यह ख़बर 30 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे क्रिकेट में 7,000 रन पूरे किए

खास बातें

  • विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने नाबाद 113 रन बनाकर अपने वनडे करियर का आठवां सैकड़ा पूरा किया। इस तरह 212 मैचों की 189 पारियों में उनके 7021 रन हो गए हैं।
चेन्नई:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वनडे करियर में 7,000 रन पूरे किए। विकेटकीपर-बल्लेबाज धोनी ने नाबाद 113 रन बनाकर अपने वनडे करियर का आठवां सैकड़ा पूरा किया। इस तरह 212 मैचों की 189 पारियों में उनके 7021 रन हो गए हैं।

वह भारत की ओर से वनडे में 7,000 रन पूरे करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। हाल में वनडे से संन्यास लेने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 18,426 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं।

तेंदुलकर के अलावा सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9,378), वीरेंद्र सहवाग (8,242) और युवराज सिंह (8,053) अन्य भारतीय क्रिकेटर हैं, जो वनडे में सात हजार से अधिक रन बना चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान की गेंद पर डीप प्वाइंट में चौका लगाकर उन्होंने अपने 7000 रन स्टाइल से पूरे किए, तब उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए केवल एक रन की जरूरत थी। धोनी ने 125 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के से नाबाद 113 रन बनाए।