यह ख़बर 19 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

लेवी ने लगाई ट्वेंटी-20 में रिकॉर्डों की झड़ी

खास बातें

  • दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी ने हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां 45 गेंदों पर शतक जमाया, वहीं 13 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया।
नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी ने हैमिल्टन में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी नाबाद 117 रन की पारी के दौरान ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी। उन्होंने जहां 45 गेंदों पर शतक जमाया, वहीं 13 छक्के लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

लेवी ने इसके साथ ही ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने केवल 45 गेंद पर शतक पूरा करके वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ा। इन दोनों ने 50-50 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया था।

यही नहीं, उन्होंने नाबाद 117 रन बनाकर गेल के सर्वाधिक स्कोर के पिछले रिकॉर्ड की बराबरी भी की। लेवी ने अपनी पारी में पांच चौके और 13 छक्के लगाकर भी दो नए रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए। वह ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले यह रिकॉर्ड गेल के नाम पर था, जिन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 10 छक्के लगाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए लेवी से पहले यह रिकॉर्ड लूट्स बोसमैन (नौ छक्के) के नाम पर था। लेवी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से इस प्रारूप में सर्वाधिक स्कोर जेपी डुमिनी (नाबाद 96) ने बनाया था। वह ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।