भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

19.6 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!!! बेहतरीन कवर ड्राइव, हवा में थी लेकिन गैप में गई| करारा छह कह सकते हैं इसे| शानदार फॉर्म में नज़र आते हुए बल्लेबाज़ अय्यर| किसी भी फील्डर के पास कोई मौका नहीं गेंद को रोकने का| बाउंड्री के ठीक बाहर जाकर गिरी गेंद| 20 ओवर की समाप्ति के बाद 96/4 भारत| NZ vs IND: 2nd ODI: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Colin de Grandhomme. India 96/4 (20.0 Ov). Target: 274; RRR: 5.93

19.5 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|


19.4 ओवर (1 रन) लगातार उसी दिशा में गेंद को खेला और रन हासिल किया|

19.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

19.2 ओवर (1 रन) फ्लिक करते हुए लेग साइड पर गेंद को एक रन हासिल किया|

19.1 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन के लिए और सिंगल पूरा किया|

18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक और सस्ते ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर रखी गेंद को स्क्वायर लेग की तरफ खेला| रन पूरा किया|

18.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ से अंदर की तरफ आई गेंद को मिड ऑन की दिशामें सीधे बल्ले से खेलते हुए रन हासिल किया|

18.4 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| रन का मौका नहीं बन पाया|

18.3 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

18.2 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

18.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को अय्यर ने मिड विकेट की तरफ खेला| सिंगल का मौका बन गया|

टिम साउदी की हुई गेंदबाज़ी आक्रमण पर दूसरे छोर से वापसी...

17.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति| ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा| 83/4 भारत| लक्ष्य से 191 रन दूर|

17.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| खेलने का प्रयास लेकिन स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़| कीपर की तरफ गई गेंद|

17.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

17.3 ओवर (4 रन) चौका!! केदार के बल्ले से अति हुई महत्वपूर्ण बाउंड्री!! मिड ऑन फील्डर ने फेक डाईव भी लगाई लेकिन गेंद उनसे कोसो दूर थी और लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| NZ vs IND: 2nd ODI: Kedar Jadhav hits Colin de Grandhomme for a 4! India 83/4 (17.3 Ov). Target: 274; RRR: 5.88

17.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|

17.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

16.6 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला ज़रूर लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| 17 ओवर की समाप्ति के बाद 78/4 भारत|

16.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ से अंदर के लिए लाइ गई गेंद| जाधव ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए लेग साइड पर मोड़ा| गैप नहीं मिल पाया|

16.4 ओवर (0 रन) केदार ने पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर तैनात, रन नहीं मिल पाया|

16.3 ओवर (1 रन) करारा कट शॉट लेकिन दो टप्पों के बाद डीप पॉइंट फेल्डर की तरफ गई गेंद| एक ही रन मिल पायेगा| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने कट कर दिया था|

16.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी गेंदबाजी|

16.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! कवर्स की दिशा में गेंद को डिफेंड किया| गैप हासिल नहीं कर पाए|

जेम्स नीषम गेंदबाज़ी के लिए आये...

15.6 ओवर (0 रन) ड्राइव लगाया कवर्स की ओर गेंद को लेकिन सीधा फील्डर की दिशा में गई गेंद| रन का मौका नहीं बन पाया| भारत को एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत| 76/4

15.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया| काफी स्विंग देखने को मिल रही है कॉलिन को यहाँ पर|

15.4 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

15.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ ड्राइव किया| गैप नहीं मिल पाया|

15.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाज़ी|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंग!! बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया|

मैच रिपोर्ट