इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, मॉर्गन ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच करते हुए सिंगल पूरा किया|

19.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, मॉर्गन ने उसे डिफेंड कर दिया रन नही हासिल हुआ|


19.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, स्टोक्स ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया, 1 रन मिला|

बेन स्टोक्स बल्लेबाज़ी करने आये...

19.3 ओवर (0 रन) आउट!! बोल्ड!! 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए बेयर्सटो, जिस विकेट की न्यूज़ीलैंड को तलाश थी वो मिल गई, फर्गसन के खाते में एक बड़ी सफलता, छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट से खेलना चाहा, गति से चकमा खाए, गेंद बल्ले का निचला हिस्सा लेकर लेग स्टम्प उड़ा गई, गेंदबाज़ी टीम में ख़ुशी की लहर, 71/3 इंग्लैंड, लक्ष्य से फिलहाल 171 रन दूर| NZ vs ENG: Final: WICKET! Jonny Bairstow b Lockie Ferguson 36 (55b, 7x4, 0x6). इंग्लैंड 71/3 (19.3 Ov). Target: 242; RRR: 5.61

19.2 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! शानदार बैकफुट पंच!!! इंग्लैंड को कुछ इस तरह की बाउंड्री की सख्त दरकार!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल, गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, पंच किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| NZ vs ENG: Final: Jonny Bairstow hits Lockie Ferguson for a 4! England 71/2 (19.2 Ov). Target: 242; RRR: 5.58

19.1 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

18.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, फील्डर के हाथ में गई गेंद,रन नही मिला|

18.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, मॉर्गन ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन मिला|

18.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, मॉर्गन ने उसे स्क्वायर कट किया, गैप में नही गई गेंद, रन नही हासिल कर पाए बल्लेबाज़|

18.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, मॉर्गन ने उसे डिफेंड कर दिया रन का मौका नही बन पाया|

18.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, मॉर्गन ने उसे मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव करने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई रन नही हुआ|

18.1 ओवर (2 रन) कदमो का किया इस्तेमाल, फुल लेंथ की गेंद, मिड ऑफ के ऊपर से खेला 2 रन मिला|

17.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

17.5 ओवर (1 रन) एक और छोटी लेंथ की गेंद, इस बार लेग स्टम्प पर थी जिसे मॉर्गन ने फाइन लेग की तरफ खेला और गैप से सिंगल हासिल किया|

17.4 ओवर (0 रन) तेज़ गति से डाली गई छोटी लेंथ की गेंद को झुके मॉर्गन और जाने दिया कीपर की तरफ|

17.3 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

17.2 ओवर (2 रन) इस बार पॉइंट की दिशा से मॉर्गन को मिला गैप, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और आसानी से हासिल किया|

17.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद, पॉइंट की तरफ मॉर्गन ने खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, आगे डाली गई गेंद, बेयर्सटो ने उसे सामने की तरफ खेला रन का मौका नही बन पाया|

16.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करना सही समझा|

16.4 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, मॉर्गन ने उसे कट किया पॉइंट की दिशा में 1 रन मिला|

जो रूट(7)के विकेट के ठीक बाद मैदान पर ड्रिंक्स आता हुआ, 16.3 ओवर की समाप्ति के बाद 59/2 इंग्लैंड| रूट अच्छी और कसी हुई गेंदबाज़ी के दबाव में आकर अपना विकेट गँवा बैठे| न्यूज़ीलैंड ने अबतक मुकाबले को अपनी पकड़ में रखा हुआ है और बल्लेबजोंज को खुलकर खलेने का मौका ही नहीं दे रही| रन रेट भी फिलहाल 6 के पास है जो बल्लेबाज़ी टीम के लिए चिंता का सबब नहीं होना चाहिए| अगले बल्लेबाज़ कप्तान इयोन मॉर्गन आते हुए..

16.3 ओवर (0 रन) आउट !1! कैच आउट !! इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, जो रूट 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम की पहली सफलता, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, रूट उसे ड्राइव करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद गई कीपर के दस्तानो में आसन सा कैच किया कीपर ने वह पर, 59/2 इंग्लैंड| NZ vs ENG: Final: WICKET! Joe Root c Tom Latham b Colin de Grandhomme 7 (30b, 0x4, 0x6). इंग्लैंड 59/2 (16.3 Ov). Target: 242; RRR: 5.46

16.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रूट उसे आगे आकर पुल करने गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही बॉल गई कीपर के हाथ में|

16.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, रूट उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए पैड्स पर लगी गेंद, एलबीडबल्यू की हुई अपील अम्पायर ने उसे नॉटआउट दिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, डीप पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला और रन हासिल किया|

15.5 ओवर (0 रन) छोटी ;लेंथ की गेंद, पुल करने गए बल्लेबाज़ लेकिन सीधे फील्डर की ओर मार बैठे|

15.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव किया, केन ने डाईव लगाकर गेंद को रोका, एक ही रन मिल पाया|

15.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ साइड पर गेंद को ड्राइव किया लेकिन सीधे फील्डर की तरफ गई गेंद|

15.2 ओवर (0 रन) पंच कर दिया ऑफ़ साइड पर गेंद को लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए|

15.2 ओवर (0 रन) वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, कट करने गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद अंदर की तरफ आई जिसकी वजह से बल्लेबाज़ चकमा खा गए|

मैच रिपोर्ट