ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर लेन मेडॉक्स का निधन

ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर लेन मेडॉक्स का निधन

लेन मेडोक्स (फोटो: Twitter)

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर लेन मेडॉक्स का शुक्रवार को 90 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और कई क्रिकेटरों ने शोक जताया है.

बल्लेबाज और विकेटकीपर मेडॉक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1954 से 1956 के बीच 7 टेस्ट मैच खेले. वह 1977 के इंग्लैंड दौरे में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मैनेजर भी थे.

उन्होंने विक्टोरिया और तस्मानिया के लिए 112 प्रथम श्रेणी मैच खेले. वह राष्ट्रीय चयनकर्ता और विक्टोरिया क्रिकेट एसोसिएशन के बोर्ड डायरेक्टर भी थे.

मेडोक्स के निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'लेन ने एक खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशासक के रूप में प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर ताउम्र क्रिकेट को बहुमूल्य योगदान दिया.'

उन्होंने आगे कहा, "इस सप्ताह उनके निधन की खबर सुनकर हमें गहरा दुख पहुंचा है और वास्तव में हम क्रिकेट को इस स्तर तक लाने में उनके योगदान की भरपूर सराहना करते हैं.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें