ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने वर्ल्डकप में किया अच्छा परफॉर्मेंस लेकिन बाद में हो गए टीम से बाहर

जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वर्ल्डकप में अच्छा खेल तो दिखाया लेकिन आगे जाकर लंबी रेस का घोड़ा नहीं बन पाए.

ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने वर्ल्डकप में किया अच्छा परफॉर्मेंस लेकिन बाद में हो गए टीम से बाहर

ऐसे क्रिकेटर जिन्होंने वर्ल्डकप में अच्छा खेल दिखाया लेकिन करियर में सफल नहीं हो पाए

खास बातें

  • क्रिकेटर जो वर्ल्डकप में अच्छा परफॉर्मेंस करने में रहे सफल
  • वर्ल्डकप के बाद लंबी रेस का घोड़ा नहीं बन पाए
  • मोहित शर्मा ने 2015 वर्ल्डकप में किया था शानदार परफॉर्मेंस

किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में जाए तो जरूर एक बार वर्ल्डकप खेले. वर्ल्डकप खेलने वाला खिलाड़ी स्टार बन जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने वर्ल्डकप में अच्छा परफॉर्मेंस किया लेकिन बाद में टीम में अच्छा परफॉर्मेंस नहीं कर पाए और बाहर हुए. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वर्ल्डकप में अच्छा खेल तो दिखाया लेकिन आगे जाकर लंबी रेस का घोड़ा नहीं बन पाए.

गैरी गिल्मौर
ऑस्ट्रेलिया के लिए गैरी गिल्मौर (Gary Gilmore) ने 1975 वर्ल्डकप खेला था. बता दें कि 1975 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल से पहले तक उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था लेकिन सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. गिल्मौर ने सेमीफाइनलम में इंग्लैंड के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट लिए. शानदार गेंदबाजी के दम ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही. हालांकि फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन गिल्मौर ने फाइनल में भी 5 विकेट चटकाए थे. गैरी गिल्मौर वर्ल्डकप के बाद अपनी खराब फिटनेस का शिकार बने और इसके बाद केवल 1 वनडे मैच ही खेल पाए. गिल्मौर (Gary Gilmore) अपने वनडे करियर में केवल 5 मैच ही खेल पाए. वैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टेस्ट मैच खेले और 54 विकेट लेने में सफल रहे. गैरी गिल्मौर (Gary Gilmore) को स्विंग गेंदबाजी का जादूगर माना जाता था. 

पीटर कर्स्टन
दक्षिण अफ्रीका के पीटर कर्स्टन (Peter Kirsten) ने 1992 वर्ल्डकप में शानदार परफॉर्मेंस किया था. पहली बार दक्षिण अफ्रीका वर्ल्डकप खेल रही थी. इस टूर्नामेंट में पीटर ने 68.30 की औसत के साथ 410 रन बनाए थे जिसमें 4 अर्धशतक शामिल था. इस वर्ल्डकप में पीटर कर्स्टन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. उस समय पीटर कर्स्टन की उम्र 37 साल हो गई थी. यही कारण रहा कि वर्ल्डकप के बाद फिर ज्यादा समय तक नहीं खेल पाए. पीटर कर्स्टन ने 12 टेस्ट, 40 वनडे मैच खेले, पीटर ने डेब्यू 1991 में किया और आखिरी इंटरनेशनल मैच उन्होंने 1994 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. 


एंडी बिकेल
ऑस्ट्रेलिया के एंडी बिकेल (Andy Bichel) 2003 वर्ल्डकप (World Cup) में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से खेले थे. इस दौरान बिकेल ने शानदार गेंदबाजी की और 8 मैचों में 16 विकेट चटकाने में सफल रहे. एंडी बिकेल ने वर्ल्डकप में तो अच्छा परफॉर्मेंस किया लेकिन बाद में अपने परफॉर्मेंस को दोहरा नहीं पाए. यही कारण रहा कि उनका करियर भी जल्द खत्म हो गया. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

नील जॉनसन
जिम्बाब्वे के नील जॉनसन (Neil Johnson) 1999 वर्ल्डकप में अपने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से खूब चर्चा में रहे. 1999 वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस कर 3 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया.  जॉनसन ने अपने परफॉर्मेंस के दम पर ही 1999 वर्ल्डकप में जिम्बाब्वे को सुपरसिक्स तक का सफर करवाया था, लेकिन वर्ल्डकप के बाद जॉनसन ज्यादा समय तक जिम्बाब्वे टीम की ओर से नहीं खेल पाए. बोर्ड के साथ वेतन के भुगतान को लेकर काफी कहा-सुनी हुई, विवाद ज्यादा बढ़ा जिसके कारण उनका करियर लंबा नहीं हो सका. 1999 वर्ल्डकप में जॉनसन ने 52.4 की औसत के साथ कुल 367 रन बनाने में सफल रहे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने 12 विकेट भी चटकाने का कमाल कर दिखाया था. 

मोहित शर्मा
साल 2015 वर्ल्डकप में मोहित शर्मा (Mohit Sharma) धोनी (Dhoni) की कप्तानी में खेले और शानदार परफॉर्मेंस किया. मोहित ने वर्ल्डकप 2015 में कुल 8 मैच खेले और 13 विकेट चटकाने में सफल रहे. गौरतलब है कि 2015 वर्ल्डकप में इशांत शर्मा नहीं खेले थे जिसके कारण मोहित टीम का हिस्सा बने. मोहित ने भले ही वर्ल्डकप में अच्छा परफॉर्मेंस किया लेकिन फिर बाद में भारतीय टीम के लिए कभी सफल नहीं हो पाए. अपने करियर में मोहित ने अबतक 26 वनडे और 8 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेल पाए हैं. इस दौरान मोहित के नाम वनडे में 31 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 6 विकेट दर्ज है.

ग्रांट इलियट (Grant Elliott): न्यूजीलैंड के ग्रांट इलियट ने साल 2015 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 73 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था. बता दें कि 2015 वर्ल्डकप के शुरूआत में ग्रांट इलियट टीम का हिस्सा नहीं थे, शुरूआत में इलियट बहन की शादी में व्यस्त थे. बहन की शादी के बाद वो फिर से टीम के साथ जुड़े और सेमीफाइनल में जो पारी खेली उसे आजतक क्रिकेट फैन्स नहीं भूले हैं. इलियट ने डेल स्टेन की गेंद पर छक्का जमाकर न्यूजीलैंड को जीत दिलाई थी. हालांकि वर्ल्डकप में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड की ओर से ज्यादा से ज्यादा मैच खेलेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका. ग्रांट इलियट अपने वनडे करियर में केवल 83 मैच ही खेल पाए और साथ ही टेस्ट में केवल 5 मैचों का ही हिस्सा बन पाए. आखिरी बार इलियट (Grant Elliott) न्यूजीलैंड की ओर से 2016 टी-20 वर्ल्डकप में खेले थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.