इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया|

4.5 ओवर (4 रन) चौका !!! ओवर का दूसरा बाउंड्री बेयर्सटो के बल्ले से आता हुआ, आगे डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव किया,गैप में गई फील्डर के पास कोई मौका नही बन पाया उसे रोकने का तेज़ी के साथ बॉल गई सीमा रेखा के पार मिला चौका| NZ vs ENG: Final: Jonny Bairstow hits Trent Boult for a 4! England 24/0 (4.5 Ov). Target: 242; RRR: 4.83


4.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे डक कर दिया|

4.3 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, गेंदबाज़ ज़रूर दबाव में आये होंगे इस शॉर्ट से, कमाल की बल्लेबाज़ी बेयर्सटो द्वारा| NZ vs ENG: Final: Jonny Bairstow hits Trent Boult for a 4! England 20/0 (4.3 Ov). Target: 242; RRR: 4.88

4.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद,बेयर्सटो उसे डिफेंड करने गए गेंद, पैड्स से लगती हुई गई कीपर की तरफ रन नही मिला|

4.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, बेयर्सटो ने उसे मिड ऑन की तरफ फ्लिक किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद रन हासिल नही हुआ|

3.6 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की लाइन में आकर उसे लॉन्ग ऑन की तरफ उठा दिया, फील्डर गेंद के पीछे भागे लेकिन नो मेंस लैंड में गी गई गेंद, दो रनों से संतुष्ट हुए बल्लेबाज़, 4 ओवर की समाप्ति के बाद 16/0 इंग्लैंड|

3.5 ओवर (0 रन) तेज़ गति से शरीर पर डाली गई गेंद, लेग साइड पर मोड़ दिया उसे लेकिन गैप नहीं मिला|

3.4 ओवर (1 रन) बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की तरफ गेंद को गाइड कर दिया और गैप से सिंगल हासिल किया|

3.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया एक रन के लिए|

3.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में बीट हुए बल्लेबाज़|

3.1 ओवर (0 रन) शानदार लीव बल्लेबाज़ रॉय द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर|

2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई गेंद, रॉय ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलते हुए सिंगल पूरा किया|

2.5 ओवर (4 रन) चौका !!!! इस बार गैप किनालने में हुए कामयाब जेसन रॉय, ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, को जगह बनकर पॉइंट की दिशा में कट किया, गैप में गई फील्डर उसके पीछे गए पर रोकने में हुए नक्म्याब गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| NZ vs ENG: Final: Jason Roy hits Trent Boult for a 4! England 11/0 (2.5 Ov). Target: 242; RRR: 4.90

2.4 ओवर (0 रन) शानदार गेंदबाज़ी ट्रेंट बोल्ट द्वार, यॉर्कर डाली हुई गेंद, जेसन रॉय के पास कोई मौका नही बन पाया उसे खेलने का पैरो के बीच से गई बॉल कीपर के हाथ में|

2.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे पॉइंट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनरा लेती हुई बॉल गई मिड विकेट की तरफ 1 रन मिला|

2.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, बेयर्सटो उसे डिफेंड करने गए गेंद, पैड्स पर लगी रन नही हासिल हुआ|

2.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे मिड ऑन की तरफ खेला फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन का मौका नही बन पाया|

2.1 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड दिया|

1.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए, इस शॉट से ज़रूर कुछ दबाव गेंदबाज़ों के ऊपर से कम हुआ होगा| NZ vs ENG: Final: Jason Roy hits Matt Henry for a 4! England 5/0 (2.0 Ov). Target: 242; RRR: 4.94

1.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को पंच कर दिया ऑफ़ साइड पर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

1.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

1.3 ओवर (0 रन) वाह भाई वह!! शानदार मुकाबला देखने को मिल रहा है यहाँ पर गेंदबाज़ द्वारा, कभी इनस्विंग तो कभी आउटस्विंग से बल्लेबाज़ रॉय को चकमा दे रहे हैं हेनरी, इस बार पंच करने के प्रयास में आउटस्विंगर से बीट हुए रॉय|

1.2 ओवर (0 रन) ओह!!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, इनस्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़ रॉय, कीपर की तरफ गई गेंद, कोई रन नहीं कोई नुक्सान नहीं हुआ|

1.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया बल्लेबाज़ ने लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|

0.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, रन नही बन पाया|

0.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद,बेयर्सटो ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए गेंद पैड्स पर लगी रन नही मिला|

0.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गुई गेंद बेयर्सटो ने उसे डिफेंड करना सही समझा|

0.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे जाने दिया कीपर की ओर रन का मौका नही बन पाया|

0.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, रॉय उसे मिड ऑफ की तरफ ड्राइव करने गए बल्ले का किनरा लेती हुई बॉल गई थर्ड मन की दिशा में, 1 रन मिला|

0.1 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! रिव्यु हुआ असफ़ल, बाल बाल बच गए बल्लेबाज़ रॉय!! कमाल की शुरुआत है ये वर्ल्डकप फाइनल के रन चेज़ की, बोल्ट द्वारा पहली ही गेंद पर लगभग विकेट हासिल कर ली गई थी लेकिन अम्पायर्स कॉल की वजह से बच गए रॉय, शानदार इनस्विंगर थी जो पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई थी, ऑन साइड पर खेलने गए, बीट हुए, फ्रंट पैड्स पर लगी गेंद, एलबीडबल्यू की बड़ी अपील हुई और अम्पायर ने नकार दिया था, रिव्यु लिया गया जो असफ़ल हुआ|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका एक बार फिर से हमारे साथ, आइये अब आपको लेकर चलते हैं इस फाइनल मुकाबले के रन चेज़ में जहाँ मेज़बान इंग्लैंड के लिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं जेसन रॉय और जॉनी बेयर्सटो, गेंद लेकर ट्रेंट बोल्ट तैयार...