IPL 2020 RCB vs KKR Playing XI Prediction: बैंगलोर और कोलकाता की टक्कर, आंद्रे रसेल का खेलना संदिग्ध, जानें टीमों की संभावित XI

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 28वें मैच में केकेआर का सामना बैंगलोर की टीम के साथ होना है. दोनों ही टीमों इस समय प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है. एक तरफ जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली केकेआर प्वाइट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

IPL 2020 RCB vs KKR Playing XI Prediction: बैंगलोर और कोलकाता की टक्कर, आंद्रे रसेल का खेलना संदिग्ध, जानें टीमों की संभावित XI

IPL 2020 RCB vs KKR Playing XI Prediction: बैंगलोर और कोलकाता की टक्कर, आंद्रे रसेल का खेलना संदिग्ध, जानें टीमों की संभावित XI

खास बातें

  • आईपीएल 2020 के 28वें मैच में केकेआर और आरसीबी की टक्कर
  • कोहली और दिनेश कार्तिक की टीमें होंगी आमने-सामने
  • चोटिस आंद्रे रसेल हो सकते हैं केकेआऱ प्लेइंग XI से बाहर

KKR Vs RCB: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 28वें मैच में केकेआर का सामना बैंगलोर की टीम के साथ होना है. दोनों ही टीमों इस समय प्ले ऑफ की रेस में बनी हुई है. एक तरफ जहां दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली केकेआर प्वाइट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है तो वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी चौथे नंबर पर मौजूद हैं. लगातार दो करीबी मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ मैच में इस लय को बरकरार रखना चाहेगी.  

केकेआर और आरसीबी (KKR Vs RCB) दोनों की परेशानी बल्लेबाजी हैं, इन टीमों के मुख्य बल्लेबाज लय बरकरार रखने में नाकाम रहे हैं. केकेआर ने हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ पिछले दो मैचों में आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी से मैच का पासा पलटा है जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा। आसीबी के खिलाफ भी गेंदबाज यह लय बरकरार रखना चाहेंगे.

कप्तान कोहली (Kohli) की दमदार बल्लेबाजी से शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रन से शिकस्त देने के बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) की कोशिश भी जीत की लय बरकरार रखने की होगी. केकेआर के लिए हांलांकि सबसे बड़ी चिंता की बात बड़े शॉट लगाने वाले आंद्रे रसेल (Andre Russell) की उपलब्धता होगी जो शनिवार को पंजाब के खिलाफ मैच में कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गये. कप्तान दिनेश कार्तिक ने हालांकि मैच के बाद उनकी चोट के बार में ज्यादा कुछ नहीं बताया.  उन्होंने कहा, ‘‘ जब भी रसेल चोटिल होते है, टीम की मुश्किलें बढ़ जाती है. वह विशेष, बहुत विशेष खिलाड़ी है. हमें देखना होगा और उनका ध्यान रखना होगा.


केकेआर के लिए कार्तिक का लय में आना शुभ संकेत है जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 29 गेंद में 58 रन की शानदार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी लय में है. सुनील नारायण की जगह पारी का आगाज कर रहे राहुल त्रिपाठी ने सीएसके के खिलाफ 81 रन बनाये लेकिन पंजाब के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला। नितीश राणा और इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने में विफल रहे है.

शुरूआती मैचों में लचर बल्लेबाजी करने वाले कोहली के लय में आने से आरसीबी की बल्लेबाजी को बल मिला है. इस 31 साल के खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 43 और फिर चेन्नई के खिलाफ 90 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल को छोड़कर दूसरे बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रहीं है. आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स लय हासिल करने के लिए जूझते दिख रहे है. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल शानदार लय में है। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मौरिश के आने से टीम के लिए इस विभाग में पैनापन आया है.

केकेआर संभावित XI
शुबमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक (c & wk), आंद्रे रसेल*, सुनील नरेन *, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रखर कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

आरसीबी संभावित XI
देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दूबे, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वाशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

आईपीएल रिकॉर्ड (KKR vs RCB Head to Head IPL)
केकेआर और आरसीबी के बीच आईपीएल में कुल 24 मैच खेले गए हैं जिसमें कोलकाता को 14 और बैंगलोर ने 10 मैचों में जीत मिली है, इसके अलावा आखिरी 5 मैचों में कोलकाता ने 4 और बैंगलोर को एक मैच में जीत मिली है. ऐसे में इस समय केकेआऱ आकंड़ों के हिसाब से आरसीबी से आगे है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​