हासिल किया|

3.2 ओवर (0 रन) ऑन साइड पर खेलने का प्रयास था लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| कवर्स फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

2.6 ओवर (2 रन) कदमों का इस्तेमाल यहाँ पर मॉर्गन दवारा देखने को मिला| आगे डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक हवा में गई बॉल| लेकिन फील्डर बॉल के नीचे नही पहुँच सके| तेज़ी से 2 रन पूरा करने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

2.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से मॉर्गन ने डिफेंड कर दिया|

2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को मॉर्गन ने देखा और लीव कर दिया|

2.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए गिल ने सिंगल निकला|

2.3 ओवर (0 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

2.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|

2.1 ओवर (4 रन) चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| KKR vs KXIP: Match 46: Shubman Gill hits Arshdeep Singh for a 4! Kolkata Knight Riders 14/3 (2.1 Ov). CRR: 6.46

अर्शदीप सिंह गेंदबाज़ी करने आए...

इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने क्रीज़ पर आए...

1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! कोलकाता का रिव्यु हुआ सफल| शमी को मिली पहली ओवर में दूसरी विकेट! कार्तिक एक बार फिर से हुए फ्लॉप| स्कोरर को बिना तकलीफ दिए लौट गए पवेलियन| क्या कमाल की आउट स्विंगर एक बार फिर से देखने को मिली| यहाँ पर मैं बल्लेबाज़ की कोई ग़लती नहीं कहूँगी बल्कि गेंदबाज़ की लाइन की तारीफ़ करूँगा| मिडिल स्टम्प की लाइन पर पड़कर एक बार फिर से काँटा बदलते हुए बाहर की तरफ निकली| कार्तिक उसे डिफेंड करने गए और स्विंग से चकमा खा गए| गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारे को चूमा और कीपर राहुल के दस्तानों में निकल गई| 10/3 कोलकाता| पूरी तरह से बैकफुट पर जा चुकी है बल्लेबाज़ी टीम| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Dinesh Karthik c KL Rahul b Mohammed Shami 0 (2b, 0x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 10/3 (2.0 Ov). CRR: 5

कैच आउट की बड़ी अपील अम्पायर ने आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु...

1.5 ओवर (0 रन) एक और लीव!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

दिनेश कार्तिक बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

1.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! टेस्ट गेंदबाज़ी ने टी 20 में शमी को दिलाई विकेट| शुरूआती झटकों से दहल उठी है कोलकाता और शमी ने फोड़ा बम| शानदार आउटस्विंगर थी जो पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली| बल्लेबाज़ उससे छेड़खानी करने गए और बाहरी किनारा दे बैठे| कीपर की तरफ गई गेंद बल्ले से लगने के बाद जहाँ कीपर ने किया एक आसान सा कैच| 10/2 कोलकाता| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Rahul Tripathi c KL Rahul b Mohammed Shami 7 (4b, 0x4, 1x6). Kolkata Knight Riders 10/2 (1.4 Ov). CRR: 6

1.3 ओवर (1 रन) बहुत अच्छी फील्डिंग मैक्सवेल द्वारा मिड ऑफ़ पर| निश्चित ही टीम के लिए चौका रोकते हुए तीन रन बचाया| फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया था जहाँ पर मैक्सी ने किया कमाल|

1.2 ओवर (0 रन) इनस्विंगर!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद| क्रॉस मारने गए थे लेकिन बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लेकर पैड्स से टकराई और पॉइंट पर गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

दूसरे छोर से गेंदबाज़ी के लिए मोहम्मद शमी आये हैं...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक शानादर ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली हुई गेंद को पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही हो सका|

0.5 ओवर (6 रन) छक्का!!!! पहला सिक्स इस मुकाबले का त्रिपाठी के बल्ले से आता हुआ यहाँ पर| आगे डाली हुई फुल लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में स्वीप किया| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| KKR vs KXIP: Match 46: It's a SIX! Rahul Tripathi hits Glenn Maxwell. Kolkata Knight Riders 9/1 (0.5 Ov). CRR: 10.8

0.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली हुई बॉल को कवर्स की ओर पंच करते हुए 1 रन निकला|

0.3 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल लिया|

राहुल त्रिपाठी पहले ही ओवर में तीसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए आते हुए...

