पाकिस्तानी शख्स के आरोप पर क्रिकेटर मो. कैफ ने दिया ऐसा करारा जवाब कि उसे मांगनी पड़ी माफी...

पाकिस्तानी शख्स के आरोप पर क्रिकेटर मो. कैफ ने दिया ऐसा करारा जवाब कि उसे मांगनी पड़ी माफी...

मोहम्मद कैफ टीम इंडिया के टॉप फील्डर रहे हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मो. कैफ की मां को लेकर भी ट्विटर पर चर्चा छिड़ी हुई थी
  • मो. कैफ हाल ही में मो. शमी के समर्थन को लेकर भी चर्चा में थे
  • ट्विटर पर इरफान और शमी को लेकर भी कमेंट किए गए हैं
नई दिल्ली:

वीरेंद्र सहवाग की तरह क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी इस समय ट्विटर पर छाए हुए हैं. ट्वीट के जरिए लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ लोगों को कैसे करारा जवाब दिया जाए, यह कैफ  अच्छी तरह जानते हैं. हाल ही में मोहम्मद शमी के बीवी के कपड़े के लेकर जब कुछ लोगों ने सवाल उठाए तब कैफ ही सबसे पहले खुलकर इस तेज गेंदबाज के समर्थन में खड़े नजर आए थे. (क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को मां के बारे में मिलीं ऐसी सलाह, दिया करारा जवाब... )

अब पाकिस्तान के अर्सलान नाम के एक शख्स को मोहम्मद कैफ ने ऐसा करारा जवाब दिया है कि उसे कैफ से मांगी मांगने को मजबूर होना पड़ा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर ने आज टेस्ट करियर का 17वां शतक जमाया, इसके बाद सोशल मीडिया में उनकी तारीफ में बहुत कुछ कहा जाने लगा. (सहवाग ने दंगल देखने के बाद आमिर से दर्शकों को टिकट के साथ यह चीज फ्री देने को कहा...)

कैफ ने भी वार्नर की सराहना करते हुए ट्विटर पर लिखा '59 मैचों में 17वां शतक,डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज.'
 


इस ट्ववीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो गया. पाकिस्तान के अर्सलान नाम के एक शख्स ने मोहम्मद कैफ पर सवाल उठाते हुए लिखा 'क्या उन्होंने (कैफ ने) सिर्फ नस्लवाद की वजह से अजहर के 200 रन का प्रशंसा नहीं की? दरअसल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तानी ओपनर अजहर अली ने भी नाबाद  205 रन का पारी खेली है. (पढ़ें, इरफान पठान को बेटे का नाम दाऊद-याकूब न रखने की सलाह मिली तो उन्‍होंने दिया यह देशभक्ति भरा जवाब..)
 
इस ट्वीट पर कैफ ने ऐसा जवाब दिया कि अर्सलान बगलें झांकते नजर आए. कैफ ने अपने जवाब में लिखा 'हर चीज में नस्लवाद ढूंढना भी नस्लवादी सोच है.' इस ट्ववीट के साथ कैफ ने अपना वह पुराना ट्वीट भी जोड़ा जिसमे उन्होंने अज़हर अली का जमकर तारीफ की थी.
कैफ ने मंगलवार को अज़हर अली का पारी की तारीफ करते हुए लिखा था 'अज़हर अली एक कम आंके जाने वाले (underrated) खिलाड़ी हैं. यह वास्तविक में एक साहसी पारी है. पहली पारी में पाकिस्तान को कम से कम 400 रन बनाना चाहिए.'

कैफ के इस ट्ववीट के बाद अर्सलान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली और भारतीय क्रिकेटर से माफी मांगी. उन्होंने ट्वीट किया,  'मेरी गलती, मैं इसे पढ़ नहीं पाया था.'
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com