लॉकडाउन में हसीन जहां ने शेयर किया पार्टी Video, बोलीं- दुनिया की परवाह क्यों करूं, तो लोग बोले- शमी का नाम मत खराब करो..

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) से साल 2018 से अलग रहे हैं. बता दें कि साल 2018 में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने क्रिकेटर पति शमी पर गैर महिला के साथ संबंध में रहने की बात कही थी

लॉकडाउन में हसीन जहां ने शेयर किया पार्टी Video, बोलीं- दुनिया की परवाह क्यों करूं, तो लोग बोले- शमी का नाम मत खराब करो..

मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर किया पार्टी वाला वीडियो

खास बातें

  • हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
  • लोगों ने दी मोहम्मद शमी के नाम को खराब नहीं करने की सलाह
  • साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर लगाया था सनसनीखेज आरोप

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी वाइफ हसीन जहां (Hasin Jahan) से साल 2018 से अलग रह रहे हैं. बता दें कि साल 2018 में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने क्रिकेटर पति शमी पर गैर महिला के साथ संबंध में रहने की बात कही थी.  जहां ने फेसबुक पर कुछ ऐसे स्क्रीन शॉट शेयर किए थे जिसमें यह शक था कि शमी का किसी गैर महिला के साथ नाजायज संबंध है. हालांकि शमी ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था. शमी से अलग रहने के बाद हसीन जहां (Hasin Jahan) अपने समय को काटने के लिए सोशल मीडिया का खूब सहारा ले रही हैं. हर एक दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो या वीडियो शेयर करती है. गौरतलब है कि इस समय पूरे देश में कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) लागू है जिसके कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यहां तक कि लोग पार्टी भी नहीं कर पा रहे हैं.

इसी बीच हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी वाला एक पुराना वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में जो लिखा है उससे लोग काफी गुस्से में आ गए हैं. हसीन ने कैप्शन में वीडियो शेयर कर लिखा है, दुनिया की परवाह क्यों करें.. कई लोग हसीन के इस वीडियो को गलत बता रहे हैं और यहां तक सलाह देते हुए कह रहे हैं कि अपने पति शमी के नाम को मत खराब करो. इतना ही नहीं इस वक्त रमजान का पाक महीना है ऐसे में लोग उनके वीडियो पर खुन्नस भी निकल रहे हैं.

af1dk0n8

बता दें कि शमी को एक बेटी भी है अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती हैं. हसीन ने अपनी बेटी के साथ कई फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है. भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 50545 हो गई है.  भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 52158 हो गई है. बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, जो कि 17 मई तक रहेगा. इस बीच केंद्र सरकार की तरफ से कुछ रियायतें भी दी गई हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.