कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

टॉस को गंवाकर पहले गेंदबाज़ी के लिए मैदान पर आई बैंगलोर ने आते ही कोलकता के बल्लेबाजों पर अपना हमला बोल दिया| कोहली के आर्मी ने पॉवर प्ले में ही विरोधी टीम के 4 टॉप ऑडर बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर अपनी टीम को फ्रंटफूट पर ला दिया| इस सीज़न में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम के गेंदबाजों ने 4 ओवर मेडेन डाला हो| इसी बीच विराट कोहली ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ रहे मोहम्मद सिराज जिन्होंने शुरुआत दो ओवर मेडेन डालते हुए 3 विकेट हासिल किया और कोलकाता की टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दिया| उनका साथ देते हुए युज्वेंद्र चहल 2 तो वाशिंगटन सुन्दर और नवदीप सैनी को 1-1 विकेट हाथ लगी|

वाट अ बोलिंग!!!! ओहोहो, कमाल कर दिया बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने आज!!! मोहम्मद सिराज की (4-2-8-3) शानदार गेंदबाज़ी के दम पर बैंगलोर ने कोलकाता को महज़ 84 रनों पर रोक दिया| जो कि इस लीग का किसी भी टीम की ओर से बनाया हुआ सबसे कम स्कोर है| टॉस जीतकर कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए और पॉवर प्ले में मात्र 17 रनों पर अपने 4 टॉप बल्लेबाजों को गँवा दिया| वहीँ दिनेश कार्तिक (4) पांचवे विकेट के रूप में चहल का शिकार हो गए| उसके बाद क्या, विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा| हालाँकि मॉर्गन (30) एक मात्र बल्लेबाज़ रहे जिन्होंने कुछ देर क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाज़ी किया| लेकिन वो भी एक बड़ा हिट लगाने के चक्कर में अपना विकेट वाशिंगटन को दे बैठे| अंत में कुलदीप यादव (12) के साथ लौकी फर्गसन (19) ने सिंगल और डबल लेकर टीम के स्कोर को 84 तक पहुँचाया|


19.6 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! एक ही रन मिलेगा| महज़ 84 रनों पर कोलकाता की पारी का हुआ अंत| शानदार गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया बैंगलोर के गेंदबाज़ों ने वहां पर| आखिरी गेंद पर दूसरे रन के चक्कर में आउट हुए कुलदीप| बैंगलोर के सामने 85 रनों का लक्ष्य| KKR vs RCB: Match 39: WICKET! Kuldeep Yadav run out (Gurkeerat Singh Mann) 12 (19b, 1x4, 0x6). Kolkata Knight Riders 84/8 (20.0 Ov). CRR: 4.2

19.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! हटकर मारने गए लेकिन बाहर डाली गई गेंद| महज़ एक गेंद शेष|

19.4 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और दो रन हासिल किया|

19.3 ओवर (2 रन) हवा में गेंद!! मिड ऑन की तरफ खिल गई लेकिन कोई फील्डर नहीं वहां पर| नो मेंस लैंड में गिरी, दो रन मिल गए|

19.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को पंच किया एक रन के लिए|

19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! काफी ज़रुरत इस शॉट की थी यहाँ पर| पैरों पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की तरफ मारा और चार रन हासिल किया| KKR vs RCB: Match 39: Kuldeep Yadav hits Chris Morris for a 4! Kolkata Knight Riders 78/7 (19.1 Ov). CRR: 4.06

18.6 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला एक रन के लिए|

18.5 ओवर (1 रन) नॉट आउट!!! कोहली का रिव्यु हुआ असफ़ल!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| अंदरूनी किनारे ने बचा ली जान| क्रॉस मारने गए थे गेंद को लेकिन अब्द्रूनी किनारा लेकर पैड्स पर जा लगी गेंद| एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर सहमत नहीं दिखे| कोहली द्वारा रिव्यु लिया गया जो थर्ड अम्पायर द्वारा नॉट आउट करार दिया गया|

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील अम्पायर ने उसे नकारा| गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने लिया रिव्यु...

