यह ख़बर 07 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

खराब गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण हारे : क्लार्क

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के दूसरे फाइनल में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट की हार के लिए अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को दोषी ठहराया।
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के दूसरे फाइनल में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट की हार के लिए अपने गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षकों को दोषी ठहराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 271 रन बनाये लेकिन श्रीलंका ने केवल दो खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम गेंदबाजी पावरप्ले और बल्लेबाजी पावरप्ले किसी का भी सही उपयोग नहीं कर पाई। क्लार्क ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमारी गेंदबाजी खराब थी और हमारा क्षेत्ररक्षण भी बेकार रहा। अच्छे विकेट पर आपको पावरप्ले का अधिक से अधिक उपयोग करना होता है। इस तरह के विकेट पर 300 रन बनाने की जरूरत थी क्योंकि श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। यदि आप विकेट गंवाते रहते हो तो फिर मदद नहीं मिलती।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम शिकायत नहीं कर सकते। खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं केवल हम अच्छी टीम के खिलाफ अपनी रणनीति सही तरह से लागू नहीं कर पाए। हमें इसके लिए रास्ता निकालना होगा।’’

अन्य खबरें