यह ख़बर 11 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान के टेस्ट और वन-डे कप्तान बने रहेंगे मिसबाह

खास बातें

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर बल्लेबाज मिसबाह उल हक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टेस्ट शृंखला के लिए कप्तान बरकरार रखा है।
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर बल्लेबाज मिसबाह उल हक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे और टेस्ट शृंखला के लिए कप्तान बरकरार रखा है।

पीसीबी ने 38 बरस के मिसबाह को धीमी गति से रन बनाने के लिए पिछले साल टी-20 टीम की कप्तानी से हटा दिया था।

पीसीबी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बोर्ड ने बताया है कि मिसबाह दोनों प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे, जबकि टी-20 टीम की कप्तानी मोहम्मद हफीज ही करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तानी टीम तीन टेस्ट, पांच वन-डे और दो टी-20 मैचों के दौरे के लिए 20 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका रवाना हो रही है।