IPL 2020 आरसीबी को मिली हार तो कोहली-अनुष्का को लेकर फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Funny Jokes

IPL 2020 KXIP vs RCB: केएल राहुल (KL RAHUL) के शानदार 132 रनों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 97 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज ही

IPL 2020 आरसीबी को मिली हार तो कोहली-अनुष्का को लेकर फैन्स ने की Memes की बरसात, बने ऐसे Funny Jokes

IPL 2020 किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया बैंगलोर को, केएल का आशिती शतक

खास बातें

  • किंग्स इलेवन ने आरसीबी को 97 रनों से दी मात
  • केएल राहुल ने जमाया रिकॉर्डतोड़ शतक
  • कोहली का जारी रहा फ्लॉप शो

IPL 2020 KXIP vs RCB: केएल राहुल (KL RAHUL) के शानदार 132 रनों के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब(KXIP) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 97 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज ही. केएल को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दैें कि मैच में आरसीबी कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फ्लॉप रहे और केवल 1 रन ही बना पाए, इसके अलावा फील्डिंग के दौरान उनके 2 कैच भी छूटे. आरसीबी की हार के बाद लोगों ने कोहली को अनुुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के नाम के साथ सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कोहली अनुष्का शर्मा को लेकर मीम्स बनने शुरू हो गए.

राहुल ने अपनी पारी में 14 चौके और सात छक्के लगाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाली किंग्स इलेवन की टीम तीन विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर बनाने में सफल रही. इसके जवाब में आरसीबी का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया जिससे वह उबर नहीं पाया और उसकी टीम 17 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गयी.कोच अनिल कुंबले से गुर सीख रहे किंग्स इलेवन के दोनों लेग स्पिनरों मुरूगन अश्विन (21 रन देकर तीन) और रवि बिश्नोई (32 रन देकर तीन) ने प्रभावित किया जबकि शेल्डन कोटरेल (17 रन देकर दो) ने शीर्ष क्रम झकझोर.

किंग्स इलेवन की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है. उसने पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में गंवाया था जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरुआत करने वाला आरसीबी विजय अभियान जारी नहीं रख पाया. किंग्स इलेवन ने रनों के लिहाज से आईपीएल में अपनी दूसरी बड़ी जीत भी हासिल की,


(इनपुट भाषा से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का निधन.