न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सेडन पार्क, हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ में डाली गई थी लेग स्टम्प की लाइन पर गेंद| बल्ला लगाया और मिड विकेट की ओर खेला एक रन के लिए| 45 ओवर के बाद 291/3 भारत, महज़ 3 ओवर शेष, क्या भारत 350 तक पहुँच पायेगा?

44.5 ओवर (2 रन) एक बार फिर से लो फुल टॉस गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ फ्लिक किया| ब्लंडल गेंद के लिए आये लेकिन सुस्त दिखे जिसका फायदा उठाकर बल्लेबाजों ने एक की जगह दो रन चुरा लिया|


राहुल ने नया बल्ला मगाया...

44.4 ओवर (1 रन) हवा में गेंद!! स्क्वायर लेग की ओर गई| डीप से ब्लंडल भागकर गेंद के लिए आये लेकिन दो टप्पा आगे गिरी उनसे गेंद| इस बीच बल्लेबाजों से सिंगल पूरा किया| पैड्स पर डाली गई लो फुल टॉस को फ्लिक कर दिया था|

44.3 ओवर (0 रन) बेहतरीन गेंद बेनेट द्वारा| बल्लेबाज़ को क्रीज़ में चहल कदमी करते हुए जड़ में डाल दी गेंद और रन बनाने का मौका नहीं दिया|

44.2 ओवर (1 रन) स्ट्रेट ड्राइव लेकिन सीधे गेंदबाज़ के पैरों से लगी गेंद| मिड ऑन की ओर गई, एक रन का मौका बन गया|

44.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

हेमिश बेनेट(7.0-0-56-0)की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर वापसी..

43.6 ओवर (6 रन) छक्का !!! शानदार सम्पर्क गेंद और बल्ले के बीच देखने को मिला यहाँ पर| फुल टॉस बॉल राहुल ने उसे मिड विकेट के ऊपर से खेला गेंद गई सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स| NZ vs IND: 1st ODI: It's a SIX! KL Rahul hits James Neesham. India 285/3 (44.0 Ov). CRR: 6.47

43.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ से दूर से पोइट की दिशा में खेला फील्डर वहां मौजूद रन नही मिला|

43.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| 1 रन मिला|

43.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ ऑफ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल लिया|

43.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टम्प के बाहर फिर से डाली गई गेंद को राहुल ने इस बार भी से जाने दिया कीपर की ओर| रन नही मिला|

43.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद| राहुल ने उसे देखा और जाने दिया बॉल कीपर के हाथ में गई| रन का मौका नही बन पाया|

42.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को पुश किया और गैप से सिंगल हासिल किया|

42.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! पहला शतक अय्यर के करियर का आता हुआ यहाँ पर| तीन जीवनदान मिले जिसका पूरा फायदा उठाया और अपने कीर्तिमान तक पहुंचे| भारत के लिए इस चौथे नम्बर पर आकर एक ज़िम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए| टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम इससे ज़रूर खुश होगा| गुड लेंथ पर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और रन पूरा किया| अय्यर ने काफी साधारण अंदाज़ में अपने इस शतक का जश्न मनाया| NZ vs IND: 1st ODI: It's a 100! Shreyas Iyer hits a ton (101b, 11x4, 1x6). भारत 276/3 (42.5 Ovs). CRR: 6.44

42.4 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|

42.3 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेल और गैप से रन पूरा किया|

42.2 ओवर (1 रन) सिंगल और इसी के साथ राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया| ये उनके करियर का 7वां अर्धशतक है, क्या कमाल की बल्लेबाज़ी कर रहा है ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए| टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी| मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला और रन पूरा किया| NZ vs IND: 1st ODI: FIFTY! KL Rahul completes 50 (41b, 0x4, 4x6). भारत 273/3 (42.2 Ovs). CRR: 6.44

42.2 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| पुल लगाने गए और बीट हुए, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| NZ vs IND: 1st ODI: FIFTY! KL Rahul completes 50 (41b, 0x4, 4x6). भारत 273/3 (42.2 Ovs). CRR: 6.44

42.1 ओवर (0 रन) ड्राइव किया कवर्स की दिशा में गेंद को लेकिन सीधा फील्डर की तरफ खेल बैठे|

41.6 ओवर (2 रन) शानदार कवर्स ड्राइव पर फील्डर पीछे मौजूद| आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला गैप में गई बॉल 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

41.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

41.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की बॉल डाली गई राहुल ने मिड ऑफ की ओर पंच किया 1 रन हासिल हुआ|

41.3 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को कवर्स की दिशा में पुश किया 1 रन मिला|

41.2 ओवर (2 रन) आगे डाली हुई बल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला तेज़ी से 2 रन लिया बल्लेबाजों ने|

41.1 ओवर (4 रन) चौका !!! ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद को अय्यर उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव करने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल कीपर के दाई ओर से थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चली गई चार रन मिला| NZ vs IND: 1st ODI: Shreyas Iyer hits James Neesham for a 4! India 265/3 (41.1 Ov). CRR: 6.43

जेम्स नीषम (5-0-20-0) गेंदबाज़ी करने आये...

40.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा और गैप से सिंगल पूरा किया| 41 ओवर की समाप्ति के बाद 261/3 भारत| महज़ 9 ओवर शेष इस पारी में जहाँ भारत की नज़र 350 के स्कोर पर होगी|

40.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! इसी के साथ इन दोनों बल्लेबाजों के बीच भी शतकीय साझेदारी पूरी हुई| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| NZ vs IND: 1st ODI: Shreyas Iyer hits Mitchell Santner for a 4! India 260/3 (40.5 Ov). CRR: 6.36

40.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलते हुए रन पूरा किया|

40.3 ओवर (1 रन) कैच ड्राप!!! 83 रनों पर अय्यर को मिला उनकी पारी का तीसरा जीवनदान| इस बार लॉन्ग ऑफ़ पर ग्रैंडहोम से हुई एक बड़ी चूक| एक आसान सा कैच छोड़ दिया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को मिड ऑफ़ के ऊपर से उठाकर मारा| हवा में गई गेंद, फील्डर स्लाइड करते हुए गेंद के नीचे आये लेकिन गेंद को टपका बैठे| भाग्य पूरी तरह से बल्लेबाज़ का साथ देते हुए| कीवी टीम को काफी महंगा पड़ रहा है|

40.2 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में गेंद को पुश किया, गैप से सिंगल हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

40.1 ओवर (2 रन) बेहतरीन फील्डिंग डीप पॉइंट बाउंड्री पर निकोलस द्वारा| डाईव लगाकर गेंद को रोका और चौका बचाया| दो ही रन भागे बल्लेबाज़| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट कर दिया था|

मैच रिपोर्ट