Coronavirus: इटली में घर की छत पर यूं टेनिस खेलती नजर आई लड़की, तो मिताली राज बोलीं- अविश्वसनीय..देखें Viral Video  

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया की खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं.

Coronavirus: इटली में घर की छत पर यूं टेनिस खेलती नजर आई लड़की, तो मिताली राज बोलीं- अविश्वसनीय..देखें Viral Video  

घर की छत पर लड़कियों ने अनोखे अंदाज में खेला टेनिस

खास बातें

  • कोरोना के खौंफ के बीच इटली में दिखा अनोखा नजारा
  • घर की छत पर लड़कियों ने खेला टेनिस
  • भारतीय महिला क्रिकेटेर मिताली राज भी हुई हैरान

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण पूरी दुनिया की खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घर पर रहकर परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं. बता दें कि कोरोनाकाल के समय खिलाड़ी ही नहीं बल्कि आम लोग भी अपने मन को बहलाने के लिए नए-नए तरीके निकल रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो इटली की दो लड़की घर की छत पर से टेनिल (Tennis) खेलती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि इटली (Italy) कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. इस वीडियो को देखकर भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) भी हैरान हैं. मिताली ने वकायदा ट्वीट कर इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में अविश्वसनीय लिखा है. बता दें कि कोरोना के कारण टेनिस की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विंबलडन को एक साल के लिए टाल दिया गया है. दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब विंबलडन को रद्द किया गया है.

अब इसका आयोजन साल 2021 में 28 जून से लेकर 11 जुलाई के बीच किया जाएगा. विंबलडन टूर्नामेंट से पहले फ्रेंच ओपन को पहले ही आगे खिसका दिया गया है. बता दें कि इस साल  विंबलडन का आयोजन 29 जून से होना था लेकिन जिस तरह से पूरी दुनिया में कोरोना का कहर पैर पसार रहा है उसे देखते हुए आयोजकों ने इसे एक साल के लिए टाल दिया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि कोरोनावायरस से दुनिया भर में 22 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं तो वहीं अबतक 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इटली में अबतक इस वायरस से 22,745 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,712 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना (Covid-19) से अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है.