न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ खेलते हुए सिंगल हैसल किया|

29.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, टेलर उसे कट करने गए बल्ले का किनरा लेती हुई एक टप्पा खाकर गई कीपर के ऊपर से 1 रन मिला|


29.4 ओवर (0 रन) ओवर पीच गेंद, टेलर ने उसे मिड ऑन की तरफ खेला रन नही मिला फील्डर वहां मौजूद|

29.3 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की तरफ पंच किया, रन का मौका नही बन पाया|

29.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, टेलर ने उसे डिफेंड कर दिया|

29.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, लाथम ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला 1 रन मिला|

28.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, कलाइयों के सहारे गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और रन हासिल किया|

28.5 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, मिड विकेट की तरफ गेंद को फ्लिक कर दिया, गैप नहीं मिला|

28.4 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

28.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

28.2 ओवर (0 रन) ओह!! अंदरूनी किनारा!! पैड्स पर जा लगी गेंद लेकिन कोई रन नहीं हुआ|

28.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

27.6 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में खेला फील्डर के हाथ में गई गेंद, रन का मौका नही बन पाया|

27.5 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, लाथम ने उसे सामने की तरफ खेला राशिद से मिस फील्ड हुई 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

27.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए सिंगल पूरा किया|

27.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, लाथम ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|

जेसन रॉय किसी कराणवश मैदान से बाहर हैं...

27.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, टेलर ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन हासिल हुआ|

27.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

26.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड कर दिया|

नम्बर पांच पर टॉम लाथम बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

26.5 ओवर (0 रन) बोल्ड!!! क्लीन बोल्ड !! न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, हेनरी निकोल्स 55 रन बनकर पवेलियन लौटे, मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, अन्दर की ओर आई बल्लेबाज़ उसे डिफेंड कने गए बल्ले और गेंद का सम्पर्क नही हुआ बॉल जलगी मिडल स्टंप पर लियाम प्लंकेट को मिला दूसरी विकेट, 118/3 न्यूजीलैंड| NZ vs ENG: Final: WICKET! Henry Nicholls b Liam Plunkett 55 (77b, 4x4, 0x6). न्यूजीलैंड 118/3 (26.5 Ov). CRR: 4.39

26.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, टेलर ने उसे थर्ड मैन की तरफ खेला 1 रन लिया|

26.3 ओवर (3 रन) फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई गेंद, फील्डर उसके पीछे आये बल्लेबाज़ ने 3 रन तेज़ी से पूरा किया|

26.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे सामने की तरफ ड्राइव किया, रन नही मिला|

26.1 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे डिफेंड कर दिया|

25.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड विकेट की ओर खेलते हुए रन पूरा किया|

25.5 ओवर (1 रन) एक और बार क़दमों का इस्तेमाल, पुश कर दिया गेंद को गैप में सिंगल के लिए|

25.4 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल, गेंद की पिच तक ए और उसे टर्न के साथ ब्लॉक कर दिया|

25.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को स्वीप कर दिया फाइन लेग की रो एक रन के लिए|

25.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए सिंगल हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ निकोल्स ने अपना 9वां एकदिवसीय अर्धशतक पूरा किया, इस वर्ल्डकप का ये उनका पहला है, इस पारी को ज़रूर आगे लेकर जाना चाहेंगे क्योंकि एक बड़े स्टेज पर आया है ये अर्धशतक, क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेल दिया था, इसी के साथ वो पहले ऐसे कीवी सलामी बल्लेबाज़ बने जिन्होंने वर्ल्डकप फाइनल में अर्धशतक जड़ा हो| NZ vs ENG: Final: FIFTY! Henry Nicholls completes 50 (71b, 4x4, 0x6). न्यूजीलैंड 110/2 (25.1 Ovs). CRR: 4.37

मैच रिपोर्ट