NZ vs IND 3rd ODI Highlights: गप्‍ट‍िल, न‍िकोल्‍स और ग्रैंडहोम ने जड़े अर्धशतक, वनडे सीरीज में न्‍यूजीलैंड ने टीम इंड‍िया का क‍िया 'सफाया.

Live Score, NZ vs IND 3rd ODI: न्‍यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में म‍िली 5-0 की करारी हार के बाद अपने प्रदर्शन के स्‍तर को ऊपर उठाया और व‍िराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 'सफाया' कर द‍िया है. सीरीज के तीसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 5 व‍िकेट से मात दी और सीरीज 3-0 के अंतर से अपने नाम कर ली.

NZ vs IND 3rd ODI Highlights: गप्‍ट‍िल, न‍िकोल्‍स और ग्रैंडहोम ने जड़े अर्धशतक, वनडे सीरीज में न्‍यूजीलैंड ने टीम इंड‍िया का क‍िया 'सफाया.

NZ vs IND 3rd ODI Live Cricket Score: न्‍यूजीलैंड ने मैच में 5 व‍िकेट से जीत हास‍िल की

New Zealand vs India 3rd ODI: न्‍यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में म‍िली 5-0 की करारी हार के बाद अपने प्रदर्शन के स्‍तर को ऊपर उठाया और व‍िराट कोहली की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 'सफाया' कर द‍िया है. सीरीज के तीसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 5 व‍िकेट से मात दी और सीरीज 3-0 के अंतर से अपने नाम कर ली. माउंट मोनगानुई पर खेले गए इस मैच में न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन व‍िल‍ियमसन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला क‍िया. मैच में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) के शतक (112 रन ) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  के अर्धशतक (62 रन) की बदौलत 50 ओवर में 7 व‍िकेट पर 296 रन बनाए थे. भारत के सम्‍मानजनक स्‍कोर का अंदाज न्‍यूजीलैंड ने पेशेवर अंदाज में क‍िया. ओपनर मार्ट‍िन गप्‍ट‍िल (66), हेनरी न‍िकोल्‍स (80) और ऑलराउंडर कॉल‍िन ड‍ि ग्रैंहडोम के अर्धशतकों (28 गेंदों पर नाबाद 58 रन) की मदद से टारगेट 47.1 ओवर में 5 व‍िकेट खोकर हास‍िल कर ल‍िया. गप्‍ट‍िल और न‍िकोल्‍स के बीच पहले व‍िकेट के ल‍िए हुई 106 रन की साझेदारी के बाद भारत ने जल्‍दी-जल्‍दी कुछ व‍िकेट ल‍िए लेक‍िन ग्रैंडहोम ने 28 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से नाबाद 58 रन की पारी खेलते हुए टॉम लैथम के साथ टीम को जीत तक पहुंचा द‍िया. लैथम 34 गेंदों पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने करीब 31 वर्ष के बाद क‍िसी टीम के ख‍िलाफ एकतरफा अंतर से वनडे सीरीज हारी है. टीम आख‍िरी बार वर्ष 1988-89 में वेस्‍टइंडीज के ख‍िलाफ 5-0 के एकतरफा अंतर से सीरीज हारी थी..न्‍यूजीलैंड के हेनरी न‍िकोल्‍स को मैन ऑफ द मैच घोष‍ित क‍िया गया जबक‍ि रॉस टेलर मैन ऑफ द सीरीज रहे. न्‍यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करके पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम के हाथों हुई 'एकतरफा हार' का बदला चुका ल‍िया.

SCORECARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

Cricket Score Updates Between New Zealand vs India 3rd ODI, straight from Bay Oval,Mount Maunganui




Feb 11, 2020 15:09 (IST)
पांच व‍िकेट से जीता न्‍यूजीलैंड..
48वां ओवर...ग्रैंडहोम ने लगाया व‍िजयी चौका. न्‍यूजीलैंड 5 व‍िकेट से जीता. सीरीज में भारत को 3-0 के एकतरफा अंतर से हराया. ग्रैंडहोम 58 और लैथम 32 रन बनाकर नाबाद रहे. 47.1 ओवर में हास‍िल क‍िया 297 रन का टारगेट..

Feb 11, 2020 15:03 (IST)
न्‍यूजीलैंड जीत के बेहद करीब
46वां ओवर..ग्रैंडहोम ने शारदुल को दो छक्‍के और दो चौके जड़कर मैच का नतीजा तय कर द‍िया. इस ओवर में 20 रन बने. 46 ओवर में स्‍कोर 293/5. जीत केवल चार रन दूर.
Feb 11, 2020 14:54 (IST)
मजबूती से टारगेट की ओर बढ़ रहा न्‍यूजीलैंड
44वां ओवर..आख‍िरी सात ओवर में 42 रन की जरूरत. नवदीप सैनी गेंद की लाइन-लेंथ पर न‍ियंत्रण नहीं रख पा रहे. पांचवी गेंद पर लैथम का 4. ओवर में एक वाइड सहित 10 रन बने. न्‍यूजीलैंड मजबूती से टारगेट की ओर बढ़ रहा. 44 ओवर में स्‍कोर 265/5.
Feb 11, 2020 14:48 (IST)
शारदुल के ओवर में बने 15 रन
43वां ओवर...भारत को व‍िकेट की तलाश...शारदुल ठाकुर को लैथम ने दूसरी गेंद पर जड़ा चौका, पांचवीं गेंद पर ग्रैंडहोम का 6 और आख‍िरी गेंद पर चौका.लैथम-ग्रैंडहोम तेजी से स्‍कोर आगे बढ़ा रहे है. 43 ओवर में स्‍कोर 255/5.
Feb 11, 2020 14:42 (IST)
चहल के ओवर में बने 12 रन..
42वां ओवर...चहल ने पहली गेंद पर 'छोटी' फेंकी, ग्रैंडहोम ने जड़ा 6..न्‍यूजीलैंड के ल‍िहाज से अच्‍छा ओवर 12 रन बने. स्‍कोर 42 ओवर के बाद 240/5.
Feb 11, 2020 14:38 (IST)
नए बल्‍लेबाज कॉल‍िन ड‍ि ग्रैंडहोम
नए बल्‍लेबाज कॉल‍िन ड‍ि ग्रैंडहोम..41वां ओवर..बुमराह के ओवर में 5 रन बने.41 ओवर में स्‍कोर 228/5.
Feb 11, 2020 14:32 (IST)
NZ vs IND: न्‍यूजीलैंड को पांचवां झटका, नीशाम आउट
40वां ओवर..चहल ने द‍िलाई पांचवीं सफलता, नीशाम (19)को कोहली से कैच कराया..40 ओवर के बाद स्‍कोर 223/5. शेष 10 ओवर में न्‍यूजीलैंड को 74 रन की है जरूरत.

Feb 11, 2020 14:25 (IST)
जडेजा का कसा हुआ ओवर, बना केवल 1 रन
जडेजा ने फेंका पारी का 38वां ओवर. केवल एक रन बना. 10 ओवर के स्‍पैल में जड्डू ने 45 रन देकर एक व‍िकेट ल‍िया.
Feb 11, 2020 14:22 (IST)
37 ओवर में स्‍कोर 215/4
37वां ओवर...नवदीप सैनी बेहद महंगे रहे हैं, छह ओवर में 51 रन 'लुटा' चुके हैं. व‍िकेट की तलाश में उन्‍हें फ‍िर आक्रमण पर लाया गया. चौथी गेंद पर नीशाम का 4.ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 215/4
Feb 11, 2020 14:18 (IST)
जडेजा को लैथम ने लगाया चौका
36वां ओवर...जडेजा की पहली ही गेंद पर लैथम का चौका...कीवी टीम के 200 रन पूरे हुए.ओवर में बने 8 रन, स्‍कोर 209/4
Feb 11, 2020 14:15 (IST)
35 ओवर में स्‍कोर 199/4
35वां ओवर...शारदुल को नीशाम का छक्‍का...ओवर में 7 रन बने. 35 ओवर में स्‍कोर 199/4.शेष 15 ओवर में 98 रन की जरूरत है न्‍यूजीलैंड को, 6 व‍िकेट शेष.
Feb 11, 2020 14:11 (IST)
नीशाम और लैथम क्रीज पर..
टॉम लैथम और जेम्‍स नीशाम क्रीज पर..34 ओवर में स्‍कोर 192/4.भारतीय टीम ने व‍िल‍ियमसन, टेलर के बाद न‍िकोल्‍स के व‍िकेट झटककर मैच में वापसी कर ली है.
Feb 11, 2020 14:06 (IST)
NZ vs IND: न्‍यूजीलैंड का चौथा व‍िकेट ग‍िरा, न‍िकोल्‍स 80 रन बनाकर आउट
53 वां ओवर....न‍िकोल्‍स 80 रन बनाकर बने शारदुल के श‍िकार, न्‍यूजीलैंड को चौथा झटका..व‍िकेटकीपर राहुल ने कैच पकड़ा. फॉर्म में चल रहे रॉस टेलर और सैट हो चुके न‍िकोल्‍स के आउट होने से मैच रोमांचक हुआ. क्‍या भारतीय टीम 'चमत्‍कार' करेगी..

