एमसीए ने शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर लगा बैन हटाया

एमसीए ने शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर लगा बैन हटाया

वानखेड़े स्टेडियम में शाहरुख खान (फाइल फोटो)

मुंबई:

क्रिकेट के मैदान से किंग खान के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उनपर लगा बैन हटा लिया है। शाहरुख आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ओनर हैं। 2012 में एमसीए ने वानखेड़े स्टेडियम में उनकी एंट्री पर 5 साल का बैन लगा दिया था।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को हुई बैठक में शाहरुख खान के पक्ष में फैसला लिया गया।

16 मई 2012 को केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के बाद शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी। इसके बाद उनके स्टेडियम में एंट्री पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था। पिछले साल एमसीए शाहरुख पर लगाए प्रतिबंध को अस्थाई तौर पर हटाना चाहता था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बॉलीवुड के बादशाह के लिए ये दोहरी ख़ुशी है, क्योंकि हाल ही में उनकी टीम त्रिनिनाद एंड टोबैगो रेड स्टील ने कैरिबियन प्रीमियर लीग का खिताब भी जीता है। टीम ने फाइनल में बारबाडोस को हराया था।