न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

गेंदबाजी की बात करें तो कोहली ने इस पारी के दौरान 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जसप्रीत बुम्राह (4-0-31-1) को छोड़ दें तो मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने तेज़ गेंदबाज़ी में करीब 14 के ऊपर से रन लुटाये| लेकिन इसी बीच चहल (4-0-32-1), शिवम दूबे (3-0-24-1) ने टाईट ओवर डालते हुए रन रेट को नीचे लाने में एक बड़ी भूमिका निभाई| वैसे देखा जाये तो मेज़बान द्वारा बनाया गया टोटल भारतीय बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मुश्किल पैदा नहीं कर सकता खासकर तब जब मैदान बेहद ही छोटा हो| लेकिन कीवियों के पास भी कुछ ऐसे गेंदबाज़ होंगे जो भारत को इस रन चेज़ में काफी मुश्किल प्रदान कर सकते हैं| ट्रेंट बोल्ट बनाम रोहित शर्मा और के एल राहुल एक कड़ा मुकाबला हो सकता है| बस अब से कुछ ही देर में ये पता चल जाएगा|

मेज़बान न्यूज़ीलैंड द्वारा एक बेहतरीन बल्लेबाज़ी प्रदर्शन| भारत के सामने इस पहले टी20 मुकाबले में 204 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रख दिया है| भारतीय बल्लेबाज़ी को देखा जाए तो ये एक रोमांचक रन चेज़ होने वाला है| मार्टिन गप्टिल (30) और कॉलिन मुनरो (59) ने 80 रनों की एक शानदार शुरुआत की जिसे केन विलियमसन (51) और रॉस टेलर (54) ने आगे बढ़ाया| इस दौरान जसप्रीत बुम्राह ने कसी हुई गेंदबाज़ी की लेकिन बाकी सभी गेंदबाज़ इन कीवी बल्लेबाजों के सामने फीके साबित हुए| अंत में टेलर ने जिस तरह से गेंदबाजों को अपना शिकार बनाया उससे ये तो साबित हुआ कि ऐसे मुकाबलों में अनुभव एक अहम भूमिका निभाता है| शुरुआत अच्छी मिलने के बाद मध्यक्रम ने भी छोटी बाउंड्री का फायदा उठाया और भारतीय गेंदबाजों के ओवर से जमकर रन बटोरे|


19.6 ओवर (1 रन) सिंगल !!! इसी के साथ हुई न्यूज़ीलैंड की पारी की समाप्ति, भारत के सामने 204 रनों का लक्ष्य, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को फाइन लेग की दिशा में पुल करते हुए, 1 रन लिया|

19.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन हासिल हुआ|

19.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

19.3 ओवर (2 रन) दो रन!! इसी के साथ रॉस टेलर ने अपने करियर का अर्धशतक पूरा किया, लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल फाइन लेग की दिशा में गई, चहल उसके पीछे गए, 2 रन लेने मे हुए कामयाब बल्लेबाज़| NZ vs IND: 1st T20I: FIFTY! Ross Taylor completes 50 (25b, 3x4, 3x6). New Zealand 199/5 (19.3 Ovs). CRR: 10.20

जसप्रीत बुम्राह चोटिल!!! टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका हो सकता है| बुम्राह का पैर गेंदबाज़ी के दौरान मुड़का| उम्मीद करते हैं कि उनकी ये इंजरी ज़्यादा ना हो|

19.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 2 रन तेज़ी से लिया|

19.1 ओवर (4 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, रॉस टेलर ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया, मिड ऑफ से भागते हुए अय्यर ने बॉल को फील्ड करने आये मिस फील्ड हुई गेंद, जडेजा दूसरी ओर से बॉल को उठाकर स्ट्राइकर एंड पर किया थ्रो, 1 रन की जगह ओवर थ्रो से आये 4 रन|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पंच किया, गैप में गई बॉल 1 रन आसानी से मिला|

18.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच बॉल को गेंदबाज़ के ऊपर से खेला, कोहली मिड ऑफ से भागते हुए आये, 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

18.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई यॉर्क लाइन की गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया, 1 रन हासिल हुआ|

18.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद रॉस टेलर उसे पुल करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

18.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया, गैप में गई बॉल थर्ड मैन की ओर से दुबे भागते हुए आये अपने दाई ओर डाईव लगाकर 2 रन बचाया||

18.1 ओवर (4 रन) चौका !!! यॉर्क लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल तेज़ी से सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st T20I: Ross Taylor hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 186/5 (18.1 Ov). CRR: 10.23

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ बुम्राह के एक बेहतरीन और सफल ओवर की हुई समाप्ति| एक बड़ा विकेट इस ओवर में हासिल किया| आखिरी गेंद फुल टॉस थी जिसे मिड ऑन की ओर खेला और रन हासिल किया|

मिचेल सांटनर क्रीज़ पर अगले बल्लेबाज़ आये हैं..