Feb 11, 2020 13:59 (IST)
जडेजा ने द‍िलाया रॉस टेलर से छुटकारा, न्‍यूजीलैंड को तीसरा झटका
न्‍यूजीलैंड का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा, जडेजा ने 'खतरनाक' रॉस टेलर को आउट  क‍िया. कैच व‍िराट कोहली ने पकड़ा. इस वनडे सीरीज में पहली बार रॉस टेलर आउट हुए हैं.भारतीय फैंस खुश.32 ओवर के बाद न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 188/3.न‍िकोल्‍स 80 और लैथम 2 रन पर नाबाद.

Feb 11, 2020 13:56 (IST)
भारत की पकड़ से बाहर न‍िकलता जा रहा मैच..
नए बल्‍लेबाज रॉस टेलर...29वां ओवर..सैनी को न‍िकोल्‍स ने जड़े दो चौके. मैच तेजी से भारत की पकड़ से बाहर न‍िकलता जा रहा है.
Feb 11, 2020 13:52 (IST)
न्‍यूजीलैंड का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, व‍िल‍ियमसन आउट
28वां ओवर...चहल ने व‍िल‍ियमसन (22)को आउट क‍िया. मयंक अग्रवाल ने लपका कैच.
Feb 11, 2020 13:29 (IST)
न‍िकोल्‍स का चहल को 4..
26वां ओवर...चहल की पहली गेंद...न‍िकोल्‍स का चौका...ओवर में 5 रन बने.
Feb 11, 2020 13:27 (IST)
25 ओवर में स्‍कोर 144/1
न‍िकोल्‍स की प‍िछली तीन वनडे की पार‍ियां 55,78 और 41 रन की रही हैं. 25वां ओवर.. बुमराह के ओवर में तीन रन बने. 25 ओवर में स्‍कोर 144/1. शेष 25 ओवरों में 153 रन की जरूरत.
Feb 11, 2020 13:18 (IST)
बुमराह को न‍िकोल्‍स का 4
23वां ओवर..न‍िशाना चूके शारदुल ठाकुर...रन आउट होने से बचे न‍िकोल्‍स. बुमराह के ओवर की आख‍िरी गेंद पर न‍िकोल्‍स का 4. अर्धशतक पूरा क‍िया. ओवर में 8 रन बने.
Feb 11, 2020 13:15 (IST)
स्‍प‍िनरों ने रन गत‍ि पर लगाया कुछ अंकुश
जडेजा-चहल की जोड़ी ने रन गत‍ि पर कुछ हद तक ब्रेक लगाने का काम क‍िया है. 22वें ओवर में जडेजा ने केवल तीन रन द‍िए. 19वें ओवर के बाद से भारतीय स्‍प‍िनरों ने काफी क‍िफायती गेंदबाजी की है. स्‍कोर 127/1.
Feb 11, 2020 13:08 (IST)
20 ओवर में स्‍कोर 120/1
20वां ओवर..जडेजा का भी अच्‍छा ओवर...तीन रन बने.
Feb 11, 2020 13:05 (IST)
19वां ओवर..चहल ने द‍िए केवल तीन रन.
Feb 11, 2020 13:03 (IST)
क्‍या गेंदबाजों के दम पर भारत कर पाएगा वापसी!
गप्‍ट‍िल के आउट होने से भारतीय टीम को म‍िली राहत, लेक‍िन उसे लगातार व‍िकेट लेकर न्‍यूजीलैंड की रन गत‍ि पर न‍ियंत्रण लगाना होगा. 18वां ओवर...व‍िल‍ियमसन ने चौका लगाया. 18 ओवर में स्‍कोर 114/1.
Feb 11, 2020 12:54 (IST)
NZ vs IND: चहल ने गप्‍ट‍िल को आउट क‍िया
17वां ओवर..न्‍यूजीलैंड को पहला झटका, चहल ने गप्‍ट‍िल को बोल्‍ड क‍िया..गप्‍ट‍िल ने 46 गेदों पर छह चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 66 रन बनाए. नए बल्‍लेबाज केन व‍िल‍ियमसन.

