PakvsNZ : पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक एक मैच के लिए सस्पेंड

PakvsNZ : पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक एक मैच के लिए सस्पेंड

मिस्बाह-उल-हक की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह-उल-हक को आईसीसी ने एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया है. इस कारण मिस्बाह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. वैसे मिस्बाह पहले ही अपनी पत्नी के पिता की मौत के बाद पाकिस्तान लौट चुके हैं और हेमिल्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे.

मिस्बाह पर क्राइस्टचर्च टेस्ट में आईसीसी ने दूसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया. आईसीसी की नियम के मुताबिक 12 महीने में अगर किसी कप्तान पर दो बार स्लो ओवर के लिए जुर्माना लगता है, तो वह एक मैच के लिए सस्पेंड हो जाता है. क्राइस्टचर्च टेस्ट में स्लो ओवर के लिए मिस्बाह के मैच फीस से 40% और टीम के बाकी खिलाड़ियों के मैच फीस से 20% रकम काट ली गई.

मिस्बाह पर इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त महीने में खेले गए ओवल टेस्ट में भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लग चुका है. 2012 में भी मिस्बाह को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने एक मैच के लिए सस्पेंड किया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com