न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं मिला| 5 के बाद 27/0 न्यूज़ीलैंड|

4.5 ओवर (4 रन) चौका!! चिप किया कवर्स फील्डर के ऊपर से गेंद को और गैप हासिल किया| जोखिम भरा शॉट लेकिन चौका हासिल कर लिए| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने उसका पूरा फायदा उठाया और कवर्स बाउंड्री से चार रन हासिल किया| NZ vs IND: 1st ODI: Henry Nicholls hits Jasprit Bumrah for a 4! New Zealand 27/0 (4.5 Ov). Target: 348; RRR: 7.11


4.4 ओवर (0 रन) अंदरूनी किनारा!! हवा में गई गेंद कीपर की ओर लेकिन एक टप्पा आगे गिर गई| राहोल ने वन बाउंस पर गेंद को कैट्री किया| पुल लगाने गये थे बल्लेबाज़ और बीट हुए|

4.3 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस बुम्राह की गेंद पर!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास बल्लेबाज़ द्वारा लेकिन स्विंग से चकमा खा गए|

4.2 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद| लेग साइड पर मोड़ा लेकिन रन का मौका नहीं बन पाया|

4.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

3.6 ओवर (4 रन) ओहो !!! ओवर थ्रो में आया रन| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद गप्टिल ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद जडेजा ने बल उठाकर स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो कीपर वही पर खड़े रेह गए गेंद थर्ड मैन की ओर निकाल गई वहां से एक फील्डर ने बल को वापस कीपर की ओर उठाकर थ्रो किया| 4 रन ओवर थ्रो में आया| NZ vs IND: 1st ODI: Martin Guptill hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 23/0 (4.0 Ov). Target: 348; RRR: 7.07

3.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|

3.4 ओवर (4 रन) चौका !!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया गैप में गई गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st ODI: Henry Nicholls hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 18/0 (3.4 Ov). Target: 348; RRR: 7.12

3.4 ओवर (0 रन) एक और वाइड !!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर जाती हुई अम्पायर ने वाइड दिया| NZ vs IND: 1st ODI: Henry Nicholls hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 18/0 (3.4 Ov). Target: 348; RRR: 7.12

3.4 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली हुई गेंद अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| NZ vs IND: 1st ODI: Henry Nicholls hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 18/0 (3.4 Ov). Target: 348; RRR: 7.12

3.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल इनस्विंग होती हुई अंदर की ओर आई को बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने गए| बल्ले औए गेंद का कोई समपर्क नही गेंद सीधे पैड्स पर जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई बड़ी अपील अम्पायर ने उसे आउट करार दिया बल्लेबाज़ ने समय गवांए बिना लिया रिव्यु थर्ड अम्पायर रिप्ले में देखा तो पता लगा की गेंद स्टंप के काफी ऊपर जा जाती हुई दिखी| थर्ड अम्पायर ने उसे नॉट आउट करार दिया|

एलबीडबल्यू की अपील| अम्पायर ने उसे आउट करार दिया, बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु...

3.2 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

3.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने उसे पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई गेंद कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

2.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

2.5 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया| रन नही हासिल हुआ|

2.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेलने का प्रयास किया बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई|

2.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच बॉल को मिड ऑफ की दिशा में खेला| रन नही हासिल हो सका|

2.2 ओवर (0 रन) ओह !!! प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टंप की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

2.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| फील्डर वहां मौजूद अय्यर ने अपने दाई ओर डाईव लगाकर बॉल को फील्ड किया|

1.6 ओवर (0 रन) एक और लीव बल्लेबाज़ द्वारा, अंदर की तरफ आती गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा, परखा और जाने दिया कीपर की ओर| 2 ओवर के बाद 11/0 न्यूज़ीलैंड|

1.5 ओवर (1 रन) बाहरी किनारा!! हवा में थी गेंद लेकिन थर्ड मैन की ओर नो मेंस लैंड में गई| एक रन मिला| अंदर की तरफ आती गेंद को लेग साइड पर मोड़ने गए थे और बाहरी किनारा लगा|

1.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिस्फील्ड हुई जडेजा द्वारा यहाँ पर जो अमूमन देखने को नहीं मिलता| पॉइंट की दिशा में गई थी गेंद, चूक होने के बाद सिंगल मिला|

1.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ पर रखी गा गेंद| फ्लिक करने गए लेकिन बीट हुए| थाई पैड्स से लगने के बाद लेग साइड पर गई गेंद| एक रन मिला|

1.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

1.2 ओवर (0 रन) वाइड!! इस बार शमी के खाते में जाती हुई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के काफी बाहर डाल बैठे गेंद| बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया लेकिन बीट हुए|

1.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, बीट हुए गेंद की गति से और पैड्स पर खा बैठे गेंद|

दूसरे छोर से मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने आये...

0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ बुम्राह के पहले ओवर की समाप्ति हुई| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

0.5 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका शॉट मिड विकेट पर मयंक के पास| डायरेक्ट हिट की दरकार लेकिन चूक गए| काफी नजदीकी मामल हो सकता था यहाँ पर| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और तेज़ी से रन के लिए भाग खड़े हुए|

0.5 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, दिशाहीन गेंदबाज़ी द्वारा, बल्लेबाज़ ने जाने दिया कीपर की ओर|

0.5 ओवर (0 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प के काफी बहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लीव किया, अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

0.4 ओवर (0 रन) गुड लेथ पर रखी गई गेंद| लेग साइड पर मोड़ा ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिला|

0.3 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक करते हुए गैप से बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किया|

0.2 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा!! पैड्स पर लगी और बैक वर्ड पॉइंट की ओर गई गेंद| जडेजा ने गेंद को पिक करते हुए डायरेक्ट हिट लगाई| बल्लेबाज़ क्रीज़ में ही आ गए थे| बॉल विकट से टकराने के बाद फाइन लेग की ओर गई और एक रन भागने का मौका मिल गया|

0.2 ओवर (0 रन) वाइड!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद| गप्टिल ने उसे लीव कर दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|

0.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका दूसरी पारी में हमारे साथ| भारतीय टीम हडल में रणनीति बनाने के बाद मैदान पर आती हुई| न्यूज़ीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स के कन्धों पर, भारत के लिए पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुम्राह तैयार..