अंतिम तीन काउंटी मैचों के लिए सोमरसेट से जुड़ेंगे भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय

अंतिम तीन काउंटी मैचों के लिए सोमरसेट से जुड़ेंगे भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय

फिलहाल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं मुरली विजय

खास बातें

  • सोमरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए अंतिम तीन मैच खेलेंगे मुरली विजय
  • क्लब में मुरली पाकिस्तान के अजहल अली की जगह लेंगे
  • अजहर अली को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वापस बुला लिया है
चेन्नई:

भारतीय टीम (India Cricket team) से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (Murali Vijay) सत्र में अंतिम तीन काउंटी चैंपयनशिप मैचों में इंग्लैंड (England Cricket team) की काउंटी टीम सोमरसेट (Somerset County Cricket Club) का हिस्सा होंगे. तमिलनाडु का यह सलामी बल्लेबाज समरसेट की टीम में पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के अजहर अली (Azhar Ali) की जगह लेगा. सोमरसेट काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मुरली विजय सत्र के अंतिम तीन स्पेकसेवर्स काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में क्लब से जुड़ रहे हैं.'

सौरव गांगुली के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ विराट कोहली ने MS धोनी की बराबरी की

मुरली विजय (Murali Vijay) को अजहर अली (Azhar Ali) की जगह टीम में शामिल किया गया है जिन्हें इसी महीने पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) ने वापस बुला लिया था. विजय ने भारत (India Cricket team) की ओर से 61 टेस्ट में 38 . 28 की औसत से 3982 रन बनाए जिसमें 167 रन उनका शीर्ष स्कोर रहा. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 131 प्रथम श्रेणी मैचों में 42.79 के औसत से 9116 रन बनाए हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 266 रन है. वह पिछले सत्र में एसेक्स की ओर से तीन काउंटी मैचों में खेले थे और 64 .60 के औसत से 300 से अधिक रन बनाए थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: वीरेंद्र सहवाग से एनडीटीवी की खास बातचीत..



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)