भारतीय टीम के सदस्य ट्रॉफी के साथ
भारत ने शिखर धवन (92 रन, 62 गेंद, 10 चौके, 2 छक्के) और ऋषभ पंत (58 रन, 38 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत अति रोमांचक बन गए मुकाबले में विंडीज को छह विकेट से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उसका सूपड़ा साफ कर दिया. विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 3 विकेट पर 181 रन बनाए. उसकी तरफ से निकोलस पूरण (नाबाद 53) और डेरेन ब्रावो (43) ने अच्छी बल्लेबाजी की. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए. जवाब में भारत ने खराब शुरुआत के बाद धवन और पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 130 रन की साझेदारी से 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर छह विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया. इसी के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज भी 3-0 से जीत ली. शानदार बैटिंग करने वाले शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, तो कुलदीप यादव मैन ऑफ द सीरीज चुने गए.
It's a wrap. A lot of drama in the final over and #TeamIndia beat the Windies by 6 wickets.
Clinch the series 3-0 pic.twitter.com/kjfACGE5g8
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
लड़खड़ा गई पावर!
विंडीज से मिले मजबूत टारगेट को देखते हुए भारत के लिए पावर-प्ले के शुरुआती छह ओवर बहुत ही अहम थे. इन छह ओवरों में टीम इंडिया ने पचास रन तो बनाए, लेकिन उसकी पावर लड़खड़ा गई. वजह यह रही कि पहले कप्तान रोहित शर्मा (4) और धीरे-धीरे आक्रामक रुख अख्तियार कर रहे केएल राहुल (15) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इन दो अहम विकेटों के कारण भारत शुरुआती छह ओवरों को वैसे नहीं भुना सका, जिसकी जरूरत थी या जिसकी उम्मीद करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी कर रहे थे.
इससे पहले मेहमान विंडीज ने निकोलस पूरण (नाबाद 53 रन, 25 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और डेरेन ब्रावो (नाबाद 43 रन, 37 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 182 का मजबूत स्कोर रखा था. लेकिन एक बेहतरीन कोशिश के बावजूद विंडीज तीसरा मैच जीत पाने में नाकाम रहा.Innings Break!
Windies post a total of 181/3 for #TeamIndia to chase #INDvWIpic.twitter.com/rzW7arAbzN
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
पंत-धवन की रिकॉर्ड साझेदारीFIFTY!@RishabPant777 joins the party and brings up his 1st T20I half-century.#TeamIndia 152/2 after 16 overs, need 29 more runs to win this game #INDvWIpic.twitter.com/xhRAt7Rbw6
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
...वो आखिरी ओवर का रोमांचIndia win a last-ball thriller, what a finish!
Somehow, needing seven off the last 11 became needing one off one, but they scrambled home. A pair of brilliant knocks from Shikhar Dhawan and Rishabh Pant proved just enough.#INDvWI SCORE https://t.co/VsssOXxhh3pic.twitter.com/KyOObkdIsx
— ICC (@ICC) November 11, 2018
भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए पांच रन बनाने थे.
कीमो के फेंके 19वें ओवर में भारत ने पंत का विकेट गंवाया, तो रन सिर्फ तीन ही आए. कीमो ने कुछ बेहतरीन व सटीक यार्कर फेंकी और उन्होंने नए बल्लेबाज मनीष पांडे को आजादी नहीं लेने दी. आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 5 रन बनाने थे. फाबियान एलन की फेंकी तीसरी गेंद पर स्कोर बराबर भी हो गया. यहां से तीन गेंदों पर भारत को एक रन की दरकार थी, लेकिन पांचवीं गेंद पर शिखर धवन हवाई शॉट लगाने की कोशिश में क्या आउट हुए कि स्टेडियम में जमा हजारों दर्शकों के साथ टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की सांसें अटक गईं. यह सोचकर कि यहां से मैच टाई भी हो सकता है. भाग्य ने विंडीज को आखिरी गेंद पर टाई का मौका भी दिया, लेकिन उसके फील्डर बेहतरीन रन आउट करने का मौका नहीं भुना सके. मनीष पांडे ने किसी तरह रन पूरा किया. और इसी के साथ स्टेडियम में खुशी का ज्वारा फूटा पड़ा. भारत ने 6 विकेट से मुकाबला अपनी झोली में डालने के साथ ही सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा कर लिया.
विकेट पतन: 51-1 (होप. 6.1), 62-2 (हेटमायर, 8.6), 94-3 (रामदीन, 12.5)
पावर प्ले में दिखी पावर !
तीसरे और आखिरी टी-20 में विंडीज ने इस बार बेहतर शुरू की. खलील के फेंके तीसरे ओवर में होप और हेटमायर दोनों ने एक-एक चौका जड़ा. लेकिन चौथे ओवर में गति एक नए स्तर पर पहुंच गई. और इस बार निशाने पर आए लंबे समय बाद खेल रहे युवा वॉशिंगटन सुंदर. हेटमायर ने इस ओवर में दो चौके जड़े, तो एक चौका वाइड से आया. कुल मिलाकर 14 रन चौथे ओवर में विंडीज के खाते में जमा हुए. बदलाव के तौर पर पांचवां ओवर भुवनेश्वर कुमार लेकर आए, तो होप ने दो चौके लगाकर उनका स्वागत किया. और पावर-प्ले में सबसे महंगा ओवर साबित हुआ आखिरी छठा ओवर. गेंद थमाई गई क्रुणाल पंड्या को, लेकिन एक छक्का जड़ा होप ने और एक जड़ा हेटमायर ने. इस तरह पावर-प्ले में विंडीज का स्कोर रहा बिना नुकसान के 51 रन.
चहल आए, विकेट लाए!Windies 84/2 after 12 overs.
Live - https://t.co/xJgIXp0EMz#INDvWIpic.twitter.com/3qN2Slkbiw
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
निकोलस पूरण ने चौंकाया !A much-improved batting performance from the Windies!
Contributions from all their top five, led by Nicholas Pooran, who made 53 off 25, has helped them to make 181/3.
23 runs came off the final over! Can India chase this down?#INDvWI LIVE https://t.co/VsssOXxhh3pic.twitter.com/G9cE4V0m5a
— ICC (@ICC) November 11, 2018
इससे पहले विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम ने इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव इस मैच का हिस्सा नहीं है. उनकी जगह युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. वहीं विंडीज ने पिछले मैच की ही अपनी इलेवन को बरकरार रखा है. दोनों देशों की इलेवन इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और युजवेंद्र चहलWindies have won the toss and elected to bat in the third T20I against India.
टिप्पणियांYuzvendra Chahal and Washington Sundar are in for the home side, while the tourists are unchanged.
Can the Windies claim a consolation win?#INDvWI LIVE https://t.co/VsssOXxhh3pic.twitter.com/Npa5Cx8Oul
— ICC (@ICC) November 11, 2018
Here's our Playing XI for the 3rd T20I.#INDvWIpic.twitter.com/KLAmvgYj9o
— BCCI (@BCCI) November 11, 2018
Advertisement
Advertisement