सैयद मुश्ताक अली टी20: BCCI ने किया ऐलान, इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच, जानें पूरी डिटेल्स

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के नॉकआउट (Motera to host Syed Mushtaq Ali Trophy knockouts) मैच होंगे. ये मैच 20 से 31 जनवरी के बीच खेले जायेंगे. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह द्वारा सभी प्रदेश संघों के सचिवों को भेजे गए पत्र के अनुसार टीमें छह समूहों में बांटी जायेंगी

सैयद मुश्ताक अली टी20: BCCI ने किया ऐलान, इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच, जानें पूरी डिटेल्स

सैयद मुश्ताक अली टी20: BCCI ने किया ऐलान, इन जगहों पर खेले जाएंगे मैच, जानें पूरी डिटेल्स

अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के नॉकआउट (Motera to host Syed Mushtaq Ali Trophy knockouts) मैच होंगे. ये मैच 20 से 31 जनवरी के बीच खेले जायेंगे. बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह द्वारा सभी प्रदेश संघों के सचिवों को भेजे गए पत्र के अनुसार टीमें छह समूहों में बांटी जायेंगी. इनमें पांच एलीट समूह और एक प्लेट समूह होगा. लीग चरण के मैच मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई और वडोदरा में खेले जायेंगे पत्र में कहा गया ,‘‘ बीसीसीआई घरेलू सत्र की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप से 10 जनवरी को करेगा.

Aus vs Ind: पैट कमिंस की नाचती गेंद पर बोल्ड हो गए मयंक अग्रवाल, ऐसे बिखेरी गिल्लियां, देखें Video

शाह ने कहा ,‘‘ टीमों को अपने अपने मेजबान शहरों में दो जनवरी को एकत्र होना होगा. इसके साथ ही कोरोना वायरस टेस्ट भी होंगे जबकि प्रदेश के पृथकवास प्रोटोकॉल का भी पालन किया जायेगा. प्लेट समूह के मैच चेन्नई में होंगे जिसमें आठ टीमें होंगी. बाकी 30 टीमों को पांच एलीट समूहों में बांटा गया है जिसमें हर समूह में छह टीमें होंगी.  नॉकआउट चरण 26 जनवरी से शुरू होगा जबकि क्वार्टर फाइनल 26 और 27 जनवरी को खेले जायेंगे.


LPL 2020: शोएब मलिक ने फाइनल में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर जाफना स्टेलियंस को दिलाई जीत, ससुर ने खुश होकर यूं किया रिएक्ट

सेमीफाइनल 29 जनवरी को और फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में होगा. खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट दो, चार और छह जनवरी को होंगे. इसके नतीजे अगले दिन घोषित होंगे. नॉकआउट से पहले भी 20 और 22 जनवरी को कोरोना टेस्ट होंगे.  कोरोना महामारी के कारण विलंब से शुरू हो रहे घरेलू सत्र का यह पहला टूर्नामेंट होगा.

समूह :
एलीट ग्रुप ए : जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश, रेलवे, त्रिपुरा (बेंगलुरू में)
एलीट ग्रुप बी : ओडिशा, बंगाल, झारखंड, तमिलनाडु, असम, हैदराबाद (कोलकाता में)
एलीट ग्रुप सी : गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, हिमाचल प्रदेश, बड़ौदा, उत्तराखंड (वडोदरा में)
एलीट ग्रुप डी : सेना, सौराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गोवा (इंदौर में)
एलीट ग्रुप ई : हरियाणा, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, मुंबई , केरल, पुडुच्चेरी (मुंबई में)
प्लेट समूह : चंडीगढ, मेघालय, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश (चेन्नई में)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)