Virat Kohli को 'स्‍प‍िर‍िट ऑफ द क्र‍िकेट' अवॉर्ड म‍िलने पर पाक‍िस्‍तानी बॉलर मोहम्‍मद आम‍िर ने यूं दी प्रत‍िक्र‍िया..

Virat Kohli: अवार्ड म‍िलने के बाद अपनी प्रत‍िक्र‍िया देते हुए व‍िराट कोहली ने कहा था, 'मैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला क्योंकि मुझे इतने साल गलत कारणों से लगातार कटघरे में रखा गया.'

Virat Kohli को 'स्‍प‍िर‍िट ऑफ द क्र‍िकेट' अवॉर्ड म‍िलने पर पाक‍िस्‍तानी बॉलर मोहम्‍मद आम‍िर ने यूं दी प्रत‍िक्र‍िया..

Mohammad Amir ने व‍िराट कोहली को स्‍प‍िर‍िट ऑफ क्र‍िकेट अवार्ड म‍िलने पर पॉज‍िट‍िव ट्वीट क‍िया है

खास बातें

  • व‍िराट बोले थे-लोगों को ज्‍यादा आलोचनात्‍मक नहीं होना चाह‍िए
  • कहा था-मुझे इतने साल गलत कारणों से कटघरे में रखा गया
  • मो. आम‍िर ने ट्वीट कर कहा-महान प्‍लेयर के महान व‍िचार

Virat Kohli: इंटरनेशनल क्र‍िकेट काउंस‍िल यानी ICC ने बुधवार को टीम इंड‍िया के कप्‍तान व‍िराट कोहली ( Virat Kohli) को स्‍पर‍िट ऑफ द क्र‍िकेट अवॉर्ड के ल‍िए चुना है.व‍िराट को वर्ल्‍डकप 2019 के दौरान ऑस्‍ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मैच में सद्भावना द‍िखाने के ल‍िए यह सम्‍मान द‍िया गया है. वर्ल्‍डकप के दौरान भारत-ऑस्‍ट्रेल‍िया के मैच में दर्शक ऑस्‍ट्रेल‍िया के स्‍टीव स्‍म‍िथ (Steve Smith)की हूट‍िंग कर रहे थे. इन दोनों ऑस्‍ट्रेल‍िया प्‍लेयर को बॉल टैम्‍पर‍िंग मामले में एक-एक साल का बैन लगाया गया था. व‍िराट ने दर्शकों से इन प्‍लेयर्स की हूट‍िंग करने के बजाय इनका समर्थन और हौसला अफज़ाई करने की अपील की थी. यह अवार्ड म‍िलने के बाद अपनी प्रत‍िक्र‍िया देते हुए व‍िराट ने कहा था क‍िमैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला क्योंकि मुझे इतने साल गलत कारणों से लगातार कटघरे में रखा गया.' कोहली ने कहा था कि लोगों को जरूरत से ज्यादा आलोचनात्मक होने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा,‘कई बार हम किसी के शुरुआती दौर में उसके बारे में काफी आलोचनात्मक रवैया अपना लेते हैं. मैं नहीं चाहता कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़े.' व‍िराट के इस र‍िएक्‍शन को लेकर पाक‍िस्‍तान के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आम‍िर (Mohammad Amir) ने सकारात्‍मक प्रत‍िक्र‍िया दी है.

राजकोट वनडे से पहले टीम इंड‍िया को झटका, Rishabh Pant हुए बाहर..

मो. आम‍िर (Mohammad Amir) ने एक ट्वीट करके व‍िराट के इन शब्‍दों की तारीफ की. उन्‍होंने ल‍िखा-एक महान प्‍लेयर के महान व‍िचार. वर्ल्‍डकप के दौरान भारत-ऑस्‍ट्रेल‍िया के मैच के दौरान दर्शकों की ओर से स्‍म‍िथ की ओर से की जा रही हूट‍िंग से जुड़ी घटना के बारे में व‍िराट ने कहा था,‘यह उसकी (स्‍म‍िथ की) हालत को समझते हुए मैंने किया था. मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हालात से निकलकर आए किसी व्यक्ति की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए.' उन्होंने कहा,‘आप छींटाकशी कर सकते हैं और विरोधी टीम को हराने के लिये कई तरह की बातें कह सकते हैं लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है. मैं इसका पक्षधर नहीं हूं.'


मैदान पर अपना जुनून द‍िखाने के लिए मशहूर कोहली (Virat Kohli) पर एक समय दर्शकों को बीच की उंगली दिखाने के लिये मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था. कुछ साल पहले कोहली उस समय भी विवादों के घेरे में आए थे जब ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान स्मिथ पर ड‍िसीजन र‍िव्‍यू स‍िस्‍टम (DRS) के इस्तेमाल को लेकर परोक्ष रूप से उन्होंने धोखेबाजी का आरोप लगाया था. स्मिथ ने उस समय निर्देश के लिये ड्रेसिंग रूम की तरफ देखा था. इस वजह से दोनों टीमों के बीच काफी तनाव आ गया था. कोहली ने कहा,‘मैं समझ सकता हूं कि उन हालात में वापसी कर रहे खिलाड़ी पर क्या गुजर रही होगी. ऐसे में उसका फायदा उठाना सही नहीं होता. इससे कुछ हासिल नहीं होना था. वह यह भी बताता है कि एक देश के रूप में हम कैसे हैं.'उन्होंने कहा,‘मैं खुश हूं कि आईसीसी ने इसे सराहा. मैं जब छोटा था तब वैश्विक स्तर पर सराहना चाहता था लेकिन अब मैं समझने लगा हूं कि यह आपके काम की सराहना है.'

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com