उत्तरप्रदेश रणजी टीम के कोच मनोज प्रभाकर ने अचानक इस्तीफा देकर चौंकाया...

उत्तरप्रदेश की रणजी टीम के लिए उस समय बुरी खबर आई जब कोच मनोज प्रभाकर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वैसे प्रभाकर का करार दो साल का था, लेकिन उन्होंने एक साल बाद ही अपना पद त्याग दिया.

उत्तरप्रदेश रणजी टीम के कोच मनोज प्रभाकर ने अचानक इस्तीफा देकर चौंकाया...

मनोज प्रभाकर के पिछले ही साल कोच बनाया गया था...

खास बातें

  • प्रभाकर का अनुबंध दो साल के लिए था
  • अभी उनके एक साल ही पूरे हुए थे
  • टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था
लखनऊ:

उत्तरप्रदेश की रणजी टीम के लिए उस समय बुरी खबर आई जब कोच मनोज प्रभाकर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वैसे प्रभाकर का करार दो साल का था, लेकिन उन्होंने एक साल बाद ही अपना पद त्याग दिया. प्रभाकर टीम इंडिया की ओर से ऑलराउंडर के रूप में खेल चुके हैं. वह मध्यम गति के गेंदबाज थे. प्रभाकर के मुख्य कोच रहते हुये इस बार उत्तर प्रदेश की रणजी टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव युद्धवीर सिंह ने आज मेरठ से पीटीआई भाषा को फोन पर बताया कि पिछले वर्ष पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मनोज प्रभाकर को उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कोच पद की कमान सौपी गयी थी. उनका करार अधिकतम दो साल का था लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले यूपीसीए को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

सिंह से पूछा गया कि क्या प्रभाकर ने उत्तर प्रदेश रणजी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण इस्तीफा दिया तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि प्रभाकर ने अपने इस्तीफे में निजी कारणों से उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कोच पद पर बने रहने में असमर्थता दिखाई थी.

गौरतलब है कि इससे पहले वेंकटेश प्रसाद उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कोच रहे थे लेकिन उनके नेतृत्व में भी टीम कोई करिश्मा नही कर सकी थी और अब प्रभाकर ने भी इस्तीफा दे दिया.

सिंह ने बताया कि अगले माह जून में यूपीसीए रणजी के नये कोच के लिये बैठक करेंगी. कोच पद के लिये उत्तर प्रदेश के और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पूर्व खिलाड़ियों के नामों पर भी विचार किया जा सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com