
मुंबई वनडे में बाएं हाथ के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशानी किया (फाइल फोटो)
खास बातें
- मुंबई वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने हासिल किए 4 विकेट
- चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमिर बने थे मुसीबत
- सनी बोले, मिडिल के बजाय लेग स्टंप का गार्ड लें बल्लेबाज
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ों ने वैसे तो पूरी दुनिया में धूम मचाई है.रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की प्रतिभा का लोहा हर कोई मानता है. लेकिन मुंबई में ट्रेंट बोल्ट ने जो किया, उसने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बाएं के तेज़ गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों की कमज़ोरी हैं? मुंबई में ट्रेंट बोल्ट ने रोहित और शिखर को सस्ते में पेवेलियन भेजा तो विराट भी बोल्ट के गेंदों को संभलकर खेलते हुए ही नज़र आए. बोल्ट ने 10 ओवर की गेंदबाज़ी में सिर्फ़ 35 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें
Ind vs Eng: इंडिया ने दो दिन में इंग्लैंड को हराया, तो अमिताभ बच्चन बोले- इंग्लैंड को धोबी पछाड़...देखें Tweet
Ind vs Eng 2nd test: चेपॉक का वही मैदान... और जो रूट की टीम चारों खाने चित, इंग्लैंड की हार के 5 कारण
Ind vs Aus: सोशल मीडिया पर उड़ा वसीम जाफर का मज़ाक, तो पूर्व क्रिकेटर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
आंकड़े भी इस बात की ओर इशारा करते हैं कि बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब हैं. साल 2014 से लकर अभी तक रोहित शर्मा 11 बार बाएं हाथ के गेंदबाज़ का शिकार बने हैं. शिखर को 10 बार लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ ने पेवेलियन लौटाया. महेंद्र सिंह धोनी के साथ ऐसा 8 और विराट कोहली के साथ 6 बार हो चुका है. इस समस्या का कोई आसान हल तो नहीं है, लेकिन नेट्स ने अच्छे बाए हाथ के तेंज़ गेंदबाज़ों के निरंतर खेलने से ऐसे गेंदबाज़ों के खिलाफ़ तैयारी ज़रूर की जा सकती है. कुछ उसी तरीके से जैसे ज़हीर खान को नेट्स में खेलकर सचिन एंड कंपनी ने मिचेल जॉनसन और चमिंडा वास का तोड़ ढूंढा था.