NZ Vs IND 1st Test Day 2: दूसरे दिन न्यूजीलैंड 5/216, मेजबान 51 रन की बढ़त पर

NZ Vs IND 1st Test Day 2: भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों के साथ की. रहाणे के साथ निचले क्रम में मोहम्मद शमी ने 21 रन जोड़ टीम के खाते में 43 रन जोड़ने में अहम रोल निभाया. पहले दिन आउट होने वाले मयंक अग्रवाल टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे

NZ Vs IND 1st Test Day 2:  दूसरे दिन न्यूजीलैंड 5/216, मेजबान 51 रन की बढ़त पर

NZ Vs IND 1st Test: शुरुआती तीनों विकेट ईशांत शर्मा की झोली में गए

New Zealand vs India, 1st Test: न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेहमान भारत पर 51 रनों की बढ़त ले ली. दिन के आखिरी सत्र का खेल खराब रोशनी के कारण पूरा नहीं हो सका और समय से पहले ही स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई. खेल रोकने जाने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 216 रन था. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए. इससे पहले टीम इंडिया लंच से कुछ देर पहले अपनी पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ऑल आउट हो गई. उसके लिए सबसे ज्यादा 46 रन अजिंक्य रहाणे ने बनाए, तो ऋषभ पंत ने 19 रन का योगदान दिया. भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 122 रनों के साथ की. रहाणे के साथ निचले क्रम में मोहम्मद शमी ने 21 रन जोड़ टीम के खाते में 43 रन जोड़ने में अहम रोल निभाया. पहले दिन आउट होने वाले मयंक अग्रवाल टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इस सलामी बल्लेबाज ने 34 रनों की पारी खेली. कीवियों के लिए टिम साउदी और कायले जेमिसन ने चार-चार विकेट चटकाए. 

SCORE BOARD

COMMENTARY

वहीं, पहले दिन के खेल की बात करें, तो शुक्रवार का दिन बार‍िश से प्रभाव‍ित रहा. बार‍िश के कारण आख‍िरी सेशन का खेल संभव नहीं हो सका. मैच के पहले दिन न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के पांच व‍िकेट ग‍िरा द‍िए थे. पृथ्‍वी शॉ (16), चेतेश्‍वर पुजारा (11), व‍िराट कोहली (02), मयंक अग्रवाल (34) और हनुमा व‍िहारी (7) पवेल‍ियन लौट चुके हैं. बार‍िश के कारण टी-ब्रेक के बाद का खेल नहीं हो सका. पहले द‍िन का खेल जब समाप्‍त घोष‍ित क‍िया गया उस समय भारत का स्‍कोर 55 ओवर्स में 5 व‍िकेट पर 122 रन था. अज‍िंक्‍य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर थे. न्‍यूजीलैंड के ल‍िए टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे काइले जैम‍िसन ने अब तक ग‍िरे पांच में से तीन व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं.वेल‍िंगटन के बेस‍िन र‍िजर्व मैदान पर न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन व‍िल‍ियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्‍लेबाजी के ल‍िए बुलाया

न्‍यूजीलैंड के दौरे में भारतीय टीम ने 5-0 से टी20 सीरीज जीती थी, लेकिन इसके बाद कीवियों ने पलटवार करते हुए वनडे में 3-0 से भारत को हराया था. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप में अब तक कोई मैच नहीं हारी भारतीय टीम के सामने यह टेस्‍ट सीरीज अब तक की सबसे कठिन चुनौती है. बेशक कागज पर व‍िराट कोहली की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) की कीवी टीम अपने ही मैदान पर व‍िपक्ष‍ियों के ल‍िए खतरनाक साब‍ित होती रही है. आज के अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से उसने इस बात को साब‍ित भी कर द‍िया है. भारतीय टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में रव‍िचंद्रन अश्‍व‍िन को स्‍थान द‍िया है. आश्‍चर्यजनक रूप से ऋद्ध‍िमान साहा की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में जगह म‍िली है.




