यह ख़बर 04 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज पर ली 2-1 की बढ़त

नेल्सन:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने नेल्सन के सैक्सटन ओवल स्टेडियम में शनिवार को हुए पांच एकदिवसीय मैचों की शृंखला के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 58 रन से हारकर शृंखला में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। बारिश से बाधित मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस प्रणाली के तहत हुआ।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर खेलकर छह विकेट पर 285 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने बारिश के कारण मैच रोके जाने तक 33.4 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बना लिए थे, तथा डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 58 रनों से पीछे रह गई।

न्यूजीलैंड के लिए शुरुआती सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन पारियां खेलीं। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (81) ने जहां संभलकर खेलते हुए 119 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए, वहीं रॉस टेलर ने तेजी दिखाते हुए 44 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 49 रन बनाए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जेसी रायडर (47) और केन विलियमसन (47) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। गुप्टिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।