Ind vs Aus: ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच बोले, सिर्फ 'ऐसी' स्थिति में बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेलूंगा

Ind vs Aus: ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर एरॉन फिंच बोले, सिर्फ 'ऐसी' स्थिति में बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेलूंगा

एरॉन फिंच को पर्थ टेस्‍ट के दौरान शमी की गेंद पर चोट लग गई थी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा-कोई अंगुली काट देगा तो ही नहीं खेलूंगा
  • पर्थ टेस्‍ट के दौरान शमी की गेंद पर लगी थी चोट
  • स्लिप में फील्डिंग करने की बना रहे हैं योजना
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के चोटिल सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने कहा है कि वह भारत (India vs Australia)के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test)में सिर्फ उसी हालत में नहीं खेल पाएंगे जब कोई उनकी अंगुली काट देगा. फिंच पर्थ में दूसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 25 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद उनकी तर्जनी अंगुली में लग गयी. यह गेंद उन्‍हें इतनी तेज लगी कि इस कट से उनकी हड्डी तक दिखने लगी. उनकी इसी अंगुली पर पहले भी चोट लग चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 कप्तान ने कहा कि यह चोट बहुत गहरी थी. उन्होंने कहा, ‘यह झटके की तरह थी, दर्द भयंकर था. मुझे ऐसा लगा कि यह अंगुली फट जाएगी. मुझे लगता है कि पिछले महीने भी कई बार इसमें चोट लग चुकी है. ट्रेनिंग में मिचेल स्‍टॉर्क की गेंद दो बार लगी और फिर मैच में शमी की गेंद.'

कोहली ने पहले दिखाया गुस्सा फिर मनाया जश्न, ऐसे उखाड़ीं फिंच की गिल्लियां, देखें VIDEO

फिंच (Aaron Finch) ने कहा, ‘दो साल पहले श्रीलंका में भी इसी अंगुली में चोट लगी थी इसलिये मुझे उन्हें या तो रोकना शुरू करना होगा या फिर गेंद खेलने के लिये दस्‍तानों (ग्‍लव्‍ज) के बजाय बल्ले का इस्तेमाल करना होगा. मुझे इससे भयंकर दर्द हुआ था. 'ऑस्ट्रेलिया की चिकित्सीय टीम द्वारा हरी झंडी के बाद फिंच (Aaron Finch) बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने को लेकर बेताब हैं. उन्होंने कहा, ‘विक्टोरिया से होने के नाते बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं खेलना तभी होगा जब यह कट जाएगी. '


वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

उन्होंने कहा, ‘मुझे लग रहा है कि पिछले दो दिनों में यह शत प्रतिशत सुधर गई है. मैंने कुछ नए बल्ले लिये हैं इसलिये मैं लाउंज रूम में इन्हें घुमाकर देख रहा हूं. और अंगुली ठीक लग रही है. 'फिंच (Aaron Finch)बड़ा स्कोर बनाकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विभाग में शीर्ष स्थान में अपना स्थान पक्का करने को बेताब हैं, उन्होंने कहा कि वह अगले 48 घंटों में अपनी अंगुली की स्थिति का आकलन जारी रखेंगे, हालांकि मैच में भागीदारी के बारे में वे सुनिश्चित नहीं हैं. इस 32 वर्षीय ने कहा, ‘लेकिन इस समय मैं सामान्य काम कर पा रहा हूं और मैं स्लिप में क्षेत्ररक्षण की योजना बना रहा हूं और इसके लिये जो भी जरूरी होगा वह करूंगा. (इनपुट: एजेंसी) '

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com