Feb 11, 2020 12:48 (IST)
न्‍यूजीलैंड के 100 रन पूरे
15वां ओवर...शारदुल की चौथी गेंद पर चौका लगाकर न‍िकोल्‍स ने न्‍यूजीलैंड को 100 रन के पार पहुंचाया.15 ओवर के बाद स्‍कोर 103/0.गप्‍ट‍िल 65 और न‍िकोल्‍स 35 रन पर.

Feb 11, 2020 12:44 (IST)
भारत की पकड़ से न‍िकल रहा मैच..
13वां ओवर...शारदुल को न‍िकोल्‍स का 4...ओवर में आठ रन बने. मैच भारत की पकड़ से न‍िकलता जा रहा है. भारत को व‍िकेट की तलाश. 13 ओवर में स्‍कोर 91/0.

Feb 11, 2020 12:41 (IST)
जडेजा के ओवर में बने 5 रन
12वां ओवर..जडेजा आक्रमण पर. न‍िकोलस रन आउट होते-होते बचे. ओवर में 5 रन बने.
Feb 11, 2020 12:38 (IST)
गप्‍ट‍िल ने छक्‍का लगाकर पूरा क‍िया अर्धशतक
शारदुल को गप्‍ट‍िल ने छक्‍का जड़कर 29 गेंदों परअर्धशतक पूरा क‍िया. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. ओवर में उन्‍होंने चौका भी लगाया.13 रन बने. स्‍कोर 78/0
Feb 11, 2020 12:31 (IST)
नवदीप के ओवर में बने दो रन..
नवदीप स‍िंह का कसा हुआ ओवर..दो रन बने..10 ओवर के बाद स्‍कोर 65/0
Feb 11, 2020 12:26 (IST)
न‍िकोल्‍स का 4
नौवां ओवर..आक्रमण पर लाए गए शारदुल ठाकुर को न‍िकोल्‍स का चौका. ओवर में 6 रन बने. स्‍कोर 63/0.
Feb 11, 2020 12:23 (IST)
आक्रमण पर चहल, ओवर में 7 रन बने
भारत को व‍िकेट की तलाश..आठवें ओवर में लेग स्‍प‍िनर युजवेंद्र चहल को आक्रमण पर लाया गया. ओवर में गप्‍ट‍िल के चौके सहित 7 रन बने. 8 ओवर में स्‍कोर 57/0. गप्‍ट‍िल 43 रन पर पहुंचे.
Feb 11, 2020 12:17 (IST)
बुमराह के ख‍िलाफ भी 'हमलावर' गप्‍ट‍िल, टीम के 50 रन पूरे
सैनी के बाद अब बुमराह की बारी.. सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर गप्‍ट‍िल ने छक्‍का और चौथी गेंद पर छक्‍का जड़ा. न्‍यूजीलैंड पारी के 50 रन पूरे.
Feb 11, 2020 12:13 (IST)
नवदीप सैनी के ख‍िलाफ गप्‍ट‍िल का 'हल्‍ला बोल'
छठा ओवर..सैनी की पहली गेंद पर गप्‍ट‍िल का 6, दूसरी गेंद पर 4. ओवर की आख‍िरी गेंद पर न‍िकोल्‍स का चौका. महंगा ओवर, इसमें 15 रन बने. 6 ओवर के बाद स्‍कोर 40/0.
Feb 11, 2020 12:08 (IST)
बुमराह के सामने संभलकर खेल रहे कीवी बल्‍लेबाज
पांचवां ओवर.. बुमराह के ख‍िलाफ कीवी बल्‍लेबाज पूरी सावधानी बरत रहे हैं. ओवर में आए दो रन. स्‍कोर 25/0.
Feb 11, 2020 12:04 (IST)
नवदीप सैनी का अच्‍छा ओवर..पारी के इस चौथे ओवर की आख‍िरी गेंद पर न‍िकोल्‍स ने तीन रन बनाए. स्‍कोर 23/0.
Feb 11, 2020 12:00 (IST)
तीसरे ओवर में बने तीन ही रन...
बुमराह का कसा हआ ओवर..केवल तीन रन बने. स्‍कोर 20/0.गप्‍ट‍िल 17 और न‍िकोल्‍स 3 रन पर.
Feb 11, 2020 11:56 (IST)
नवदीप के ओवर में गप्‍ट‍िल का 4 और 6..
दूसरा ओवर...नवदीप सैनी की पहली गेंद गप्‍ट‍िल के बल्‍ले का क‍िनारा लेकर न‍िकली, चौका...आख‍िरी गेंद पर गप्‍ट‍िल का फाइन लेग के ऊपर से छक्‍का. ओवर में 10 रन बने. स्‍कोर 17/0.

