भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 26 से 30 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

भारत बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

29.6 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा लेकिन गैप नहीं मिल पाया| 30 ओवर की समाप्ति के बाद 143/6 भारत|

29.5 ओवर (2 रन) शानदार बैकफुट पंच कवर्स की ओर| डीप में फील्डर तैनात लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|


29.4 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका मिड ऑन पर ग्रैंड होम द्वारा|चूक गए डायरेक्ट हिट नहीं लगा पाए| बाल बाल बचे जडेजा यहाँ पर| मिड ऑन की दिशा में गेंद को पुश किया और रन भाग खड़े हुए|

29.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिल पाया|

29.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

29.1 ओवर (3 रन) बेहतरीन पंच शॉट कवर्स की ओर| फील्डर जेमीसन गेंद के पीछे भागे और सीमा रेखा से पहले रोका| तीन रन पर ही बल्लेबाज़ को सीमित किया|

28.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

28.5 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

28.4 ओवर (4 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! फाइन लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा !!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| NZ vs IND: 2nd ODI: Shardul Thakur hits James Neesham for a 4! India 136/6 (28.4 Ov). Target: 274; RRR: 6.47

28.3 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की तरफ खेला| रंका मौका नहीं बन पाया|

28.2 ओवर (1 रन) अंदरूनी किनारा लेकर फाइन लेग की दिशा में गई गेंद| गैप से सिंगल हासिल किया|

28.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए रन भागना चाहा| लेकिन शार्दुल ने मना कर दिया|

27.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक और सफल ओवर की समाप्ति| छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 131/6 भारत|

27.5 ओवर (2 रन) बेहतरीन कवर ड्राइव| गैप मिला और फील्डर ने गेंद का पीछा करते हुए दो रनों पर रोका|

27.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी के लिए आये...

27.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! अर्धशतक के ठीक बाद अय्यर अपना विकेट फेंक बैठे| भारत की आखिरी उम्मीद भी ख़त्म होती हुई| फुल लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को हटकर ऑफ़ साइड पर मारने गए| किनारा लेकर गेंद कीपर के दस्तानों में गई और एक आसान सा कैच लपक लिया| 129/6 भारत, लक्ष्य से 145 रन दूर| NZ vs IND: 2nd ODI: WICKET! Shreyas Iyer c Tom Latham b Hamish Bennett 52 (57b, 7x4, 1x6). भारत 129/6 (27.3 Ov). Target: 274; RRR: 6.44

27.2 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ अय्यर का अर्धशतक भी पूरा हुआ| एकमात्र उम्मीद भारत की यहाँ पर उनके रूप में जो टीम को जीत की रेखा के पार ले जा सकते हैं| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को गाइड करते हुए गैप से चौका हासिल किया था|

27.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

26.6 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|

26.5 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| गैप में गई गेंद और दो रन भाग लिए|

26.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

26.4 ओवर (0 रन) 5 वाइड!! एक बड़ी बाउंसर थी जिसे बल्लेबाज़ ने छोड़ा और कीपर भी पकड़ नहीं पाए| गेंद थर्ड मैन बाउंड्री पार कर गई|

26.3 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में दो रन पूरे कर लिए| काफ़ी तेज़ी से लेग साइड से पहला रन तेज़ी से हासिल किया उर दूसरे के लिए भाग खड़े हुए|

26.2 ओवर (4 रन) फ्रेंच कट!!! भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़, ओवरपिच गेंद, पड़ने के बाद शरीर की तरफ आई| ड्राइव मारने गए क्रीज़ से ही| बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और कीपर को छोड़ती हुई फाइन लेग बाउंड्री पार कर गई गेंद| NZ vs IND: 2nd ODI: Ravindra Jadeja hits James Neesham for a 4! India 116/5 (26.2 Ov). Target: 274; RRR: 6.68

26.1 ओवर (1 रन) स्क्वायर कट किया किया पॉइंट की दिशा में और गैप से सिंगल हासिल किया|

25.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

25.5 ओवर (1 रन) बल्ले का मुंह खोलते हुए थर्ड मैन की दिशा में अय्यर ने खेला और रन हासिल किया|

25.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

25.3 ओवर (1 रन) मिड ऑफ़ की दिशा में हलके हाथों से गेंद को खेला और एक रन हासिल किया|

25.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

25.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

मैच रिपोर्ट