MI vs KKR: इसलिए केकेआर मुंबई पर पड़ सकता है भारी, जानिए पिच से लेकर "सबसे बड़े मुकाबले" के बारे में

MI vs KKR: मुंबई के बल्लेबाज भले ही आग उगल रहे हैं, लेकिन बावजूद उसके कुछ चिंताएं उसके साथ हैं, तो केकेआर एक ऐसी टीम है, जो उसे कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है. मतलब यह है कि एक और दिन रोचक पटकथा लिखी जाने को तैयार है!

MI vs KKR: इसलिए केकेआर मुंबई पर पड़ सकता है भारी, जानिए पिच से लेकर

MI vs KKR: रोहित शर्मा अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

दुबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में अब से कुछ ही देर बाद सात में से पांच मैच जीतने वाली मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला उस केकेआर (KKR)से होगा, जिसने अबुधाबी में खेले अपने चार में से दो मैच जीते हैं, तो वहीं केकेआर की टीम आज नए कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के नेतृत्व में नए अंदाज में नजर आएगी.  मुंबई के बल्लेबाज भले ही आग उगल रहे हैं, लेकिन बावजूद उसके कुछ चिंताएं उसके साथ हैं, तो केकेआर एक ऐसी टीम है, जो उसे कड़ी टक्कर देने में पूरी तरह सक्षम है. मतलब यह है कि एक और दिन रोचक पटकथा लिखी जाने को तैयार है! चलिए हमेशा की तरह ही हम आपके लिए लेकर आए हैं पिच के बर्ताव से लेकर तमाम  वो बातें, जो आपके लिए बहुत ही अहम हैं


पिच रिपोर्ट
अभी तक शेख जायद स्टेडिय की यह पिच गेंदबाजों के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हुयी है. यहां से बात करें, तो स्कोर कम ही होने जा रहा है. और अगर कोई भी टीम पहले खेलते हुए 170 के आस-पास बनाती है, तो यह मैच जिताऊ साबित हो सकता है

मौसम
यह एक ऐसी इकलौती चीज है, जिसे लेकर आप चैन की नींद ले सकतें हैं. न शुरुआती मैचों में ही यह खतरा था और न अब हैं. मौसम देवता पूरी तरह आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं !!


यह भी पढ़ेंएबीडि विलियर्स के बैटिंग ऑर्डर को लेकर विराट पर भड़के फैंस, तो कोहली ने दी यह सफाई

मैदान के आंकड़े

कुल मुकाबले: 44

पहले बैटिंग करने वाले की जीत: 19 ( लगभग 43%)

पहले गेंदबाजी करने वाले की जीत: 25 (लगभग 66 %)

पहली पारी का औसत स्कोर: 137

दूसरी पारी का औसत स्कोर: 128

सर्वाधिक स्कोर: 225/7

न्यूनतम स्कोर: 87/10

सर्वश्रेष्ठ चेज: 166/6

न्यूनतम बचाव: 129/6

यह भी पढ़ें:  क्रिस मॉरिस ने स्टंप छोड़कर ऐसे मारा चौका , मोहम्मद शमी को यकीन नहीं हुआ..देखें Video


पिछले 5 मैचों के टॉप स्कोरर:

मुंबई: ईशान किशन (रन: 186, औसत: 37.2)

कोलकाता: शुबमन गिल (रन: 177, औसत: 35.4)


पिछले 5 मैचों के टॉप बॉलर:

मुंबई: ट्रेंट बोल्ट (विकेट: 8, औसत: 20.75)

केकेआर: (विकेट: 4, औसत: 38.5)

सबसे बड़ा मुकाबला: डिकॉक बनाम रसेल

गेंद खेलीं डिकॉक ने: 11
आउट हुए : 2 बार

बैटिंग स्ट्रा. रेट. 218.18
बॉलिंग स्ट्रा. रेट: 5.50

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.