Feb 11, 2020 11:51 (IST)
पहले ओवर में 7 रन बने
न्‍यूजीलैंड की बैट‍िंग शुरू, मार्ट‍िन गप्‍ट‍िल और हेनरी न‍िकोल्‍स क्रीज पर. बुमराह फेंक रहे पहला ओवर..दूसरी गेंद पर गप्‍ट‍िल का चौका. ओवर में 7 रन बने.

Feb 11, 2020 11:19 (IST)
50 ओवर में टीम इंड‍िया का स्‍कोर 296/7
50वां ओवर... साउदी की चौथी और आख‍िरी गेंद पर चौका लगा. ओवर में 12 रन बने. 50 ओवर में टीम इंड‍िया का स्‍कोर 296/7. जडेजा और नवदीप सैनी 8-8 रन पर नाबाद रहे.

Feb 11, 2020 11:08 (IST)
भारत का सातवां व‍िकेट ग‍िरा, शारदुल आउट
49वां ओवर... बेनेट ने शारदुल (7) को ग्रैंडहोम से कैच कराया. भारत का सातवां व‍िकेट ग‍िरा. ओवर में 4 रन बने. 49 ओवर में स्‍कोर 284/7.
Feb 11, 2020 11:06 (IST)
48वें ओवर में बने 11 रन
48वां ओवर..साउदी को शारदुल ठाकुर का चौका.. भारत के ल‍िए अच्‍छा ओवर. साउदी ने इस ओवर में दो वाइड भी फेंकी. 48 ओवर के बाद स्‍कोर 280/6.शारदुल 7 और जडेजा 2 रन पर.
Feb 11, 2020 10:56 (IST)
केएल राहुल और मनीष पांडे लगातार गेंदों पर आउट..
47वां ओवर...बेनेट की गेंद पर छक्‍का मारने के बाद राहुल 112 रन बनाकर आउट हुए. जेमीसन ने पकड़ा कैच. इसकी प‍िछली ही गेंद पर जेमीसन ने राहुल के छक्‍के के दौरान उन्‍हें कैच करने का मौका छोड़ा था. राहुल ने 113 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्‍कों की मदद से 112 रन बनाए. अगली गेंद पर मनीष पांडे भी आउट.. लगातार गेंदों पर भारत के दोनों सेट बैट्समैन आउट.क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शारदुल ठाकुर हैं.

Feb 11, 2020 10:48 (IST)
राहुल ने शतक पूरा क‍िया
45वां ओवर..केएल राहुल ने जड़ा शतक, 104 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्‍का लगाया. वनडे में यह उनका चौथा शतक है. टीम इंड‍िया 250 रन के पार पहुंची.बेनेट के इस ओवर में 7 रन बने. 45 ओवर में स्‍कोर 254/4. राहुल 102 और पांडे 37 पर.

Feb 11, 2020 10:41 (IST)
44वें ओवर में बने 5 रन..
44वां ओवर..पांच रन बने. स्‍कोर 247/4.राहुल 96 रन पर पहुंचे.
Feb 11, 2020 10:37 (IST)
92 रन पर पहुंचे केएल राहुल
43वां ओवर..राहुल का 6..पहली ही गेंद लांग लेग बाउंड्री के बाहर भेजी. पहली गेंद पर छक्‍का पड़ने के बावजूद जेमीसन के इस ओवर में 9 रन बने. स्‍कोर 242/4.राहुल 92 रन पर पहुंचे.
Feb 11, 2020 10:33 (IST)
शतक के करीब पहुंचते जा रहे राहुल
42वां ओवर..राहुल को म‍िला जीवनदान, व‍िकेटकीपर से कैच छूटा. ओवर की आख‍िरी गेंद पर पांडे का चौका. ओवर में 11 रन. स्‍कोर 233/4.राहुल 84 और पांडे 34 रन पर.
Feb 11, 2020 10:26 (IST)
40 ओवर में भारत का स्‍कोर 217/4..
40वां ओवर...ओवर में 4 रन बने. 40 ओवर के बाद स्‍कोर 217/4. राहुल 76 और मनीष पांडे 26 रन पर.
Feb 11, 2020 10:22 (IST)
राहुल-पांडे के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई
39वां ओवर..राहुल और पांडे के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई. ओवर में तीन रन बने.
Feb 11, 2020 10:18 (IST)
राहुूल का चौका..
38वां ओवर...सैंटनर की आख‍िरी गेंद पर राहुल का चौका, 74 रन के स्‍कोर पर पहुंचे. स्‍कोर 38 ओवर में 210/4.