18.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को पुल किया ऑन साइड पर एक रन के लिए|

18.3 ओवर (1 रन) सामने की तरफ गेंद को खेला और रन पूरा किया| 3 गेंद 3 रन आये, बूँद बूँद तालाब भरता हुआ|

18.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद| कुलदीप ने मिड ऑन की दिशा में खेला एक रन के लिए|

18.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला और रन हासिल किया|

17.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन यॉर्कर!!! पॉइंट की दिशा में स्लाइस किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 18 के बाद 687 कोलकाता|

17.5 ओवर (0 रन) रूम बनाकर गेंद को कट करने गए लेकिन बीट हुए बल्लेबाज़| विकेट के लिए यॉर्कर डालने की दरकार|

17.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|

17.3 ओवर (0 रन) कट किया इस बार ज़ोरदार लेकिन पॉइंट फील्डर की तरफ गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|

17.2 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और दो रन हासिल किया|

17.1 ओवर (0 रन) कट करने गए बाहर की गेंद को और बीट हुए बल्लेबाज़|

क्रिस मौरिस गेंदबाज़ी के लिए आये...

16.6 ओवर (0 रन) लेग साइड पर गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|

16.5 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन टर्न से चकमा खा गए बल्लेबाज़|

16.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव करते हुए रन हासिल किया|

16.3 ओवर (0 रन) फ्लाईट और टर्न दोनों से बल्लेबाज़ को पूरी तरह से बीट कर दिया|

16.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को मारा और दो रन हासिल किये|

16.1 ओवर (4 रन) ओह!! बाहरी किनारा!! हवा में गेंद लेकिन स्लिप्स में कोहली से हुई चूक| चौका मिल जाएगा| बाहरी किनारा लेकर स्लिप की ओर गई गेंद| कोहली ने लेट रियेक्ट किया और गेंद उनकी ओर से निकलते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों एक लिए| KKR vs RCB: Match 39: Lockie Ferguson hits Yuzvendra Chahal for a 4! Kolkata Knight Riders 62/7 (16.1 Ov). CRR: 3.83

15.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक और सफल ओवर हुआ बैंगलोर के लिए| पूरी तरह से कोलकाता को बैकफुट पर ढकेल दिया है|

15.5 ओवर (1 रन) पहली गेंद पर सिंगल निकालते हुए लौकी ने अपना खाता खोला|

लौकी फर्गसन आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अपने करियर में दूसरी बार मॉर्गन को सुंदर ने किया| यह लीजिए अन कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे| बैंगलोर के गेंदबाजों ने कोलकाता को पूरी तरह से बैक फुट पर लाकर खड़ा कर दिया हैं| यहाँ से अब कोलकाता के लिए रह होगी है मुश्किल| वाशिंगटन सुन्दर ने किया पण दूसरा शिकार| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मॉर्गन मिड विकेट फील्डर के ऊपर से खेलने गए| धीमी गति की डाली हुई गेंद थी जिसे मॉर्गन पढ़ नही सके और मिड विकेट पर मौजूद फील्डर ने किया आसान सा कैच| 57/7 कोलकाता| KKR vs RCB: Match 39: WICKET! Eoin Morgan c Gurkeerat Singh Mann b Washington Sundar 30 (34b, 3x4, 1x6). Kolkata Knight Riders 57/7 (15.4 Ov). CRR: 3.63

15.3 ओवर (4 रन) एक और बाउंड्री मॉर्गन के बल्ले से आती हुई| विकेट लाइन की गेंद को स्वीप करते हुए मिड विकेट बाउंड्री से चार रन हासिल किया| कुछ इसी तरह के शॉट्स की टीम को दरकार| KKR vs RCB: Match 39: Eoin Morgan hits Washington Sundar for a 4! Kolkata Knight Riders 57/6 (15.3 Ov). CRR: 3.67

15.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑफ़ साइड पर खेला, एक रन मिल गया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट