ईद के अवसर पर भारतीय पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल लड्डू बना रहे हैं, शेयर की तस्वीर..देखें Photos

मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने ईद उल फितर 2020 (Eid Ul Fitr) की तैयारी शुरू कर दी है. मुनाफ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ईद के मौके पर लड्डू बनाते हुए नजर आ रहे हैं

ईद के अवसर पर भारतीय पूर्व गेंदबाज मुनाफ पटेल लड्डू बना रहे हैं, शेयर की तस्वीर..देखें Photos

मुनाफ पटेल कुछ इस अंदाज में ईद की कर रहे हैं तैयारी

खास बातें

  • 25 मई को देश भर में ईद का त्योहार मनाया जाएगा
  • ईद के अवसर पर मुनाफ पटेल ने लड्डू बनाते हुए तस्वीर की शेयर
  • इरफान पठान ने वीडियो शेयर कर सभी को ईद की शुभकामनाएं दी

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने ईद उल फितर 2020 (Eid Ul Fitr) की तैयारी शुरू कर दी है. मुनाफ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ईद के मौके पर लड्डू बनाते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर मुनाफ ने कैप्शन में लिखा, ईद के अवसर पर लड्डू तैयार करते हुए. बता दें कि इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बरप रहा है. ऐसे में इस बार के ईद का त्योहार कोरोनावायरस लॉकडाउन (Eid In Lockdow) के चलते हर साल की तरह नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि लोगों को मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा करने और बाहर रहकर जश्न मनाने की इजाजत नहीं होगी. बता दें कि एक तरफ जहां मुनाफ पटेल ईद के मौके पर लड्डू तैयार कर रहे हैं तो वहीं इरफान पठान ने ट्वीट कर एक वीडियो जारी किया और सभी से ईद की नमाज़ घर में ही अदा करने के लिए कहा है. इरफान ने वकायदा इस बार घर में ईद की नमाज कैसे पढ़े उसपर बात की है.  

Making Laddu for Eid

A post shared by Munafpatel (@munafpatel13) on

गौरतलब है कि ईद-उल-फित्र को मीठी ईद (Meethii Eid) भी कहा जाता है. इस दिन सभी मुस्लिम लोगों के घरों में शाही पकवान बनाए जाते हैं. अलग-अलग देशों में अलग-अलग पकवान बनाने का चलन है. भारत में ईद पर सभी मुस्लिम घरों में सेवइयां बनाई जाती है. सेवइयां ईद की सबसे अहम और स्पेशल डिश होती है और इसके बिना यह त्योहार अधूरा होता है. इसके अलावा भी अलग-अलग घरों में अलग-अलग पकवान बनाए जाते हैं. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

मुनाफ पटेल ने अपने करियर में कुल 13 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 35 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा वनडे में 70 मैच खेलकर 86 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच भी भारत की ओर से खेले. बता दें कि 2011 वर्ल्डकप में मुनाफ ने गजब की गेंदबाजी की थी और भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज थे. मुनाफ अपनी सटीक- लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे. बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी के दौरान रूम बनाने का मौका नहीं देते थे जिससे उनकी गेंद पर बल्लेबाजों को शॉट खेलना मुश्किल हो जाता था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.