Feb 11, 2020 10:14 (IST)
भारतीय टीम 200 रन के पार..
37वां ओवर..नीशाम की पहली गेंद पर मनीष पांडे और आख‍िरी गेंद पर राहुल का चौका. भारत के ल‍िए अच्‍छा ओवर. 11 रन बने. राहुल के चौके के साथ भारत 200 रन के पार.37 ओवर में स्‍कोर 203/4.

Feb 11, 2020 10:06 (IST)
भारतीय रन गत‍ि में आई कुछ तेजी
35वां ओवर..नीशाम को राहुल का 4..ओवर में 8 रन. 35 ओवर में स्‍कोर 188/4.राहुल 62 और मनीष पांडे 11 रन पर.
Feb 11, 2020 10:01 (IST)
राहुल पर टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाने की ज‍िम्‍मेदारी
33वां ओवर..राहुल पर ही भारतीय टीम के स्‍कोर को ऊंचाई देने की ज‍िम्‍मेदारी. नीशाम की चौथी गेंद पर चौका लगाया. 33 ओवर में स्‍कोर 175/4.राहुल 55 और पांडे 5 रन पर.
Feb 11, 2020 09:51 (IST)
केएल राहुल का अर्धशतक पूरा..
32वां ओवर..बेनेट की पांचवीं  गेंद पर दो रन लेकर राहुल ने अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने 66 गेंदों का सामना कर पांच चौके जड़े. वनडे सीरीज में यह उनका दूसरा अर्धशतक. 32 ओवर में स्‍कोर 171/4. राहुल 51, पांडे 5 रन पर..

Feb 11, 2020 09:43 (IST)
श्रेयस अय्यर आउट, भारत को चौथा झटका
भारतीय टीम को चौथा झटका, श्रेयस अय्यर 62 रन बनाकर आउट.नीशाम की गेंद पर ग्रैंडहोम ने पकड़ा कैच. नए बल्‍लेबाज मनीष पांडे.

Feb 11, 2020 09:40 (IST)
30वें ओवर में राहुल ने लगाए दो चौके..
30वां ओवर..बेनेट की पहली और आख‍िरी गेंद पर राहुल का चौका. ओवर में 11 रन बने. 30 ओवर में स्‍कोर 161/3.राहुल अर्धशतक के करीब, 46 रन पर पहुंचे.
Feb 11, 2020 09:37 (IST)
राहुल का 4..
30वां ओवर..बेनेट की पहली गेंद पर राहुल का चौका.
Feb 11, 2020 09:35 (IST)
भारत के 150 रन पूरे
29वां ओवर..नीशाम ने केवल दो रन द‍िए. 29 ओवर में भारत के 150 रन पूरे. श्रेयस 57 और राहुल 40 रन पर नाबाद.
Feb 11, 2020 09:32 (IST)
28वें ओवर में बने 2 रन
28वां ओवर..बेनेट ने भारतीय बल्‍लेबाजों को केवल 2 रन बनाने द‍िए. 28 ओवर में स्‍कोर 148/3.
Feb 11, 2020 09:23 (IST)
श्रेयस ने लगातार जड़े दो चौके, अर्धशतक पूरा क‍िया
26वां ओवर...जेमीसन की चौथी और पांचवीं गेंद पर श्रेयस ने लगातार चौके लगाए और अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने 52 गेंदों पर आठ चौके लगाए. ओवर में 11 रन बने. 26 ओवर के बाद स्‍कोर 138/3. श्रेयस 54 और राहुल 31 रन पर.