17.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट !!! न्यूज़ीलैंड को एक और झटका लगा, टिम सीफ़र्ट 1 रन बनाकर लौटे पवेलियन, जसप्रीत बुम्राह को मिली पहली विकेट, ऑफ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले का नीचली हिस्सा लगता हुआ गेंद गया सीधा मिड ऑन की ओर फील्डर अय्यर वहां मौजूद आगे की ओर डाईव लगाकर किया शानदार कैच, 181/5 न्यूज़ीलैंड| NZ vs IND: 1st T20I: WICKET! Tim Seifert c Shreyas Iyer b Jasprit Bumrah 1 (2b, 0x4, 0x6). New Zealand 181/5 (17.5 Ov). CRR: 10.14

17.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया|

17.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, टिम सीफ़र्ट ने उसे कवर्स की ओर पंच करते हुए, 1 रन निकाला|

17.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश किया, 1 रन आया|

17.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में खेलने गए, बल्ले पर नही गेंद कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

टिम सीफ़र्ट बल्लेबाज़ी करने आये...

16.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! खतरनाक केन विलियमसन 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे| भारत को जिस विकेट की सख्त दरकार थी वो मिल गई| सही समय पर चहल ने अपनी टीम को दिलाई एक बड़ी सफलता| खिची हुई लाइन पर डाली हुई लेग स्पिन थी जिसे केन स्लॉग करने गए| गेंद ने बल्ले का उपरी हिस्सा लिया और पॉइंट की ओर हवा में खिल गई| कोहली गेंद के नीचे आये और कैच को पूरा करते हुए अपनी टीम को एक बड़ी राहत दिलाई| भारत यहाँ से रन गति पर रोक लगाते हुए टीम को 200 के अंदर रखना चाहेगी| 178/4 न्यूज़ीलैंड| NZ vs IND: 1st T20I: WICKET! Kane Williamson c Virat Kohli b Yuzvendra Chahal 51 (26b, 4x4, 4x6). New Zealand 178/4 (17.0 Ov). CRR: 10.47

16.5 ओवर (4 रन) चौका !! एक और बाउंड्री इस ओवर से आती हुई| छोटी लेंथ की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल कर दिया| गैप मिला और गेंद सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई|

16.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, केन विलियमसन उसे मिड विकेट की दिशा में स्वीप करने गए बल्ले पर नही ऐया बॉल कीपर राहुल के हाथ में गई, राहुल ने बॉल पकड़कर सीधे स्टंप को लगा दिया, स्टंपिंग की हुई अपील अम्पायर ने थर्ड अम्पायर का सहरा लिया, थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला नॉट आउट रहे बल्लेबाज़|

स्टम्प की अपील राहुल द्वारा| अम्पायर ने लिया थर्ड अमपायर की मदद| काफी नजदीकी मामला...

16.3 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! क्लासिकल क्रिकेटिंग शॉर्ट!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल, दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st T20I: Kane Williamson hits Yuzvendra Chahal for a 4! New Zealand 174/3 (16.3 Ov). CRR: 10.54

16.2 ओवर (4 रन) चौका !!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई, पैड्स लें की गेंद को फाइन लेग की दिशा में स्वीप किया गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st T20I: Kane Williamson hits Yuzvendra Chahal for a 4! New Zealand 170/3 (16.2 Ov). CRR: 10.40

16.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|

युज्वेंद्र चहल गेंदबाज़ी करने आये...

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| काफी महंगा ओवर रहा और 22 रन इस ओवर से आये| शमी पूरी तरह से दबाव में आते हुए|

15.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो, झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए| बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| आगे की गेंदों को नहींबख्श रहे बल्लेबाज़ टेलर| NZ vs IND: 1st T20I: It's a SIX! Ross Taylor hits Mohammed Shami. New Zealand 164/3 (15.5 Ov). CRR: 10.35

15.4 ओवर (6 रन) छक्का!! ओहोहो टेलर यु ब्यूटी| धीमी गति की गेंद को परख लिया और पुल किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ| गेंद और बल्ले के बीच बेहतरीन संपर्क और गेंद जाकर स्टैंड्स में गिरी| NZ vs IND: 1st T20I: It's a SIX! Ross Taylor hits Mohammed Shami. New Zealand 158/3 (15.4 Ov). CRR: 10.08

15.3 ओवर (4 रन) चौका| एक और बाउंड्री टेलर के बल्ले से आती हुई| चहल गेंद को स्क्वायर लेग बाउंड्री पर समझ नहीं पाए और गेंद की लाइन को खो बैठे और चौका दे बैठे| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसका बल्लेबाज़ ने पूरा फायदा उठाया| NZ vs IND: 1st T20I: Ross Taylor hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 152/3 (15.3 Ov). CRR: 9.80

15.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद| फ्लिक करते हुए स्क्वायर लेग से एक रन हासिल किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर शमी को दबाव में डाल दिया| पैरों पर डाली गई थी गेंद जिसे केन ने फाइन लेग की दिशा में फ्लिक करते हुए बाउंड्री हासिल की| NZ vs IND: 1st T20I: Kane Williamson hits Mohammed Shami for a 4! New Zealand 147/3 (15.1 Ov). CRR: 9.69

मैच रिपोर्ट