इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स, लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) हेनरी निकोल्स को जोफ़्रा आर्चर : 0 रन

9.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे डिफेंड करने गए गेंद पैड्स पर लगी, रन नही हासिल हुआ|


9.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, केन ने उसे मिड ऑन की तरफ खेलते हुए सिंगल पूरा किया|

9.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, केन ने उसे लीव कर दिया|

9.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली डाली गेंद, निकोल्स उसे फ्लिक करने गए पैड्स पर लगती हुई पॉइंट की दिशा में गई लेग बाई के रूप में मिला 1 रन|

9.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे वही पर रोक दिया,रन नही मिला|

8.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

8.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

8.4 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका मिड ऑफ़ पर रॉय के पास लेकिन चूक गए, डायरेक्ट हिट की दरकार थी लेकिन नहीं लगा पाए, मिड ऑफ़ की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को पुश करते हुए रन भाग खड़े हुए, अंत में रन पूरा करने के लिए डाईव लगानी पड़ी|

8.3 ओवर (0 रन) हाफ पिच पर डाली गई गेंद को बीच बल्ले से डिफेंड कर दिया|

8.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, बल्ला चलाया गेंद पर लेकिन बीट हुए हेनरी|

8.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

7.6 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, केन ने उसे डिफेंड करना सही समझा|

7.5 ओवर (0 रन) एक और शॉटपीच बॉल, केन ने उसे समझदारी दिखाते हुए डक कर दिया|

7.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, केन उसे डिफेंड करने गए बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नही हुआ, बॉल गई कीपर के हाथ में रन का मौका नही बन पाया|

7.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, केन ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ|

7.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई पैड्स पर डाली 1 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|

7.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे मिड विकेट की तरफ खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल, पैड्स पर जलागी रन नही हासिल हुआ|

6.6 ओवर (0 रन) ओह!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए केन, कीपर की तरफ गई गेंद, डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति|

6.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

6.4 ओवर (0 रन) एक और बार लीव कर दिया बल्लेबाज़ ने गेंद को और कीपर की ओर जाने दिया, समझदारी से बाहर की गेंद को देखकर लीब कर रहे केन|

6.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

केन विलियमसन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आये...

6.2 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! रिव्यु हुआ असफ़ल साथ ही उसे गंवा भी दिया, 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए गप्टिल, कीवी टीम को लगा पहला झटका, इनस्विंगर डाली गई थी गेंद, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद, स्ट्रेट ड्राइव करने गए थे बल्लेबाज़, स्विंग से चकमा खाए, बीट हुए और गेंद जाकर फ्रंट पैड्स पर लगी, एलबीडबल्यू की अपील हुई, अम्पायर ने आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने काफी देर सोचने और विचार करने के बाद रिव्यु लिया जो असफ़ल रहा, रिप्ले में गेंद अंदर अति हुई फ्रंट पैड्स पर लग रही थी और मिडिल स्टम्प को हिट कर रही थी, 29/1 न्यूज़ीलैंड| NZ vs ENG: Final: WICKET! Martin Guptill lbw b Chris Woakes 19 (18b, 2x4, 1x6). न्यूजीलैंड 29/1 (6.2 Ov). CRR: 4.57

एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर ने उसे आउट करार दिया, मार्टिन गप्टिल ने लिया रिव्यु!!!

6.1 ओवर (1 रन) इन स्विंगर, पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई गेंद, डिफेंड करने गए, किनारा लेकर पैड्स से टकराई गेंद और पॉइंट की दिशा में गई, एक रन मिला|

5.6 ओवर (1 रन) शॉटपीच गेंद, निकोल्स ने उसे मिड विकेट की तरफ पुल किया, बल्ले का किनरा लेती हुई मिड विकेट की तरफ गई 1 रन मिला|

5.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई बॉल पैड्स पर लगी|

5.4 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे डिफेंड करना सही समझा|

5.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया, गैप में गई बॉल, 2 रन तेज़ी से लेने में हुए कामयाब|

5.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, निकोल्स ने उसे पॉइंट की दिशा में कट किया, फील्डर के हाथ में गई बॉल, रन का मौका नही बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद, गप्टिल ने उसे मिड विकेट की दिशा में खलते हुए 1 रन लिया|

मैच रिपोर्ट