Feb 11, 2020 09:21 (IST)
25 ओवर के बाद स्‍कोर 127/3
25वां ओवर सैंटनर में फेंका, ज‍िसमें चार रन बने. 25 ओवर के बाद स्‍कोर 127/3.
Feb 11, 2020 09:14 (IST)
23 ओवर के बाद स्‍कोर 119/3
23वां ओवर...सैंटनर की आख‍िरी गेंद पर अय्यर का चौका..ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर 119/3.श्रेयस 4; रन पर पहुंचे, राहुल हैं 27 रन पर.
Feb 11, 2020 09:12 (IST)
22वें ओवर में आठ रन बने...
22वां ओवर...नीशाम को दूसरी गेंद पर राहुल का चौका..ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 112/3.
Feb 11, 2020 09:03 (IST)
सैंटनर के ओवर में बने 4 रन..
21वां ओवर...सैंटनर के ओवर में चार रन बने. भारत का स्‍कोर 104/3.
Feb 11, 2020 09:01 (IST)
टीम इंड‍िया के 100 रन पूरे
20वां ओवर...नीशाम की पहली गेंद पर राहुल का 4, आख‍िरी गेंद पर राहुल ने चौका लगाकर 100 रन तक स्‍कोर पहुंचाया.20 ओवर में स्‍कोर 100/3.
Feb 11, 2020 08:59 (IST)
18वां ओवर, अय्यर का चौका..
18वां ओवर...नीशाम को अय्यर का चौका, ओवर में 8 रन बने. स्‍कोर 93/3.
Feb 11, 2020 08:50 (IST)
16वां ओवर, राहुल का चौका..
16वां ओवर...साउदी को राहुल का चौका...स्‍कोर 83/3.
Feb 11, 2020 08:40 (IST)
15 ओवर के बाद स्‍कोर 77/3
15 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 77/3. श्रेयस 17 और राहुल 8 रन पर नाबाद.
Feb 11, 2020 08:37 (IST)
नए बल्‍लेबाज केएल राहुल ने लगाया 4
14वां ओवर. साउदी की आख‍िरी गेंद पर अय्यर का स्‍टेट ड्राइव से चौका. 14 ओवर के बाद स्‍कोर 74/3.
Feb 11, 2020 08:31 (IST)
नए बल्‍लेबाज केएल राहुल ने लगाया 4
13वां ओवर..बेनेट को 4 लगाकर राहुल ने खाता खोला. ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर 68/3.श्रेयस 11 और राहुल 5 रन पर.
Feb 11, 2020 08:28 (IST)
नए बल्‍लेबाज केएल राहुल ने लगाया 4
13वां ओवर..बेनेट को 4 लगाकर राहुल ने खाता खोला.
Feb 11, 2020 08:25 (IST)
भारत को तीसरा झटका, पृथ्‍वी शॉ (40) रन आउट
13वां ओवर...पहली ही गेंद पर शॉ रन आउट हुए. भारत का तीसरा व‍िकेट ग‍िरा. 42 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्‍के जड़े.
Feb 11, 2020 08:23 (IST)
श्रेयस अय्यर का 4
12वां ओवर..ग्रैंडहोम आक्रमण पर लाए गए..चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर का चौका. ओवर में 5 रन बने. स्‍कोर 61/2.
Feb 11, 2020 08:15 (IST)
10 ओवर में स्‍कोर 56/2
10वां ओवर जेमीसन ने फेंका, 5 रन बने. स्‍कोर 56/2.

Feb 11, 2020 08:12 (IST)
शॉ कर रहे जोरदार बैट‍िंग, ओवर में दो छक्‍के और एक चौका जड़ा
'छुटकू' शॉ जोरदार बैट‍िंग करके भारत के स्‍कोर को तेजी से बढ़ा रहे हैं. नौवां ओवर..बेनेट को तीसरी गेंद पर छक्‍का और पांचवी गेंद पर चौका जड़ा. ओवर की आख‍िरी गेंद पर भी छक्‍का लगाया. महंगे ओवर में 16 रन बने. भारत का स्‍कोर ओवर की आख‍िरी गेंद पर 50 रन तक पहुंचा. शॉ 38 रन पर पहुंचे.