Feb 22, 2020 11:46 (IST)
दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ
न्यूजीलैंड ने बनाए हैं  71.1 ओवरों में 5 विकेट पर 216 रन...वैटलिंग 14 और ग्रैंडहोम हैं 4 पर..
Feb 22, 2020 11:34 (IST)
अश्विन को पहली कामयाबी
69.5 कीवियों को अश्विन ने दिया पांचवां झटका, गेंद ने टर्न लिया, अतिरिक्त उछाल भी लिया..और हेनरी निकोलस के बल्ले को चूमती हुई चली गई स्लिप में कोहली के पास..
Feb 22, 2020 11:03 (IST)
भारत को चौथी सफलता
62.4 मोहम्मद शमी ने जमकर खेल रहे विलियमसन को चलता कर दिया है जी ! चेहरे दमक गए सभी के ! कवर में एक्ट्रा जडेजा के हाथों लपके गए विलियमसन 
Feb 22, 2020 10:46 (IST)
चौका !
58.5 बुमराह अतिरिक्त कोशिश करते हैं, तो बहक जाते हैं..लेग लेग साइड  पर, सेट हो चुके विलियमसन को चौका जड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई..
Feb 22, 2020 10:18 (IST)
मिल गया तीसरा विकेट
52.1 ईशांत शर्मा और भारत को तीसरा विकेट मिला..गेंद को मिला अतिरिक्त उछाल..टेलर के ग्लव्स से लगकर गेंद स्कवॉयर लेग पर पुजारा के हाथों में चली गई..टेलर के अच्छे 44 रन 
Feb 22, 2020 10:09 (IST)
ईशांत को विकेट की तलाश
51.6 भारतीयों की विकेट लेने की कोशिश जारी है..लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही..
Feb 22, 2020 09:46 (IST)
बुमराह ने दिए 2 रन
45.6 बुमराह फिर से अटैक पर आए ..और शांत भी रखा दोनों बल्लेबाजों को इस ओवर में...पर यहां तो विकेट चाहिए बुमराह जी !!
Feb 22, 2020 09:29 (IST)
चौका !
41.3 विलियमसन का अश्विन के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल...मिडविकेट के रास्ते से चौका...
Feb 22, 2020 09:21 (IST)
चायकाल के बाद का खेल शुरू
दोस्तों स्वागत है...चायकाल के बाद का पहला ओवर आर. अश्विन लेकर आए हैं...
Feb 22, 2020 09:21 (IST)
चायकाल के बाद का खेल शुरू
दोस्तों स्वागत है...चायकाल के बाद का पहला ओवर आर. अश्विन लेकर आए हैं...
Feb 22, 2020 09:05 (IST)
टी ब्रेक, न्यूजीलैंड का स्कोर 2 पर 116 रन
चाय हो गई  है....टेलर 22 पर हैं..और विलियमसन 46 रन पर....मिलते हैं आपसे चायकाल के बाद..
Feb 22, 2020 08:42 (IST)
चौका !
342. बुमराह की गेंद को थर्डमैन की तरफ गाइड कर दिया विलियमसन ने....न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गए इस चौके के साथ..
Feb 22, 2020 08:23 (IST)
छक्का !
29.3 घुटना टेककर रॉस टेलर ने अश्विन की गेंद को डीप स्कवॉयर लेग के ऊपर से भेज दिया..छक्का
Feb 22, 2020 08:11 (IST)
ब्लंडेल पस्त, ईशांत मस्त !
26.4 ईशांत की एक बेहतरीन गेंद...थोड़ी सी अंदर आयी..ब्लंडेल डिफेंसिव शॉट खेलने गए,,लेकिन गेंद बाहरी किनारे को छकाती हुई गिल्लियां बिखेर गईं...भारत और ईशांत दोनों को जरूरी दूसरा विकेट मिल गया..30 रन बनाए 
Feb 22, 2020 08:00 (IST)
चौका !
24.2 करीब-करीब फुललेंथ को दोनों पैर जोड़कर विलियमसन ने स्ट्रेट ड्राइव के जरिए चार रन के लिए पहुंचा दिया..
Feb 22, 2020 07:45 (IST)
अश्विन का आगमन !
21.0 वां ओवर कप्तान विराट ने थमाया है आर. अश्विन को..यह  साझेदारी तोड़ना बहुत ही ज्यादा जरूरी 
Feb 22, 2020 07:38 (IST)
दो चौके खा गए बुमराह
20.0 न जाने क्यों बुमराह का तीखापन और डंक नदारद है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं...दो चौके लगे हैं इस ओवर में ....दोनों विलियमसन के बल्ले से...
Feb 22, 2020 07:33 (IST)
चौका!
18.4 शमी की छोटी गेंदों पर ब्लंडेल को पुल करने के लिए पूरा समय मिल रहा है..कारण यह है कि वह पिच पर जम चुके हैं और पक्के तौर पर पिच में थोड़ी गति और स्विंग कम हुई है....4 रन
Feb 22, 2020 07:26 (IST)
विकेट लेने होंगे भारतीयों को !
17.0 मोहम्मद शमी के सामने ब्लंडेल और विलियमसन सहज दिख रहे हैं...संकेत अच्छे नहीं हैं...विराट को लगातार सोचना होगा..विकेट चटकाने के लिए
Feb 22, 2020 07:19 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव
एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह अटैक पर आए हैं..पारी के 16वें ओवर के साथ..भारत को कामयाबी दिला पाएंगे?
Feb 22, 2020 06:54 (IST)
मिल गया भारत को पहला विकेट
10.2 ईशांत शर्मा की उठती हुई गेंद...लैथम ने ग्लांस करने की कोशिश की..पर गेंद ने बल्ले को छू लिया..और ऋषभ पंत ने आसान कैच पकड़ लैथम की पारी का अंत कर दिया ...11 रन हैं लैथम के 
Feb 22, 2020 06:50 (IST)
ब्लंडेल का बेहतरीन चौका
9.5 मोहम्मद शमी की काफी छोटी गेंद थी..और मिडविकेट के रास्ते से पुल कर दिया ब्लंडेल ने....4 रन...
Feb 22, 2020 06:42 (IST)
लंच के बाद का खेल शुरू
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है..ईशांत शर्मा बॉलिंग कर रहे हैं..और पिच पर टिके हुए हैं टॉम लैथम और टॉल ब्लंडेल 
Feb 22, 2020 05:58 (IST)
टॉम ब्लंडेल ने चौका लगाया.
Feb 22, 2020 05:29 (IST)
न्यूजीलैंड की पारी शुरू. टॉम लैथम और टॉम ब्लंडेल ने शुरू की बल्लेबाजी.
Feb 22, 2020 05:10 (IST)
मोहम्मद शमी आउट हुए. पारी समाप्त.
Feb 22, 2020 04:37 (IST)
रहाणे 46 रन पर आउट.
Feb 22, 2020 04:26 (IST)
अजिक्य रहाणे ने चौका जड़ा.

Feb 22, 2020 04:19 (IST)
अश्विन शून्य रन पर आउट हो गए.
Feb 22, 2020 04:17 (IST)
ऋषभ पंत 19 रन पर आउट हुए.
Feb 22, 2020 04:05 (IST)
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ. अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत कर रहे हैं बैटिंग.