भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का मुकाबला जहा भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेटों से शिकस्त देते हुए 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बना लिया| आज के लिए महज़ इतना ही, एक बार फिर से आपसे होगी मुलाक़ात भारत और न्यूज़ीलैंड से होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के साथ जो इसी मैदान पर 26 जनवरी को खेला जाएगा| तब तक के लिए रखिये अपना ख्याल, नमस्कार...

मैच जीतने के बाद बात करने आये भारत के कप्तान विराट कोहली| उन्होंने बताया कि है मुझे काफी ख़ुशी हो रही है कि इस तरह से फैन्स के सामने खेला| ज़्यदातर 80प्रतिशत दर्शक यहाँ भारत के समर्थक हैं| जिसे देखते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है| मैच के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमे लग रहा था कि वो 230 तक पहुंचेंगे लेकिन गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोकते हुए अपना काम बाखूबी किया| जाते जाते उन्होंने बताया कि जिस तरह से अय्यर ने अंत में बल्लेबाज़ी की वो काबिले तारीफ़ है|


मुकाबला हारने के बाद केन विलियमसन बात करने आये उन्होंने बताया कि है मुझे लगा था के इस ग्राउंड पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक बड़ा स्कोर लगाना होगा| जीस तरह की भारत की बल्लेबाज़ी है उसे देखते हुए हमे कुछ रन कम बनाया| आगे उन्होंने बताया कि हमारी गेंदबाज़ी में कुछ ज़्यदा धीमी गति की गेंदबाज़ी का उपयोग हुआ और अतरिक्त रन भी ज़्यदा गए|

मैन ऑफ द मैच श्रेयस अय्यर इस दौरान इंटरव्यू के लिए आये| उन्होंने बात करते हुए कहा कि रोहित के विकेट के बाद दबाव हमपर आया लेकिन हमने समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपनी ओर झुकाया| कोहली और राहुल ने एक बेहतरीन साझेदारी करते हुए दबाव हमारे ऊपर से हटाया और हेमिन खुलकर खेलने का मौका दिया|

वहीँ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में न्यूज़ीलैंड की बात करें तो इस टोटल को डिफेंड करने के लिए कप्तान केन विलियमसन ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| इस दौरान उनके सभी गेंदबाजों ने 9 रन प्रति ओवर के ऊपर से ही रन दिए| इश सोढ़ी (4-0-36-2) यहाँ पर काफी सफल रहे लेकिन उनके अलावा कोई भी गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो पाया| मिचेल सांटनर और ब्लेयर टिकनर को 1-1 विकेट ज़रूर मिली लेकिन वो भी भारतीय बल्लेबजोंके हाथों काफी रन खाते दिखे| हालाँकि भारतीय टीम द्वारा एक शानदार रन चेज़ के बाद मेज़बान टीम पूरी तरह से बाउंस बैक करेगी जिसका कप्तान कोहली को अंदाजा होगा|

204 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने मैदान पर आई भारत की शुरुआत ख़राब रही| रोहित शर्मा (7) बनाकर जल्दी पवेलियन लौटे| दूसरी ओर के एल राहुल ने (56) विराट कोहली के साथ मिलकर एक शानदार पारी खेली लेकिन उसे आगे की ओर नही लेजा पाए और सोढ़ी का शिकार हो गए| रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये विराट कोहली (45) ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की लेकिन टीम को जीत की रेखा के पार नहीं ले जा पाए और मार्टिन गप्टिल के एक बेहतरीन कैच का शिकार बन गए| अंत में बल्लेबाज़ी करते हुए श्रेयस अय्यर ( 58) रनों की नाबाद पारी खेलते हुए सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाया| उनका साथ देते हुए मनीष पण्डे (14) रनों की सूझबूझ भरी पारी खेली और टीम को जीत दिलाते हुए 5 मैच की टी20 सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली|

6 गेंद पहले टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को पहले टी20 मुकाबले में मात दे दी| इसी के साथ मेन इन ब्लू ने 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली है| एक बेहतरीन रन चेज़ रहा मेहमान टीम द्वारा| खासकर जिस तरह से श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे ने 62 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत की रेखा के पार ले गए उससे ड्रेसिंग रूमका माहौल आत्मविश्वास से भर गया होगा| दूसरी बार न्यूज़ीलैंड एक टी20 मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाने के बाद मुकाबला हारी है| इस रन चेज़ में कहीं पर लगा ही नहीं कि भारत मुकाबले में पिछढ़ रहा है| हालाँकि रोहित शर्मा के सस्ते में निपटने के बाद राहुल और कोहली ने भी गेंदबाजों को चढ़ने का मौका नहीं दिया और 10 के औसत से स्कोर बनाते चले गए|

18.6 ओवर (6 रन) छक्का !!! इसी के साथ भारत ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी| शानदार बल्लेबाज़ी अय्यर दवारा| पैड्स लाइन पर डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| काफी ऊंची गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पास यहाँ पर| गेंद गई सीधे दर्शको के बीच मिला छह रन| भारत ने मैच को 6 गेंद पहले ही समाप्त कर दिया| टीम इंडिया सीरीज़ में 1-0 से अपनी बढ़त बनाने में कामयाब हुई| NZ vs IND: 1st T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Tim Southee. India 204/4 (19.0 Ov). Target: 204; RRR:

18.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद से चकमा खा अगये अय्यर| सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑफ़ की ओर खेलने गए थे|

18.4 ओवर (1 रन) पुल किया मिड विकेट की दिशा में गेंद को एक रन के लिए|लक्ष्य के काफी नज़दीक टीम इंडिया|

18.3 ओवर (1 रन) फ्लिक करते हुए पैड्स लाइन की गेंद को एक रन पूरा किया|

18.2 ओवर (4 रन) चौका!! एक और बाउंड्री| भारत मुकाबले पर हावी हो चुका है| 10 गेंद 8 रनों की दरकार है अब| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को फ्लिक किया फाइन लेग की ओर| फील्डर से काफी दूर रही गेंद और गैप से चार रन मिल गया|

18.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मुकाबला भारत की ओर झुकता हुआ| दबाव भारत के ऊपर से गेंदबाज़ के ऊपर जाता हुआ| साउदी की पहली गेंद पर छह रन हासिल किया| रूम बनाकर गेंद को मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से उठाकर मार दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधा सीमा रेखा के पार जाकर गिरी| 11 गेंद 12 रनों की दरकार| NZ vs IND: 1st T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Tim Southee. India 192/4 (18.1 Ov). Target: 204; RRR: 6.55

17.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को अय्यर ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करने गए, बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल एक टप्पा खाकर कीपर के हाथ में गई 1 रन तेज़ी से पूरा किया, भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 18 रनों की दरकार|

17.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन आसानी से मिला|

17.4 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन पूरा किया|

17.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अय्यर उसे अपेर कट करने गए, बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

17.2 ओवर (4 रन) बैक टू बैक बाउंड्री !! चौका !!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए, 16 गेंद पर 21 रन चाहिए मुकाबला भारत की ओर झुकता हुआ| NZ vs IND: 1st T20I: Shreyas Iyer hits Hamish Bennett for a 4! India 183/4 (17.2 Ov). Target: 204; RRR: 7.88

17.1 ओवर (4 रन) चौका !!! फुल टॉस बॉल को फाइन लेग की ओर फ्लिक किया, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी फील्डर के पर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 1st T20I: Shreyas Iyer hits Hamish Bennett for a 4! India 179/4 (17.1 Ov). Target: 204; RRR: 8.82

हेमिश बेनेट (3.0-0-25-0)आये हैं गेंदबाज़ी के लिए..

16.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया, मुनरो ने अपने बाई ओर डाईव लगाकर बॉल को फील्ड किया, 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़, भारत को जी के लिए 18 गेंदों पर 29 रनों की दरकार|

16.5 ओवर (1 रन) यॉर्क लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर पंच किया, 1 रन मिला|

16.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, रन लेना चाहते थे अय्यर मनीष ने उन्हें मना किया|

16.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर पंच करते हुए, 1 रन पूरा किया|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का !!! लेग स्टंप पर डाली गई छोटी गेंद, अय्यर ने उसे फाइन लेग की दिशा में पुल किया, फील्डर वहां मौजूद पर गेंद उनके सर के ऊपर से निकाला गई दर्शको क बीच मिला सिक्स| NZ vs IND: 1st T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Tim Southee. India 172/4 (16.2 Ov). Target: 204; RRR: 8.73

16.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मनीष ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पंच करते हुए, 1 रन पूरा किया|

टिम साउदी गेंदबाज़ी करने आये...

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से गेंद को खेला और रन पूरा किया| इस ओवर से आये 14 रन| 165/4 भारत, 24 गेंद पर 39 रनों की दरकार|

15.5 ओवर (6 रन) छक्का!! फ्लैट सिक्स पांडे के बल्ले से आता हुआ| छोटी लेंथ की गेंद को पुल कर दिया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गेंद बल्ले से लगी और गोली की रफ़्तार से स्टैंड्स में जाकर गिरी जहाँ खड़े फैन ने पकड़ा एक आसान सा कैच| NZ vs IND: 1st T20I: It's a SIX! Manish Pandey hits Ish Sodhi. India 164/4 (15.5 Ov). Target: 204; RRR: 9.6

15.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड पर फ्लिक करते हुए गैप से सिंगल हासिल किया|

15.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए| NZ vs IND: 1st T20I: Shreyas Iyer hits Ish Sodhi for a 4! India 157/4 (15.3 Ov). Target: 204; RRR: 10.44

15.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! बाल बाल बचे अय्यर यहाँ पर| पैर सही समय पर क्रीज़ में वापिस ले आये| गुगली डाली गई थी गेंद जिसे हीव करने गए और पूरी तरह से गेंद की लाइन से चूक गए| कीपर ने बेल्स उड़ाई लेकिन काफी लेट कर गए| अपील हुई स्टम्प की लेकिन थर्ड अमपायर से उसे नॉट आउट करार दिया|

स्टंप्स की अपील लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहरा...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (2 रन) लेग स्पिन, अय्यर ने मिड विकेट की दिशा में गेंद को हीव किया| फील्डर तेज़ी से गेंद पर भागे लेकिन दो रनों से नहीं रोक पाए|

मैच रिपोर्ट