महिला क्रिकेट : टीम इंडिया की 'कैप्टन कूल' मिताली ने खोला 'राज', बल्लेबाजी से पहले क्यों पढ़ रहीं थीं किताब, Video

भारत की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेल रही है और उसने इसका धमाकेदार आगाज किया है. इसमें टीम की कप्तान मिताली राज का अहम रोल रहा.

महिला क्रिकेट : टीम इंडिया की 'कैप्टन कूल' मिताली ने खोला 'राज', बल्लेबाजी से पहले क्यों पढ़ रहीं थीं किताब, Video

वर्ल्ड कप के पहले मैच के दौरान मिताली राज एक किताब पढ़ती देखी गईं थीं...

खास बातें

  • मिताली राज 100 से अधिक वनडे खेलेने वाली विश्व की तीसरी खिलाड़ी हैं
  • उन्होंने पहले मैच में किताब पढ़ने के बाद 71 रनों की पारी खेली
  • मिताली ने इस पारी के साथ ही एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया
नई दिल्ली:

भारत की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप खेल रही है और उसने इसका धमाकेदार आगाज किया है. इसमें टीम की कप्तान मिताली राज का अहम रोल रहा. वैसे भी टीम इंडिया के लिए 150 से अधिक वनडे खेल चुकीं मिताली कई रिकॉर्डों के मामले में तो पुरुष क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ चुकी हैं. भले ही उनकी उपलब्धियों की कोई चर्चा नहीं करता, लेकिन आईसीसी ने उनको 'कूल' खिलाड़ी की संज्ञा दी है. अब चूंकि वह टीम इंडिया की कप्तान भी हैं, ऐसे में उनको 'कैप्टन कूल' कहना गलत नहीं होगा. वैसे वह इन दिनों एक वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ-साथ मैच के दौरान बल्लेबाजी से पहले किताब पढ़ने को लेकर भी चर्चा में हैं, क्योंकि आमतौर पर खिलाड़ी ऐसा करते हुए नहीं दिखते. अब खुद मिताली ने इस 'राज' को खोल दिया है...

मिताली राज की पैड पहने हुए किताब पढ़ने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मिताली राज ने इसका खुलासा किया, जिसका Video आईसीसी ने ट्विटर पर साझा किया है.

टीम इंडिया की कप्तान मिताली ने बताया, 'चूंकि 'किंडल' की अनुमति नहीं होती, इसलिए मुझे हमारे फील्डिंग कोच से पढ़ने के लिए कुछ किताबें लेनी होतीं हैं. उन्होंने मुझे एक किताब पढ़ने के लिए दी थी. जिसे मैं अपनी बल्लेबाजी से पहले पढ़ रही थी.'

मिताली ने आगे कहा, 'यह आराम से बैठकर पढ़ने के लिए परफेक्ट मौसम था. मैं हमेशा किताबें पढ़ती हूं और इससे मुझे अपनी बल्लेबाजी से पहले खुद को काफी शांत रखने में मदद मिलती है.'

देखें Mithali Raj का खास Video...


ICC तो मिताली राज के किताब पढ़ने के अंदाज से खासी खुश नजर आई और उसने मिताली के लिए एक और ट्वीट किया...आईसीसी ने लिखा, 'मिताली राज से शांत कोई और नहीं.'
 
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज ने 71 रनों की पारी खेल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मिताली महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में लगातार सात अर्द्धशतक लगाने वाली पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. मिताली राज ने अपनी लगातार 7 वनडे पारियों में 70, 64, 73, 51, 54, 62 और 71 रनों की पारी खेलकर 7 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इनमें वह कई बार नाबाद भी रही हैं. मिताली से पहले तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर, इंग्लैंड की शार्ले एडवर्ड और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने वनडे क्रिकेट की लगातार छह पारियों में अर्द्धशतक लगाया था.

गौरतलब है कि 3 दिसंबर 1982 को राजस्‍थान के जोधपुर में जन्‍मी मिताली ने अब तक 10 टेस्‍ट, 178 वनडे और 83 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया है. उनका इस तीनों फॉर्मेट का बल्‍लेबाजी औसत बेहद प्रभावशाली है. महिला क्रिकेट में उनका रुतबा लगभग वैसा ही है जैसा पुरुष क्रिकेट में इस समय विराट कोहली का है. टेस्‍ट में उन्‍होंने 51 के औसत से 663, वनडे में 52.25 के बेहतरीन औसत से 5852 और टी20 में 37.95 के औसत से 1708 रन बनाए हैं. टेस्‍ट में 214, वनडे में 114* और टी20 में 73* उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com