Feb 11, 2020 08:07 (IST)
नए बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर, आठवें ओवर में तीन रन बने. स्‍कोर 35/2. शॉ 22 और श्रेयस 1 रन पर नाबाद.
Feb 11, 2020 08:01 (IST)
भारत को दूसरा झटका, कोहली आउट...
भारतीय टीम का दूसरा व‍िकेट ग‍िरा, कोहली पवेल‍ियन लौटे. केवल 9 रन बना पाए. हेम‍िश बैनेट ने जेमीसन से कैच कराया.

Feb 11, 2020 07:58 (IST)
पृथ्‍वी शॉ का 4
छठा  ओवर..शॉ ने जड़ा चौका. छह ओवर में स्‍कोर 29/1.

Feb 11, 2020 07:52 (IST)
व‍िराट कोहली ने जड़ा 6
पांचवां  ओवर..साउदी की पहली गेंद पर व‍िराट का पुल के जर‍िये छक्‍का. पांच ओवर में स्‍कोर 25/1.शॉ 16 और व‍िराट 8 रन पर.
Feb 11, 2020 07:49 (IST)
भारतीय टीम का पहला 4
चौथा ओवर..जेमीसन की आख‍िरी गेंद पर पृथ्‍वी ने भारतीय पारी का पहला चौका जड़ा. चार ओवर में स्‍कोर 15/1.
Feb 11, 2020 07:45 (IST)
नए बल्‍लेबाज व‍िराट कोहली
तीसरे ओवर में ही व‍िराट कोहली को बैट‍िंग के ल‍िए आना पड़ा. मयंक अग्रवाल हास‍िल मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रहे. तीन ओवर में स्‍कोर 9/1.पृथ्‍वी शॉ 8 रन पर, व‍िराट का खाता नहीं खुला है.
Feb 11, 2020 07:40 (IST)
NZ vs IND: भारत का पहला व‍िकेट ग‍िरा, मयंक अग्रवाल आउट
 टीम इंड‍िया का पहला व‍िकेट ग‍िरा, मयंक अग्रवाल बना पाए केवल 1 रन. उन्‍हें जेमीसन ने बोल्‍ड क‍िया. दो ओवर में स्‍कोर एक व‍िकेट खोकर 8 रन.

Feb 11, 2020 07:34 (IST)
एक ओवर में भारत का स्‍कोर 5/0
ट‍िम साउदी की ओर से फेंके गए पहले ओवर की पहली ही गेंद पृथ्‍वी शॉ ने दो रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला. पहले ओवर में 5 रन बने
Feb 11, 2020 07:32 (IST)
भारतीय टीम की बैट‍िंग शुरू, पृथ्‍वी और मयंक क्रीज पर
भारतीय टीम की बैट‍िंग शुरू हो गई है. पृथ्‍वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी क्रीज पर है..
Feb 11, 2020 07:17 (IST)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारत: पृथ्‍वी शॉ, मयंक अग्रवाल, व‍िराट कोहली (कप्‍तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.
न्‍यूजीलैंड: मार्ट‍िन गप्‍ट‍िल , हेनरी न‍िकोल्‍स, केन व‍िल‍ियमसन (कप्‍तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम, जेम्‍स नीशम, कॉल‍िन ड‍ि ग्रैंडहोम, म‍िचेल सैंटनर, ट‍िम साउदी, काइले जेमीसन, हैम‍िश बैनेट.
Feb 11, 2020 07:08 (IST)
भारतीय टीम में एक बदलाव, जाधव की जगह पांडे
भारतीय टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव क‍िया है. केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को जगह दी गई है.
Feb 11, 2020 07:04 (IST)
न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीता, पहले बॉल‍िंग करेगा
केन व‍िल‍ियमसन इस मैच में न्‍यूजीलैंड टीम की कप्‍तानी के ल‍िए वापस लौटे हैं. उन्‍होंने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला ल‍िया है.

Feb 11, 2020 06:54 (IST)
रनों से भरपूर मुकाबले की उम्‍मीद
माउंट मोनगानुई में मौसम साफ है और धूप ख‍िली हुई है. दर्शकों को रनों से भरपूर मुकाबला देखने को म‍िल सकता है.
Feb 11, 2020 06:52 (IST)
हैलो..आपका स्‍वागत है
हैलो...भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच माउंट मोनगानुई में तीसरे वनडे मैच की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. न्‍यूजीलैंड की टीम पहले ही सीरीज के पहले दोनों वनडे जीतकर सीरीज पर कब्‍जा जमा चुकी है.