राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ मुंबई ने राजस्थान को 57 रनों से शिकस्त दे दिया और पॉइंट टेबल में टॉप पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| अभी के लिए बस इतना ही आप से अब कल होगी मुलाकात चेन्नई और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के साथ जो कि इसी मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये हमारे लिए बड़ी जीत है जिससे हमें मोमेंटम मिला है| अपने सर की चोट के बारे में कहा कि अब काफ़ी अच्छा महसूस कर रहा हूँ| आगे बोले कि इस पारी से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला है| इससे पहले मैं खराब फॉर्म में चल रहा था और आउट होने के अलग अलग तरीके ढून्ढ रहा था जिससे अब मैं पार पाया हूँ| अपने अभ्यास के बारे में स्काई ने कहा कि मैंने लॉक डाउन के दौरान काफी मेहनत किया है जिसका इनाम अब मुझे काम में आ रहा है|


मैच जीतने के बाद बात करने आए मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हमें काफी ख़ुशी हो रही है की आज के मुकाबले को अपने नाम करते हुए जीत की हैट्रिक लगा दिया और पॉइंट टेबल में नंबर एक पर अपना कब्ज़ा जमा लिया| आज के मैच में जिस तरह से गेंदबाज़ी हुई है| यह हमारी टीम की ताक़त है| जसप्रीत बुम्राह के बारे में रोहित ने कहा कि उन्हें कुछ मुकाबलों में ज्यदा विकेट हासिल नही हो पा रही थी लेकिन मैंने उनकी काबिलियत उन्हें बताया जिसके बाद आज के मुकाबले में वो अपने पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान पर आए और अपनी गेंदबाज़ी से सब का दिन जीत लिए|

मैच हारने के बाद बात करने आये स्टीव स्मिथ ने बताया कि हाँ ये हमारे लिए एक बड़ी हार है| हमने शुरुआत में ही कुछ बड़ी विकेट्स गंवा दिया जिसकी वजह से हम मुकाबले से बाहर हो गए| आगे कहाँ कि हमे ज्यादा घबराने की ज़रुरत नहीं, बस अपने मुकाबलों पर ध्यान देते हुए मोमेंटम को हासिल करने की दरकार है| जाते-जाते बोले कि बेन स्टोक्स के टीम से जुड़ने से पहले हमे खुद को और मज़बूत करना होगा और लय पकड़नी होगी|

बूम बूम बुम्राह का रहा आज का दिन| जसप्रीत ने 4 विकेट अपने नाम करते हुए राजस्थान को हार का मज़ा चखाया| 193 रनों को डिफेंड करने मैदान पर उतरी मुंबई की शुरुआत बेमिसाल रही| लगतार दो ओवर में मुंबई के दोनों स्ट्राइकर गेंदबाजों ने दो विकेट अपने नाम करते हुए राजस्थान टीम की कमर तोड़ दिया| मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उनके लिए सबसे सफ़ल गेंदबाज़ बनाकर उभरे जसप्रीत बुम्राह (4-0-20-4) चार विकेट अपने नाम किया| जबकि जेम्स और बोल्ट को 2-2, वहीँ पोलार्ड और चहर को 1-1 विकेट हासिल हुई|

मुंबई दवारा जीत की हैट्रिक जबकि राजस्थान ने हार की हैट्रिक लगाई!!! मुंबई ने राजस्थान के ख़िलाफ़ अपने पिछले पांच साल के सूखे को किया ख़त्म!! 194 रनों को हासिल करने मैदान पर आई राजस्थान की शुरुआत बेहद ख़राब गई| बिना कोई रन बनाए यशस्वी जैसवाल लौटे पवेलियन| महज़ 12 रनों के स्कोर पट टीम ने अपने तीन बड़ी बल्लेबाज़ गंवा दिया और रन चेज़ में काफी पीछे हो गई| मात्र 42 रनों तक पहुंचते पहुंचते राजस्थान ने अपने चार टॉप ऑडर के बल्लेबाज़ को गंवा दिया| जबकि एक छोर से जोस बटलर (70) ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया| लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा| टीम ने आखिरी के 5 विकेट मात्र 34 रन पर गंवा दिए| जिसके कारण राजस्थान को 57 रनों से हार का सामना करना पड़ा|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! ऑल आउट हुई राजस्थान| मुंबई ने 57 रनों से जीता मुकाबला| अपने 20 ओवर के कोटे को भी पूरा नहीं कर पाया राजस्थान का बल्लेबाज़ी क्रम| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से मारने गए| बल्ले पर ठीक तरह से आई नहीं गेंद और हवा में गई| कप्तानरोहित गेंद के नीचे आये और एक आसान सा कैच पूरा किया| मुंबई टीम द्वारा एक सम्पूर्ण प्रदर्शन देखने को मिला| MI vs RR: Match 20: WICKET! Ankit Rajpoot c Rohit Sharma b James Pattinson 2 (5b, 0x4, 0x6). Rajasthan Royals 136/10 (18.1 Ov). Target: 194; RRR: 31.64

