यह ख़बर 12 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मिल्खा, बोर्डे की राय, सचिन तेंदुलकर को देश का खेलमंत्री बना देना चाहिए

नोएडा:

क्रिकेट टीम की राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष चंदू बोर्डे और 'फ्लाइंग सिख' के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह चाहते हैं कि दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को देश का खेलमंत्री नियुक्त कर देना चाहिए, क्योंकि वह खिलाड़ियों की परेशानियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और पूरे स्तर में सुधार ला सकते हैं।

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर भी रहे चंदू बोर्डे ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि सचिन खुद को खेलों से दूर रख पाएंगे... यह उनके खून में है... मैं चाहता हूं कि वह भविष्य में भारत के खेलमंत्री बनें और जिस तरह से उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आगे पहुंचाया, उसी तरह से भारतीय खेलों का भी विकास करें...''

उधर, चंडीगढ़ में अपने जमाने के मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह ने भी इसी तरह की मांग की। उन्होंने कहा, ''तेंदुलकर को खेलमंत्री बना देना चाहिए... उन्हें खेलों का पूरा ज्ञान है और इससे देश में खेलों का स्तर सुधारने में बहुत अधिक मदद मिलेगी... यदि वह मंत्री बनते हैं तो खेलों के स्तर में निश्चित तौर पर सुधार होगा...''

मिल्खा ने कहा, ''वह जानते हैं कि खिलाड़ियों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है... मुझे लगता है कि वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा सकते हैं... सरकार को उन्हें खेलमंत्री बनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं आनी चाहिए, क्योंकि वह पहले ही राज्यसभा सदस्य हैं... वह बहुत विनम्र, सभ्य, ईमानदार और कड़ी मेहनत करते हैं... वह भावी प्रतिभा को अच्छी तरह से रास्ता दिखा सकते हैं...''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बीच, अमृतसर में क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सचिन तेंदुलकर एक व्यक्ति नहीं, बल्कि संस्था हैं। उन्होंने कहा, ''सचिन जैसा खिलाड़ी कभी नहीं हुआ, और न कभी होगा...''