यह ख़बर 29 मार्च, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव दिया: रिपोर्ट

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कथित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग और मैंच फिक्सिंग प्रकरण के मद्देनजर चेन्नई सूपर किंग्स टीम की कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव दिया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान इस बात से नाराज हैं कि उनका नाम इस प्रकरण से जोड़ा जा रहा है और इस संबंध में उन्होंने एन श्रीनिवासन से बात कर उनकी टीम की कप्तानी और उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष पद छोड़ने की बात कही।

धोनी पर पहले भी हितों के टकराव का आरोप लगता रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी इंडिया सिमेंट्स के कर्मचारी हैं, जो कि आईपीएल टीम सीएसके की मालिक है और श्रीनिवासन इस कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि इस संबंध में एनडीटीवी ने शनिवार को जब श्रीनिवासन से बात की तो उन्होंने कहा कि धोनी के साथ हुई उनकी बातचीत मैच के बाद होने वाली आम बातचीत थी और इसमें इस्तीफे को लेकर कोई बात नहीं हुई है।