17.6 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बुम्राह ने किया अपना चौथा शिकार| सीधा लॉन्ग ऑन फील्डर के हाथों में मार बैठे आर्चर| आगे डाली गई थी गेंद जिसे सामने की तरफ हवा में मारा और पोलार्ड ने नहीं की कोई ग़लती| दो चौकों का बदला कुछ इस अंदाज़ में बुम्राह ने लिया| MI vs RR: Match 20: WICKET! Jofra Archer c Kieron Pollard b Jasprit Bumrah 24 (11b, 3x4, 1x6). Rajasthan Royals 136/9 (18.0 Ov). Target: 194; RRR: 29.00

17.5 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री हासिल करते हुए आर्चर| बुम्राह पर वार करते हुए| MI vs RR: Match 20: Jofra Archer hits Jasprit Bumrah for a 4! Rajasthan Royals 136/8 (17.5 Ov). Target: 194; RRR: 26.77

17.4 ओवर (2 रन) पुल किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को और दो रन हासिल किया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! आगे डाली गई गेंद को आर्चर ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और गैप हासिल करते हुए चौका मिला| MI vs RR: Match 20: Jofra Archer hits Jasprit Bumrah for a 4! Rajasthan Royals 130/8 (17.3 Ov). Target: 194; RRR: 25.60

17.2 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर की ओर गई एक टप्पे के बाद| काफी तेज़ गति से आई थी| कीपर द्वारा गेंद को हाफ स्टॉप किया गया| एक रन मिला|

17.1 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बाहरी किनारा लेकर गैप में गई गेंद और रन मिला|

16.5 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

16.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

16.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में समझदारी के साथ गेंद को खेल दिया एक रन के लिए|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! छोटी लेंथ की गेंद को आर्चर ने पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ और छह रन हासिल किया| MI vs RR: Match 20: It's a SIX! Jofra Archer hits Trent Boult. Rajasthan Royals 121/8 (16.2 Ov). Target: 194; RRR: 19.91

16.1 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए थे बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से चूक गए|

15.6 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

15.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! श्रेयस गोपाल 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन| जसप्रीत बुम्राह ने किया अपना दूसरा शिकार| मुंबई ने मुकाबले को अपनी ओर कर लिया है| राजस्थान का आठवां विकेट गिरता हुआ यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद को पूरी तरह से पढ़ नही पाए| बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई बॉल गई सीधे कीपर के हाथों में गई| क्विंटन डी कॉक ने कोई ग़लती नही करते हुए किया कैच| 115/8 राजस्थान को 24 गेंदों में 19.75 रन प्रति ओवर की दर से 79 रन चाहिए| MI vs RR: Match 20: WICKET! Shreyas Gopal c Quinton de Kock b Jasprit Bumrah 1 (2b, 0x4, 0x6). Rajasthan Royals 115/8 (15.5 Ov). Target: 194; RRR: 18.96

15.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल को मिड ऑफ की ओर पंच करते हुए 1 रन हासिल किया|

15.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई बॉल को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया|

श्रेयस गोपाल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

15.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! बूम बूम बुम्राह!!! राहुल तेवतिया 5 रनों पर हुए बुम्राह की यॉर्कर का शिकार| इतनी तेज़ गति से डाली गई थी गेंद कि बल्लेबाज़ का बल्ला नीचे आते आते गेंद विकट छितरा गई| आउट करने के बाद कोई जश्न नहीं मनाया और वापिस अपने गेंदबाजी मार्क पर चले गए| 113/7 मुंबई| MI vs RR: Match 20: WICKET! Rahul Tewatia b Jasprit Bumrah 5 (6b, 1x4, 0x6). Rajasthan Royals 113/7 (15.2 Ov). Target: 194; RRR: 17.36

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई यॉर्कर!! बल्लेबाज़ के पास उसका कोई जवाब नहीं और ब्लाक कर दिया|

मैच रिपोर्ट