0.2 ओवर (0 रन) आउट!!!! कैच आउट!!!! कोलकाता को लगा पहला झटका| ग्लेन मैक्सवेल ने किया अपना पहला शिकार| नितीश राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे| लेग स्टंप पर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए| बल्ले के स्टीकर को लगती हुई बॉल शॉट फाइन लेग की ओर हवा में गई बॉल| क्रिस गेल वहां मौजूद और आसान सा कैच करने में हुए कामयाब| 1/1 पंजाब| KKR vs KXIP: Match 46: WICKET! Nitish Rana c Chris Gayle b Glenn Maxwell 0 (1b, 0x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 1/1 (0.2 Ov). CRR: 3

0.1 ओवर (1 रन) पहली गेंद पहला रन!!! पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|

दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ पंजाब की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| कोलकाता के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार शुबमन गिल और नितीश राणा के कंधो पर होगा| जबकि पंजाब के लिए पहला ओवर लेकर ग्लेन मैक्सवेल तैयार...

पंजाब प्लेइंग-XI- के एल राहुल, मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हूडा, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवी बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन

कोलकाता प्लेइंग-XI- शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक, सुनील नारेन, पैट कमिंस, लौकी फर्गसन, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

टॉस हारने के बाद इयोन मॉर्गन ने बताया कि हम भी पहले बल्लेबाज़ी ही करना चाहते थे| ये एक अच्छा ट्रैक है और हमने यहाँ पर शानदार क्रिकेट खेलनी है| उम्मीद करता हूँ कि यहाँ और भी अच्छा करेंगे| हमने पिछले कुछ मुकाबले में बेहतरीन क्रिकेट खेला है जिसे आगे भी जारी रखना चाहेंगे| आंद्रे रसेल के बारे में कहा कि वो अभी फिट नहीं हैं और हम आज भी सेम टीम के साथ ही उतर रहे हैं|

टॉस जीतने के बाद बात करने आए पंजाब के कप्तान के एल राहुल ने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| क्योंकि हमारे सभी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ा हुआ हैं| जिसके कारण मैंने कोच के साथ बात करते हुए चेज़ करने का सोचा हैं| वहीँ दूसरा कारण बाद में पड़ने वाली ड्यू भी हैं| टीम में बदलाव के बारे में पंजाब ने बताया कि हम अपनी सेम टीम के साथ मैदान में उतरेगे|

टॉस – के एल राहुल ने कहा हेड्स और हेड्स ही आया, पंजाब ने जीता है टॉस, पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है...

पिच रिपोर्ट - पिच के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा के साथ आए सुनील गावस्कर ने पिच को देखने हुए कहा ने पिच काफ़ी शानदार नज़र आ रही है और यहाँ पर बहुत रन बनेंगे| यहाँ पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करना सही फ़ैसला होगा| जाते-जाते आकाश चोपड़ा ने बताया कि आज इस पिच पर मेरे अनुमान से 180 रन बन सकते हैं|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नमस्ते क्रिकेट फैन्स!!! क्या आप तैयार हैं एक और दिलचस्प मुकाबले का पूरा आनंद लेने के लिए हमारे साथ जहाँ होगी वीर ज़ारा यानी शाहरुख ख़ान और प्रीटी ज़िंटा आमने-सामने| इंडियन टी20 लीग का मुकाबला नंबर 46वां जोकि कोलकाता और पंजाब के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाना है| अभी तक जहाँ पंजाब ने खेले अपने 11 मुकाबलों में महज़ 5 में ही जीत हासिल कर पाई है| तो दूसरी ओर कोलकाता ने भी 11 ही मैच खेले है जिसमे से वो 6 में जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथें पायदान पर कायम है| एक तरफ अपनी टीम को जीत के ट्रैक पर लाने में कामयाब रही पंजाब की टीम के कप्तान के एल राहुल ने अपने पिछले 4 लगातार मुकाबले जीतकर अब कोलकाता के सामने आई है| तो वहीं बंगाल टाइगर्स जीत के साथ प्ले ऑफ़ में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के इरादे से मैदान पर क़दम रखेंगी| आमने-सामने की लड़ाई में जहाँ क्रिस गेल करेंगे पैट कमिंस का सामना| तो के एल राहुल और निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी को रोकने के लिए मॉर्गन करेंगे लौकी फर्गसन और कमलेश नागरकोटी का इस्तेमाल| तो चलिए अब तैयार हो जाइए छक्के और चौके की बारिश का पूरा आनंद उठाने के लिए| अब से कुछ ही देर में शुरू होगा महायुद्ध|